ESAF ने वर्ष 1992 के दौरान एक NGO के रूप में अपनी यात्रा शुरू की और फिर 10th March 2017 को ये एक Small Finance Bank के रूप में सामने आया।

आज इनके पास 4100 कर्मचारी है और 56 लाख ग्राहक है।

ESAF small finance bank 16 तरह के बचत खाते प्रदान करता है।

1. Eleganza saving account 2. Pradham saving account 3. Royale saving account 4. Esteem saving account 5. Regular saving account

6. Pragati saving account 7. Jandhan saving account 8. Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) 9. Krishak Bandhu saving account 10. Zero Balance saving account

Eleganza saving account उन लोगों के लिए अच्छा है जिनकी आय ज्यादा है, क्योंकि इसमें आपको महीने का 1 लाख रुपए बनाए रखना होता है। लेकिन इसमें आपको बोहोत से फायदे भी मिलते है।

Eleganza saving account features 1. ESAF बैंक के एटीएम पर असीमित मुफ्त लेनदेन 2. अन्य बैंक के एटीएम पर असीमित मुफ्त लेनदेन 3. कहीं भी असीमित गैर नकद लेनदेन

Pradham saving account में आपको महीने के 25000 रुपए बनाये रखने होते है और इसके साथ आप Rupay Platinum/Classic debit card ले सकते है। इन दोनों cards के ही अलग अलग फायदे है।

ESAF बैंक सेविंग अकाउंट के अनोखी बाते विस्तार से पढ़ने के लिए स्वीप अप करे.