स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या हैं? List of Small Finance Banks in India.

Share

स्मॉल फाइनेंस बैंक(Small Finance Banks) in India: आजकल के समय में चाहे वह सरकारी बैंकों या फिर प्राइवेट सेक्टर के बैंक जो भी लोग उसमें धनराशि अपनी जमा करते हैं। वह सारे बैंक बहुत कम ब्याज दे रहे हैं और यहां तक कि Saving Account बैंक खाते के अलावा फिक्स डिपॉजिट (FD) रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में भी पहले के मुताबिक अब कम ब्याज मिलने लगा है।

इसी के मद्देनजर रखते हुए कुछस्मॉल फाइनेंस बैंक है जो बचत खाते पर 7% तक का ब्याज दे रहे हैं। ऐसे तो भारत में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े बैंक है। लेकिन आज हम उन बैंकों की बात करेंगे जिन्हें स्मॉल फाइनेंस बैंक कहा जाता है। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या हैं । AU Small Finance Bank Kya Hai और List of Small Finance Bank in India कौन सी है।

small finance bank kya hain in hindi

 स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है? (What is Small Finance Bank in Hindi)

Small Finance Bank और बैंकों की तरह ही होता है। यह भी अपने बैंकों द्वारा Saving Account Current Account Debit Card एंड Loan जैसी सर्विस प्रदान करता है। Small Finance Bank एक मिनी बैंक होता है। मतलब की यह और बैंकों के जैसे ही Credit and remittance service प्रदान करता है।

लेकिन आरबीआई (RBI) के द्वारा इनका एक कार्य क्षेत्र निश्चित है यह इसी क्षेत्र में ही कार्य कर सकते हैं। Small Finance Bank सामान्य बैंकों जैसे बड़े-बड़े काम नहीं करते बड़े-बड़े Loan नहीं देते लेकिन यह Saving Account ओपन करने के साथ-साथ 25 लाख रुपए तक का Loan भी बांट सकते हैं। इनकी कागजी कार्रवाई भी कम होती है और यह Loan देने में सामान्य बैंकों की तुलना में कम समय लेते हैं।

See also  What is E-RUPI In Hindi? How it is work (2022).

स्माल फाइनेंस बैंक हिस्ट्री (Small Finance Bnak History)

 

बैंक का नाम मुख्य कार्यालय लांच तारीख
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड जयपुर, राजस्थान 19 April 2017
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड जालंधर, पंजाब 24 April 2016
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड बेंगलुरु, कर्नाटक 21 July 2017
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड चेन्नई, तमिलनाडु 5 September 2016
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड थ्रिसूर,केरला 17 March 2017
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड नवी,मुंबई 23 January 2017
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड बेंगलुरु, कर्नाटक 1 February 2017
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड वाराणसी, यूपी 23 January 2017
नार्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड गुवाहाटी, असम 17 October 2017
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड बेंगलुरु, कर्नाटक 29 March 2018
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड जसोला, दिल्ली 26 April 2021

 

स्माल फाइनेंस बैंक शेयर प्राइस (Small Finance ka Share Price)

 

वैसे तो कुल 12 स्मॉल फाइनेंस बैंक है। लेकिन शेयर मार्केट में अब तक चार स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ (IPO) लॉन्च हुए हैं और चार Small Finance Bank के नाम हम आपको नीचे बता देते हैं।

Suryoday Small Finance Bank इसका मार्केट कैप लगभग 1118 करोड रुपए के आसपास है। उसका शेयर प्राइस लगभग आज के समय में ₹105 के आसपास है।

Ujjivan SFB इसका मार्केट कैप लगभग 3110 करोड रुपए के आसपास है और इसकी शेयर वैल्यू आज के समय में लगभग ₹18 के आसपास है।

Equitas Small Fin इसका मार्केट कैप लगभग 6745 रोड के आस पास है और आज के समय में इसकी शेयर का प्राइस लगभग ₹53 के आसपास है।

See also  (2022) RBI Introduce about Central Bank Digital currency in hindi

AU Small Finance Bank इसका मार्केट कैप लगभग 41063 करोड रुपए के आसपास है और उसका शेयर का प्राइस आज के समय में लगभग 1308 रुपए के आसपास है।

 

AU Small Finance Bank (एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक)

 

AU Small Finance Bank जिसका नाम  Aurum गोल्ड के केमिकल नाम से लिया गया  है। इस बैंक की शुरुआत श्री संजय अग्रवाल ने की थी जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। यह Small Finance Bank AU से पहले नॉनफाइनेंशियल बैंकिंग कंपनी के तौर पर 1996 में काम कर रहा था और यह जयपुर में स्थित था।

साल 2017 में इस फाइनेंसियल कंपनी को आरबीआई (RBI) द्वारा Small Finance Bank लाइसेंस दिया गया। इस बैंक का मुख्य तौर पर छोटे Loan जैसे Two Wheeler Loan, Housing Loan, Small Finance के तौर पर जाना जाता था। अब इस बैंक को आरबीआई (RBI) के द्वारा रजिस्टर किया गया है और इसे बैंकिंग सेक्टर का लाइसेंस भी मिल गया है।

 

AU Small Finance Bank FD Interest Rate

 

अगर AU Small Finance Bank FD Interest Rate की बात की जाए तो यह पर एनुअल 3.75 से लेकर 8.24% तक का एफडी इंटरेस्ट रेट देता है। हम इसकी कुछ हाइलाइट्स आपको दिखा देते हैं कि कितने ईयर में कितना पर्सेंट का इंटरेस्ट देता है।

For Domestic & NRE**/NRO Retail Fixed Deposits (for amounts less than INR 2 Crore)

कार्यकाल ब्याज दर ब्याज दरें (वार्षिक)
7 दिन से 1 महीना 15 दिन 3.75%
1 महीना 16 दिन से 3 महीने तक 4.25%
3 महीने 1 दिन से 6 महीने तक 4.75% 4.84%
6 महीने 1 दिन से 12 महीने तक 5.35% 5.45%
12 महीने 1 दिन से 15 महीने तक 6.60% 6.77%
15 महीने 1 दिन से 18 महीने तक 6.45% 6.61%
18 महीने 1 दिन से 24 महीने तक 6.45% 6.61%
24 महीने 1 दिन से 36 महीने तक 7.50% 7.71%
36 महीने 1 दिन से 45 महीने तक 7.50% 7.71%
45 महीने 1 दिन से 60 महीने तक 6.45% 6.61%
60 महीने 1 दिन से 120 महीने तक 6.90% 7.08%

 

See also  uni nx wave credit card review in hindi. | यूनी एनएक्स वेव क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे।

क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक सुरक्षित है?

 

Small Finance Bank (in hindi)में 5 लाख रुपए तक की रकम उतनी ही सेफ रहती है। जितनी कि किसी एसबीआई (SBI) और दूसरे सरकारी या फिर प्राइवेट बैंक में रहती है। क्योंकि यह सीधे आरबीआई (RBI) की निगरानी में होता है।स्मॉल फाइनेंस बैंक पीएसयू और अन्य प्राइवेट बैंकों की तरह ही केंद्रीय बैंक द्वारा अनुसूचित बैंकों के तौर पर क्वालिफाइड किए होते हैं।

इसलिए Small Finance Bank में 5 लाख रुपए तक के अमाउंट डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन डीआईसीजीसी (DICGC) के डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम के तहत बीमित रहते हैं।

 

अक्सर पूछे जाने बाले सवाल 

प्रश्न- स्माल फाइनेंस बैंक की निगरानी कौन करता है?

उत्तर- स्माल फाइनेंस बैंक की की निगरानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई (RBI) द्वारा की जाती है। केंद्रीय बैंकों की ओर से इन बैंकों के लिए दिशानिर्देश तय किए गए हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत Small Finance Bank में बचत खाता खुलवाना या फिर निवेश करना बहुत सुरक्षित माना जाता है। काफी हद तक सुरक्षित माना जा सकता है।

 

प्रश्न-Small Finance Bank के क्या कार्य हैं?

उत्तर- अब हम आपको Small Finance Bank के कार्य बताएंगे जो बड़े बैंकों के मुकाबले वह करते हैं। जैसे कि

  • Small Finance Bank छोटे बिजनेस में Loan प्रोवाइड करवाता है।
  • छोटे और सीमित किसानों को बैंक की सुविधा प्रदान करता है।
  • माइक्रो और स्माल बिजनेस के लिए लोन करवाता है।
  • असंगठित क्षेत्र के संस्थानों को स्माल बिजनेस के लिए प्रेरित करता है।
  • डिपॉजिट और क्रेडिट देने के शुरुआती बैंकिंग गतिविधियां करवाता है।
  • कम सैलरी वाले लोगों को Loan, Saving Account, Fix Deposit, Recurring Deposit, खाता खोलता है।

 

प्रश्न- Small Finance Bank में अकाउंट खोलने के लिए योग्यता क्या हैं?

उत्तर- अगर आप भी स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो उसके लिए जो योग्यता की जरूरत है। Small Finance Bank में खाता खुलवाने के लिए हम आपको नीचे योग्यता बता रहे हैं।

  • स्माल फाइनेंस बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से शुरू होनी चाहिए।
  • आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर भी जरूरी है।
  • आपका पहले कभी रिलेशनशिप स्मॉल फाइनेंस बैंक से होना जरूरी नहीं है।

 

प्रश्न- Small Finance Bank Share में निवेश करना सही है?

उत्तर- आजकल के समय में स्मॉल फाइनेंस बैंक उपभोक्ता काफी बढ़ते जा रहे हैं और शेयर की वैल्यू भी बढ़ती जा रही है आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर प्राइस के को देख सकते हैं इसकी वैल्यू किसी भी बड़े बैंक के बराबर है अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज है और कोई आपका सलाहकार है तो उससे पूछ कर आप स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर कर सकते हैं

निष्कर्ष 

आज हमने आपको इस आर्टिकल में Small Finance Bank in hindi क्या है Small Finance Bank list in India, AU Small Finance Bank से संबंधित काफी जानकारी दी है। अगर आप ऐसे ही जानकारी पूर्ण  पोस्ट और पढ़ना चाहते हैं। आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमें अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर हमसे कुछ जानना चाहते हैं। आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

कुछ और पढ़े-

5/5 - (2 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment