Idfc First Millennia credit card आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा दिया जाने बाला एक basic लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं
अगर आप क्रेडिट कार्ड मिलने के 90 दिन के अंदर 15000 खर्च करते हैं। तो आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिल जाता
आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की कोई जॉइनिंग फीस और सालाना फीस नहीं है यह बिल्कुल मुफ्त है बिना की टर्म एंड कंडीशन के, इससे आप कम से कम साल के ₹2000 रूपये की बचत करते हैं।
अगर आप फर्स्ट मिलेंनिया क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खर्च करते हैं तो आपको 6x रेवॉर्ड point मिलते हैं।
अपने बर्थडे के दिन आई.डी.एफ.सी. फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से कोई भी लेनदेन करते हैं तो आपको 10X रीवार्ड प्वाइंट्स दिए जाते हैं।
रेलवे लाउंज में आपको कुछ निनलिखित सेवाएं प्रदान की जाती है
– 2 घंटे का प्रवेश और प्रवास।
– एयर कंडीशनर के साथ बैठने की आरामदायक व्यवस्था।
– मुफ्त चाय और कॉफी।
– नि: शुल्क वाईफ़ाई।
कार्ड अगर गुम हो जाता हैं और उस पर fraud हो जाता हैं तो ₹25,000 का कवर हैं।