5 पैसा डीमैट अकाउंट के फायदे, फीस, अकाउंट कैसे खोले।
5paisa 2016 से लोगों के डिमैट अकाउंट खुलवा रही है और इससे पहले यह कंपनी आईआईएफएल(IIFL) का हिस्सा थी
यदि हम 5paisa के ब्रोकर टाइप की बात करें तो यह एक डिस्काउंट ब्रोकर है और इसी के साथ यह एक ट्रस्टेबल कंपनी है
हम एक्सचेंज की बात करें तो 5पैसा लगभग सभी सीक्वेंसेस में डील करती है जैसे NSE, BSE, NCDEX, MCX और Mutual Funds.
आपको कभी भी लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो आप इस डिमैट अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं
5 paisa demat account खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए कोई भी चार्जेस नहीं देने पड़ते हैं
इस प्लान के फिक्स चार्जेस की बात करें तो वह जीरो है और इसकी डिलीवरी पर ₹20/आर्डर के चार्जेज लगते हैं
5पैसा में डिमैट अकाउंट खुलवाने पर आपको हर महीने ₹0 से लेकर ₹25 तक अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस(AMC) देने पड़ सकते है.
5 पैसा डीमैट अकाउंट के बारे में विस्तार से जानने के लिए, स्वीप अप करे.
Learn more