देश का जाना माना बैंक इंडसइंड बैंक की स्थापना भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई शहर में अप्रैल 1994 में एस.पी.हिंदुजा द्वारा हुई थी।

इंडसइंड बैंक की नयी एफ़डी दरे 29 नवंबर 2022 से लागू।

2 साल से 2 साल 1 महीने के बीच परिपक्व होने वाली एफ़डी दर सामान्य व्यक्ति के लिये 7.25% सालाना और वही वरिष्ठ नागरिकों के लिये 7.75% सालाना की दर से मिलता हैं।

1 साल से 1 साल 6 माह से कम अवधि बाली एफ़डी पर सामान्य व्यक्ति के लिये 6.75% सालाना व्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिये 7.25% सालाना की व्याज दर हैं।

बैंक के बाहर लोगो की बहुत बड़ी लाइन नजर आयी.

इंडसइंड बैंक के रूप में सुरक्षित निवेश करने का एक अच्छा मौका हैं.

इंडसइंड बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिये सर्वाधिक 7.75% सालाना 2 साल से 2 साल 1 महीने के बीच परिपक्व होने बलि एफ़डी दर हैं।

अगर कोई व्यक्ति एफ़डी बनाना चाहता हैं तो वह किसी भी बैंक से बना सकता हैं क्यों की एफ़डी की अवधि सभी बैंको में समान 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच होती हैं।

इंडसइंड बैंक की एफडी दर को विस्तार से देखने के  लिए स्वीप अप करे.