दोस्तो मैंने नावी पर्सनल लोन 17 अक्टूबर 2021 में 19% पर लिया था। जिसकी ईएमआई 3160 थी क्यों की मैने इसे 30 महीने के लिए लिया था।
नावी की व्याज दर 16% से 30% तक हैं । यह पूर्णता व्यक्ति के प्रोफाइल और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता हैं। जो मुझे मिला था वो 19% पर था अभी जो ऑफर आ रहा हैं वो 17% पर आ रहा हैं।
Navi पर्सनल लोन एप्लीकेशन से आप 5लाख तक का तुरंत लोन ले सकते हैं।
इस एप्लीकेशन से अगर आपका लोन अप्रूव्ड होता हैं तो उसी दिन पैसे आपके खाता में आ जाते हैं।
इस एप्लीकेशन की एक अच्छी बात जो मुझे पसंद आई वह ये की Foreclose कभी भी करा सकते हैं। बिना किसी अतिरिक्त फीस के।
यह एप्स दूसरे एप्लीकेशन की तुलना में कम ब्याज लेता हैं।
बैंकिंग से सम्बंधित सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप फ्री में ज्वाइन करे.