Shivalik Small Finance bank पिछले 23 सालों से बैंकिंगसुविधा प्रदान कर रहा है।
आज यह उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में 46 शाखाओं, 250 बैंकिंग एजेंटोंऔर 15,000 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपने 4.5 लाखअद्वितीय ग्राहकों की सेवा कर रहा है।
Shivalik Small Finance bank तीन प्रकार के बचत खातेप्रदान करता है।
1. Savings Silver Account
2. Savings Gold Account
3. Savings Diamond Account
Shivalik Small Finance bank का Savings Silver Account एक दम basic सा savings अकाउंट है जिसमे आपकोमहीने के सिर्फ 1000 रुपए बनाए रखने होते है।
Savings Silver Account benefits
– Mobile और Internet Banking
– फ्री एटीएम/डेबिट कार्ड
– मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नि:शुल्क 24*7 NEFT और RTGS लेनदेन।
Shivalik Rupay debit card Limits:
– एक दिन में आप ATM से 20,000 रुपए निकाल सकते है।
Shivalik Small Finance bank का Savings Gold Account में आपको महीने के 10,000 रुपए बनाए रखने होते है और अगरआप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको 500 रुपए भरने पड़ सकतेहै।
Shivalik Small Finance bank का Savings Diamond Account में आपको महीने के 25,000 रुपए बनाए रखने होते है
शिवालिक बैंक सेविंग अकाउंट के अनोखे फायदे विस्तार से पढ़ने के लिए स्वीप अप करे.