Patanjali Pnb Credit card, features, benefits, fees & charges in hindi 2023-

Share

Patanjali Pnb Credit card, features, benefits, fees & charges in hindi: Patanjali Credit Cards एक PNB बैंक का co-brand क्रेडिट कार्ड हैं जिसे पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक ने भागेदारी करके बनाया हैं, इस क्रेडिट कार्ड के दौरान अगर कोई व्यक्ति पतंजलि स्टोर से ₹2500 रूपये के ऊपर खरीददारी करता हैं तो उसे 2% कैशबैक लेकिन 50रूपये प्रति लेनदेन ही मिल पाएंगे।

Types of Patanjali PNB Credit card in hindi

Pnb बैंक और रुपए ने मिल कर अभी दो प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं।

  • Pnb Rupay Platinum
  • Pnb Rupay Select

 

Patanjali Pnb Credit card Apply online in hindi

Patanjali pnb credit Card benefits in hindi(पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे)

पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे लाभ हैं जिसके लिए उपभोक्ता को कार्ड उपयोग करने पर अफसोस नहीं होगा, तो आइए पढ़ते हैं एक एक करके इसके लाभ।

Welcome Gift

कोई भी बैंक जब क्रेडिट कार्ड लांच करती हैं तो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्हें वेलकम गिफ्ट देती हैं उसी प्रकार पतंजलि pnb rupay credit card में आपको 300 रीवार्ड पॉइंट कार्ड एक्टिवेशन पर मिलते हैं।

Insurance Coverage

Patanjali pnb Rupay credit card के साथ व्यक्ति को उनकी परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए दुर्घटना बीमा दिया गया हैं को कुछ निम्नलिखित प्रकार से हैं।

See also  AU bank LIT Credit card features, benefits, Apply online in hindi.

1-Patanjali Pnb Rupay Platinum Credit Card

अगर कोई व्यक्ति इस कार्ड को बनवा लेता हैं और उसे उपयोग करता हैं तो इस कार्ड के साथ उस व्यक्ति को 2 लाख का पर्सनल एक्सीडेंटल कवर मिलता हैं, परमानेंट डिसेबिलिटी या मृत्यु पर। 

2-Patanjali pnb Rupay Select Credit card

यदि किसी व्यक्ति को सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड मिलता हैं और वह उस कार्ड का खरीददारी में उपयोग करता हैं तो उसके साथ साथ उसे ₹10 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा परमानेंट डिसेबिलिटी या मृत्यु मिलता हैं।

ये भी पढ़े :

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस 

पतंजलि पीएनबी रुपए क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को मुफ्त डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधा मुहैया कराई गई हैं।

पीएनबी बैंक पतंजलि के साथ साझेदारी करने के बाद किसी भी तरह दूसरे बैंको के क्रेडिट कार्ड से पीछे नहीं रहना चाहती हैं। इसीलिए वह अपने ग्राहकों को इस कार्ड के माध्यम से सुविधा पर सुविधा दिए जा रही हैं।

पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड Credit limit 

यह एक ऐसा शब्द हैं जिस पर सभी की नजरे टिकी होती हैं। क्यों की हर कोई व्यक्ति अगर क्रेडिट कार्ड लेता हैं तो उसके जहन में एक ही सवाल होता हैं। इस कार्ड की क्रेडिट लिमिट कितनी होगी।

क्यों की क्रेडिट लिमिट अहम भूमिका निभाती हैं, किसी भी व्यक्ति के मकसद को पूरा करने के लिए।

1- Patanjali Pnb Rupay Platinum Credit Card

 Platinum credit card के अंतर्गत जो भी व्यक्ति इस कार्ड का आवेदन करेगा तो उसे ₹25000 से ₹5 लाख तक के बीच में क्रेडिट लिमिट मुहैया कराई गई हैं। जो की किसी भी व्यक्ति के मकसद को पूर्ण करने के लिए पर्याप्त हैं।

See also  SBI credit card features, benefits, fees and review in hindi.

2-Patanjali Pnb Rupay Select Credit Card

Select Credit card के अंतर्गत जो भी व्यक्ति सेलेक्ट कार्ड का आवेदन करेगा तो उस व्यक्ति को ₹50,000 से ₹10लाख के बीच कोई भी लिमिट मिल सकती हैं। जो की एक अच्छी राशि मानी गई हैं।

Patanjali pnb credit card Fees and Charges(पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड फ़ीस और शुल्क)

कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में आपसे बोले की फ्री हैं बो सिर्फ सालाना फीस के बारे में बताते हैं, लेकिन उसके अलावा भी बहुत से शुल्क होते हैं। को सभी व्यक्ति को मालूम नही होते हैं 

1-Patanjali pnb Platinum credit card

यदि कोई व्यक्ति इस कार्ड का आवेदन करता हैं तो  इस कार्ड में जीरो ज्वाइनिंग शुल्क होती हैं। और ₹500 सालाना शुल्क होता हैं। और सालाना शुल्क वापस हो सकता हैं अगर हर तिमाही में कार्ड पर लेनदेन किया जाए।

2-Patanjali Pnb Select Credit card 

अगर कोई व्यक्ति सेलेक्ट कार्ड का आवदेन करता हैं तो इस कार्ड पर ₹500 रूपये ज्वाइनिंग शुल्क और ₹750 रूपये सालाना शुल्क देना होता हैं।

यदि सालाना शुल्क को वापस चाहिए तो कम से कम हर तिमाही में कार्ड पर लेनदेन होना चाहिए।

कॉन्टेक्टलेस क्रेडिट कार्ड

यह कार्ड एक कॉन्टेक्टलेस क्रेडिट कार्ड हैं, इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹5000 रूपये तक खरीददारी बिना पिन डालें ही की जा सकती हैं।

Free Interest Period

इस क्रेडिट कार्ड से जब कोई व्यक्ति खरीददारी करता हैं तो उसे 20-50 दिन का समय मिलता हैं बिल का भुगतान करने के लिए अगर वह व्यक्ति इस समय अंतराल के अंदर भुगतान कर देता हैं तो उसे कोई भी अतिरिक्त ब्याज का भुगतान नहीं करना होता हैं।

Apply Patanjali pnb credit Card Online(पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड आवेदन)

अगर आपने ये आर्टिकल संपूर्ण पढ़ लिया हैं, और आपने निश्चय कर लिया है कि आपको पतंजलि पीएनबी रुपए क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना है तो इसके लिए कोई भी ऑनलाइन प्रोसीजर नहीं है इसके लिए आपको अपने नजदीकी पीएनबी बैंक की शाखा में जाना होगा।

  • शाखा में पहुंचने पर आपको बैंक अधिकारी से बात करनी होगी कि आपको पतंजलि क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना है।
  • उनको यह भी बताना कि आपको प्लेटिनम या सिलेक्ट जो भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना है।
  • याद रहे क्रेडिट कार्ड आप तभी अप्लाई कर सकते जब आप कोई व्यापार या जॉब करते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज बहुत जरूरी है तो आप अगर जॉब करते हैं तो बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप ले जाना ना भूलें।
  • अगर आप व्यापार करते हैं तो बैंक स्टेटमेंट और आईटीआर ले जाना ना भूलें।
  • बैंक अधिकारी आपको फॉर्म देंगे आपको फॉर्म को फिल करना है और दस्तावेज अटैच करके उनको वापस कर देना है।
  • अब उनसे उनका मोबाइल नंबर मांग सकते हैं कुछ दिनों बाद आपके पास मैसेज से नोटिफिकेशन आ जाएगा कि आपको क्रेडिट कार्ड अप्रूव हुआ है या रिजेक्ट हुआ है।
See also  6 Best credit card review in hindi (6 सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड)

 

निष्कर्ष 

 दोस्तों इस लेख में मैंने आपको बताया की PNB Patanjali Credit card features, benefits, Fees & Charges in hindi. इसके अलाबा मैंने आपको पतंजलि पीएनबी कार्ड के प्रकार के बारे में बताया और इसके साथ साथ पीएनबी क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई करे।

तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए आप मुझे टेलीग्राम ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज पर ज्वाइन और फॉलो कर सकते हैं क्योंकि मैं वहां महत्यपूर्ण चीजें शेयर करता रहता हूं, और आप नीचे इस लेख को 5 रेटिंग दीजिये धन्यवाद।   

अक्सर पूछे जाने बाले सवाल 

प्रश्न- पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा क्या हैं?

उत्तर- पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम क्रेडिट सीमा 25000 और अधिकतम क्रेडिट सीमा 10लाख हैं।

प्रश्न-पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड की एन्युअल(सालाना) फ़ीस क्या हैं?

उत्तर- पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड के सालाना ₹500 रूपये फीस हैं। अगर फीस वापस चाहिए तो हर तिमाही ने कार्ड से खरीददारी करनी होगी।

प्रश्न- क्या में पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?

उत्तर- नही, अभी कोई ऑनलाइन प्रोसीजर नहीं हैं। आवेदन करने के लिए आपको पीएनबी की नजदीकी शाखा में जाना होगा।

 

बैंकिंग से संबंधित जानकारी पाने के लिये आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉईन कीजिए।

Join our telegram Group Click here
Follow On Instagram page Click here
5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment