दोस्त, इस वेब स्टोरी में आप जानेंगे पतंजलि पीएनबी रुपए क्रेडिट कार्ड क्या हैं।
पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड 31 जनवरी 2022 को लॉन्च हुआ था।
पंजाब नेशनल बैंक और पतंजलि आयुर्वेद लि. ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिड कार्ड लॉन्च किया हैं।
Patanjali पीएनबी रुपए क्रेडिट कार्ड दो तरह के लॉन्च किए गए हैं।
1- Rupay Platinum Credit Card
2- Rupay Select Credit Card
इस कार्ड से पतंजलि स्टोर पर ₹2500 के ऊपर की शोपिंग करने पर 2% कैशबैक मिलेगा।
PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select कार्डहोल्डर्स को कार्ड के एक्टीवेशन पर 300 रिवार्ड प्वाइंट्स का वेलकम बोनस मिलेगा।
LABEL
इस प्लेटिनम और सलेक्ट कार्ड में एक्सीडेंट डेथ और पूर्ण डिसएबिलिटी पर क्रमशः 2 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देते हैं।
Patanjali Pnb प्लेटिनम कार्ड पर 500 रुपए का एनुअल चार्ज है, जबकि सलेक्ट कार्ड पर यह चार्ज 750 रुपए है।
इस कार्ड का आवेदन कैसे करना हैं। संपूर्ण जानकारी के लिए विजिट करे।