हर किसी को किसी चीज की जरूरत होती है जैसे कोई आपातकालीन स्थिति होती है तब उसे पैसों की जरूरत पड़ती है
Money View App एक तरह की Money Management App है। इसका उद्देश्य लोन की सहायता से लोगों को आर्थिक मदद मुहैया करवाना है।
भारत के किसी भी शहर में ही क्यों ना हो आप इस ऐप की सहायता से Online Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
– ब्याज दर – 1.33% प्रति माह से शुरू।
– लोन प्रोसेसिंग फीस – 2% से शुरू।
Money View से लोन लेने की बात आए तो आप Money View के द्वारा 10,000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है
मनी व्यू कंपनी यह दावा करती है कि उसका सारा डाटा एप्लीकेशन में सुरक्षित है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में 256-bit डाटा इंक्रिप्शन का उपयोग डाटा मैनेजमेंट को सिक्योर रखने के लिए किया जाता है
– Money View Customer care Number 080 4569 2002
– लोन भुगतान संबंधी प्रश्न के लिए payment@moneyview.in
मनी व्यू एप पर जब आप लोन लेते हैं तो आपको 2% से लेकर 8% तक वार्षिक फीस प्लस जीएसटी के साथ देनी होती है।
मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप के बारे में अनसुनी बाते विस्तार से जानने के लिए स्वीप अप करे.