Top 10 small finance bank zero balance saving account.

एयू बैंक का डिजिटल सेविंग अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट हैं इसमें आपको कोई भी महीने का बैलेंस मैंटेन करना नहीं होता हैं।

इक्विटास बैंक का सेल्फ़े सेविंग अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस बचत खाता हैं जो आपका तुरंत ऑनलाइन घर वैठे विडियो केवाईसी के ज़रिये 5मिनिट में खुल जाता हैं।

उत्कर्ष बैंक का बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस खाता हैं जो ग्राहकों के लिये ऑनलाइन घर वैठे अकाउंट खोलने की इजाज़त देता हैं।

फ़िनकेयर बैंक का 101 फ़र्स्ट सेविंग अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस खाता हैं जिस पर सालाना 7% व्याज दर लागू हैं।

उज्जीवन बैंक का डिजिटल सेविंग अकाउंट एक बेहतरीन सेविंग अकाउंट हैं जिस पर आपको धन 25 करोड़ तक रखने पर 7% सालाना व्याज मिलता हैं ।

कैपिटल स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ने अपना बैंकिंग ऑपरेशन की शुरुआत 24 अप्रैल 2016 को करदी थी। जिससे यह भारत का #1 स्मॉल फ़ायनेंस बैंक हैं।

जना बैंक का DIGIGEN खाता आपका एक ज़ीरो बैलेंस खाता हैं लेकिन आपको शुरुआत में ₹1000 का डिपोजिट करना होता हैं।

स्माल फाइनेंस बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के बारे में विस्तार से जानने के लिए स्वीप अप करे.