Jana small finance bank की सेविंग अकाउंट की व्याज दर 7% सालाना तक दे रहे हैं।
अगर आप FD करवाते हैं तो सामान्य व्यक्ति को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% सालाना व्याज मिलता हैं।
jana बैंक की शुरुआत 24 जुलाई 2006 को भारत की सबसे बड़ी microfinance institution (सूक्ष्म वित्त संस्थान) जनलक्ष्मी financial services थी।यह कम्पनी अपने फ़ाइनैन्स व्यापार में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी।
फिर RBI ने अपने एक official व्यान में स्मॉल फ़ाइनैन्स बैंक का लाइसेन्स issue करने का नोटिफ़िकेशन निकाला जिसमें तक़रीवन 72 ऐप्लिकेशन भरे गए।जिसमें एक AU financier भी थी,
Jana Bank ने अपने बैंकिंग ऑपरेशन 28 March 2018 से शुरू किए। इसका मुख्य कार्यालय बंगलोर, इण्डिया में हैं।
Jana बैंक द्वारा लॉंच किया गया premium Saving Account उन ग्राहकों के लिए हैं जो अपने बचत खाते में 2 lakh से ज़्यादा रक़म रखते हैं।
सिल्वर प्रीमीयम अकाउंट दूसरे नम्बर का प्रीमीयम खाता हैं जिसमें किसी ग्राहक को औसत मासिक राशि ₹1,50,000 मेट्रो शहर में और ₹75,000 बिना मेट्रो शहर में रखना होता हैं।
जना बैंक सेविंग अकाउंट के अनोखे फायदे विस्तार से जानने के लिए स्वीप अप करे.