LIT Credit Card और Live It Today क्रेडिट कार्ड भारत का पहला अनुकूलन योग्य कार्ड यानि कि Customisable card है जिसे AU Bank ने बनाया है।

इस कार्ड को अपनी जरूरत के हिसाब से Customise कर सकते है।

AU bank LIT credit card एक ऐसा कार्ड है जिसे आप अपनी जरूरतके हिसाब से customize कर सकते है। मतलब की जो features आपकोचाहिए उन्हें आप चालू कर सकते है

Au bank lit credit card se खरीदारी करते समय रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित करें और उन्हें रोमांचक छूटऔर ऑफ़र के लिए रिडीम करें।

• 400 रुपये से 5,000 रुपये के बीच सभी लेनदेन पर 1% ईंधन अधिभारछूट

90 दिनों की अवधि में 3 बार 5% कैशबैक अर्जित करें।

अपने एलआईटी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पूरे भारत में एयरपोर्टलाउंज का आराम से आनंद लें। आप इसके लिए पात्र हैं: • प्रति तिमाही 4 कॉम्प्लिमेंटरी विज़िट।

AU Bank Toll free फोन नंबर: 1800 1200 1500 AU Bank Mail ID: creditcard.support@aubank.in

एयू बैंक लिट् क्रेडिट कार्ड के अनोखे फायदे विस्तार से पढ़ने के लिए स्वीप अप कीजिये।