जब कभी निवेश करने का मन करता हैं तो सिक्योर निवेश देखते हैं, जिसमे जोखिम भी न हो और अच्छा रिटर्न मिल जाये।
अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इंडसइंड बैंक में अगर 2 साल की एफ़डी करता हैं तो उनको 7.75% सालाना व्याज दर मिलती हैं। जो की एक अच्छी रक़म हैं।
इंडसइंड बैंक की नयी एफ़डी दरे 29 नवंबर 2022 से लागू।
व्यक्ति 2 साल अवधि बाली एफ़डी कराता हैं तो उसे 7.25% सालाना व्याज मिलेगा। जो की एक बेहतरीन निवेश करने का ऑप्शन हैं जिसमे कोई भी जोखिम सामिल नहीं हैं।
और कोई व्यक्ति अपना एफ़डी के माध्यम से टैक्स सेविंग करना चाहता हैं तो उसे 5 साल की इंडसइंड बैंक में टैक्स सेविंग एफ़डी करनी चाहिये
प्रश्न- इंडसइंड बैंक बचत खाता व्याज दर 2022 कितना हैं?
उत्तर- इंडसइंड बैंक का बचत खाता पर व्याज दर सर्वाधिक 6% सालाना ₹10 लाख से ₹100 करोड़ के बीच रखी गई धनराशि पर मिलता हैं
1 वर्ष से कम 1 वर्ष 6 माह 6.75%
1 वर्ष 6 माह से कम 1 वर्ष 7 माह 7.00%
इंडसइंड बैंक नयी एफ़डी दरे 2023 विस्तार से पढ़ने के लिए स्वीप अप करे.