हाल ही में एसबीआई बैंक ने PAYTM के साथ साझेदारी करले दो co-brand क्रेडिट कार्ड लॉंच किए हैं।
Paytm Sbi Credit Card एक Co-brand क्रेडिट कार्ड हैं जिसका लाभ Paytm ऐप्स के द्वारा ख़रीददारी करने पर मिलता हैं।
Paytm दावा करता हैं की इस membership से Paytm उपभोक्ता को 75000 तक का लाभ मिलता हैं।
– Paytm Sbi क्रेडिट कार्ड से पेटीएम मॉल, मूवी और यात्रा पर खरीदारी होती हैं। तो पेटीएम एसबीआई कार्डधारक को 3% कैशबैक का लाभ मिलता हैं।
पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ₹1 लाख तक का उपभोक्ता धोखाधड़ी या किसी प्रकार की अनधिकृत लेनदेन पर बीना का लाभ मिलता हैं।
– ज्वाइनिंग फीस 499 रुपये
– रिन्यूअल शुल्क 499 रुपये
– ऐड-ऑन शुल्क शून्य
और तो और बहुत प्रकार के Co-Brand कार्ड भी लॉंच किए हैं, जिसमें से एक Paytm Sbi Credit Card भी हैं। मैंने इस कार्ड के बारे में सबसे पहले Paytm ऐप पर ही देखा था।
प्रश्न- क्या पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड लाइफ़ टाइम फ़्री हैं?उत्तर- नहीं, पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ₹499 जोईंनिंग शुल्क हैं और ₹499 सालाना शुल्क भी।
पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अनोखे फ़ायदे विस्तार से देखने के लिए नीचे क्लिक करे.