गोल्ड लोन एक तरह का Secured Loan होता है, जिसमें एक Landing bank या NBFC gold की वस्तुएं Collateral के तौर पर अपने पास रखते हैं।
Gold Loan एजुकेशन, शादी ब्याह, घर की मरम्मत, मेडिकल इमरजेंसी, ट्रेवल, डाउन पेमेंट, इत्यादि जैसे कामो के लिए लेने की जरूरत पड़ती है।
गोल्ड लोन कैलकुलेटर एक परिशोधन कार्यक्रम के माध्यम से किसी भी special loan के लिए बेहतर insight प्रदान करता है,
गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट की बात की जाए, तो हर बैंक अपने-अपने तय किए गए इंटरेस्ट पर गोल्ड लोन देता है।
मान लीजिए, आपका बैंक साल में आप से 8% interest rate ले रहा है। आप ₹100 पर 8% interest देते हैं, तो आपको प्रतिवर्ष उस ₹100 पर ₹8 देने पड़ते हैं।
– Gold peority – 18 carat से 22 carat तक
– Type of gold – गोल्ड ज्वेलरी एंड गोल्ड कोइंस 18 से 24 carat
– Loan value ratio – गोल्ड की बाजार मार्केट का 25%
गोल्ड लोन आपको एक दिन के अंदर मिल जाता हैं, अगर आपको अचानक आपको पैसे की ज़रूरत हैं तो आप अपना गोल्ड बैंक के पास गिरवी रख कर पैसे ऋण पर ले सकते हैं।
केनरा बैंक में गोल्ड लोन इस समय 7.35% की interest rate पर उपलब्ध है, और 500 से लेकर ₹5000 तक की processing fees का भुगतान किया जा रहा है।
गोल्ड लोन के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप स्वीप अप करे.