स्मॉल फाइनेंस बैंक है जो बचत खाते पर 7% तक का ब्याज दे रहे हैं।
भारत में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े बैंक है। लेकिन आज हम उन बैंकों की बात करेंगे जिन्हें स्मॉल फाइनेंस बैंक कहा जाता है।
Small Finance Bank और बैंकों की तरह ही होता है। यह भी अपने बैंकों द्वारा Saving Account Current Account Debit Card एंड Loan जैसी सर्विस प्रदान करता है।
Small Finance Bank सामान्य बैंकों जैसे बड़े-बड़े Loan नहीं देते लेकिन यह Saving Account ओपन करने के साथ-साथ 25 लाख रुपए तक का Loan भी बांट सकते हैं।
वैसे तो कुल 12 स्मॉल फाइनेंस बैंक है। लेकिन शेयर मार्केट में अब तक चार स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ (IPO) लॉन्च हुए हैं
Suryoday Small Finance Bank इसका मार्केट कैप लगभग 1118 करोड रुपए के आसपास है। उसका शेयर प्राइस लगभग आज के समय में ₹105 के आसपास है।
Equitas Small Fin इसका मार्केट कैप लगभग 6745 रोड के आस पास है और आज के समय में इसकी शेयर का प्राइस लगभग ₹53 के आसपास है।
AU Small Finance Bank इसका मार्केट कैप लगभग 41063 करोड रुपए के आसपास है
स्माल फाइनेंस बैंक के बारे में अजीबो गरीब बाते विस्तार से जानने के लिए स्वीप अप करे.