PPF account full form Public Provident Fund यानी हिंदी में बताया जाए तो सामान्य भविष्य निधि।

एक भारत सरकार द्वारा चलाई जाने बाली योजना हैं।कोई भी भारत का निवासी इस योजना के तहत निवेश करके अपने बच्चो के भविष्य के लिए या अपने रिटायरमेंट के लिए धन जोड़ सकता हैं।

PPF account खोलने के लिए आपको डाक घर में जाना पड़ेगा या फिर आप SbI बैंक में भी जाकर ppf account खोल सकते हैं

इस योजना में ₹500 से ₹1.50लाख तक सालाना 15 साल के लिए निवेश किया जाता हैं जिस पर 7.1% का आकर्षक व्याज मिलता हैं।

आपको पीपीएफ योजना के तहत 15 साल तक निवेश करना होगा तब आपको परिपक्वता मिलेगी।

निवेश करने का कोई मुहूर्त नही आता, जब आप शुरू कर देते हैं तभी से  शुभ दिन शुरू हो जाते हैं। इसलिए आज से ही शुरू कर दो।

- कोई भी भारत का निवासी व्यक्ति खुलवा सकता हैं। इसमें नाबालिक के नाम पर भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं।

आज के समय में पीपीएफ अकाउंट पर 7.1% व्याज मिलता हैं।

ppf अकाउंट के अनसुने फायदे विस्तार से पढ़ने के लिए स्वीप अप  करे.