इसके साथ-साथ ऑनलाइन ख़रीदारी पर कभी कभार शॉपिंग वेब्सायट पर 10% का तुरंत छूट का लाभ मिलता हैं।
इस कार्ड का सबसे बड़ा लाभ कुछ निश्चित जगहों पर ऑनलाइन ख़रीदारी करने पर हमेशा 2.5% कैश बैक मिलता हैं।
कार्ड उपभोक्ता जब अपनी कार्ड की सालाना फ़ीस पे कर देता हैं जो की उसकी पहले बिल स्टेट्मेंट में आती हैं उसके बाद ₹500 क़ीमत का Amazon ई-वाउचर मिलता हैं।
कार्ड होल्डर अगर Amazon/Cleartrip/Apollo 24×7/Bookmyshow/Easydinner/Netmeds/Lenskart जैसी जगहों पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10x रेवॉर्ड पोइंट हर ₹100 खर्च करने पर मिलते हैं।
– सिंपलीक्लिक कार्ड होल्डर जब कार्ड से ऑनलाइन 1 लाख खर्च कर देते हैं तो उन्हें ₹2000 क़ीमत का Cleartrip का ई-वाउचर मिलता हैं।
कार्ड होल्डर पिछले साल में ₹1लाख खर्च कर देते हैं तो उनके कार्ड की अगले साल की फ़ीस बापस कर दी जाती हैं।
– प्रथम वर्ष की फीस ₹499
– नवीकरण शुल्क। ₹499
प्रश्न- एसबीआई सिंपलीक्लिक कार्ड लाइफ़ टाइम फ़्री हैं क्या?उत्तर- नहीं, इसके सालाना ₹499/- फ़ीस हैं जिसके बदले में आपको Amazon का ₹500 ई-वाउचर दे दिया जाता हैं।
सिंप्लिक्लिक एसबीआई कार्ड की अनसुनी बाते विस्तार से जानने के लिए स्वीप अप करे.