Share
Fincare bank saving account review in hindi: 21 जुलाई 2017 को Fincare Small Finance Bank ने RBI की अनुमति के साथ अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू की थी। आज के समय मैं Fincare Small Finance Bank doorstep बैंकिंग से लेकर लोन तक प्रदान करता है। आज के इस आर्टिकल मे हम सिर्फ बात करेंगे Fincare bank के savings accounts की और उनके फायदों की।
Fincare Bank interest rate 2022(फ़िनकेयर बैंक व्याज दर 2022)
बचत खाता स्लैब | व्याज दर |
---|---|
1 लाख तक और सहित। | |
1 लाख से ऊपर और 5 लाख सहित | 6% |
5 लाख से ऊपर और 1 करोड़ सहित | 7% |
1 करोड़ से ऊपर और 2 करोड़ सहित | 6% |
2 करोड़ से ऊपर और 5 करोड़ सहित | 5.75% |
Fincare bank saving account के प्रकार
वैसे तो Fincare bank बोहोत प्रकार के Saving Accounts प्रदान करता है लेकिन मे सिर्फ बो ही सेविंग अकाउंट आपको बताऊंगा जिनमे आपका फ़ायदा है। जो की उच्च वेतन वाले लोगों के लिए या फिर कम वेतन वाले लोगों के लिए एक दम उत्तम है।
- Imperial saving account
- Smart Saver account
- Priority Account
- Pro-priority Account
- Prime Saving Account
- 101 First
- 101 Priority
- BSBDA
-
इंपीरियल सेविंग अकाउंट (Imperial Saving account)
इंपीरियल सेविंग अकाउंट एक प्रमुख खाता है जो असीमित मुफ्त सुभिधाएँ प्रदान करता है जैसे की असीमित लेनदेन, नकद जमा और निकासी, इंपीरियल ब्रांडिंग चेक बुक और डेबिट कार्ड धारक के साथ प्लेटिनम डेबिट कार्ड। इंपीरियल सेविंग अकाउंट उन लोगों के लिए अच्छा है जो महीने मे लाखों कमाते या जो व्यापारी है।
इंपीरियल सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता:
कोई भी व्यक्ति जो 5,00,000 या उससे अधिक के शुरुआती भुगतान के साथ खाता खोलना चाहता है, वह इंपीरियल सेविंग अकाउंट खोल सकता है। खाता खोलने की तारीख से हर 6 महीने में एएमबी (Average Monthly Balance) मानदंड की समीक्षा की जाएगी, यदि पर्याप्त एएमबी का रखरखाव नहीं किया जाता है तो खाते को बैंक के बचत खाते के निचले प्रकारों में डाउनग्रेड कर दिया जाएगा। इससे आपका खता बंद नहीं होगा लेकिन हाँ इससे निचले श्रेणी के खाते मे बदल जायेगा।
दस्तावेज़ की आवश्यकता:
Fincare बैंक मे खाता खुलवाना बोहोत आसान है। आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड चाहिए होगा और पैन कार्ड। अगर किसी और तरह के दस्तावेज़ की जरूरत होगी तो बैंक आपको बता देगा।
-
स्मार्ट सेवर अकाउंट (Smart Saver Account)
अगर आप ऐसा सेविंग अकाउंट चाहते है जिसमे आपको कम से कम पैसा बनाए रखना पड़े तो स्मार्ट सेवर अकाउंट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। इसमे आपको महीने का सिर्फ 1000 रुपए बनाए रखना होता है। आप जॉइंट या फिर सिंगल स्मार्ट सेवर अकाउंट खुलबा सकते है।
स्मार्ट सेवर अकाउंट खोलने के लिए पात्रता:
बचत खाते या तो एकल धारक (single holder) या संयुक्त धारक (joint holder) या संस्थाओं के लिए खोले जा सकते हैं।
Single Holder:
18 वर्ष से अधिक आयु
संस्थाएं: बैंक की केवाईसी नीति में परिभाषित संस्थाओं के अनुसार
Joint Holder:
बैंक की केवाईसी नीति में उल्लिखित 2 या अधिक व्यक्तियों या संस्थाओं और उसके किसी भी संयोजन द्वारा संयुक्त रूप से।
दस्तावेज़ की आवश्यकता:
स्मार्ट सेवर अकाउंट के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड चाहिए होगा और पैन कार्ड। अगर किसी ओर तरह के दस्तावेज़ की जरूरत होगी तो बैंक आपको बता देगा।
-
प्राथमिकता बचत खाता (Priority saving account)
अगर आप मुफ्त बैंकिंग लेनदेन का आनंद लेना चाहते है तो Priority saving account आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। Priority saving account भी एक high सैलरी वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। इसमे आपको महीने का 10000 रुपए का बैलेंस बनाए रखना होता है।
अगर आप इससे बचना चाहते है तो बैंक ने ऑफर भी रखा है। जिसमे की अगर आप 1 लाख या फिर उससे ज्यादा का Fixed Deposit करते हो तो आपको खाते मे महीने का 10000 रुपए का बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं है।
प्राथमिकता बचत खाता खोलने के लिए पात्रता:
- अगर आप 10000 रुपए का बैलेंस बनाए रख सकते है तो आप खाता खोल सकते है।
- 18 वर्ष से अधिक आयु
दस्तावेज़ की आवश्यकता:
खाता खोलने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड चाहिए होगा और पैन कार्ड। अगर किसी और तरह के दस्तावेज़ की जरूरत होगी तो बैंक आपको बता देगा।
-
प्रायोरिटी प्लस सेविंग अकाउंट (Priority Plus saving account)
प्रायोरिटी प्लस सेविंग अकाउंट प्रायोरिटी सेविंग अकाउंट का एक एडवांस रूप अकाउंट है। Priority Plus मे आपको doorstep services मिलती है और साथ ही ये थोड़ा महंगा भी है। आम आदमी के लिए ये बिलकुल भी नहीं बना है। इसमे आपको अपने अकाउंट मे महीने का लगभग 1 लाख रुपए बनाए रखने होते है।
इसमे भी बैंक आपको एक ऑफर देता है और वह ये है की अगर आप 4 लाख या उससे ज्यादा का Fixed deposit करते हो तो आपको 1 लाख रुपए बनाए रखने की जरूरत नहीं है।
प्रायोरिटी प्लस सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता:
अगर आप 1 लाख रुपए का बैलेंस बनाए रख सकते है तो आप खाता खोल सकते है। साथ ही आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
दस्तावेज़ की आवश्यकता:
खाता खोलने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड चाहिए होगा और पैन कार्ड।
-
प्राइम सेविंग अकाउंट (Prime Saving account)
प्राइम सेविंग अकाउंट priority और priority plus accounts का एक मध्य संस्करण है। इसमे आपको डोरस्टेप सर्विस दी जाती है बो भी बिलकुल फ्री मे लेकिन इसमे भी आपको अच्छा खासा अमाउंट बनाए रखना होता है। इसमे आपको महीने का एवरेज 50,000 रुपए बनाये रखने होते है। अगर आप महीने का 50 हज़ार बनाए नहीं रख सकते है तो आपसे हर महीने 400 रुपए काटा जाएगा।
साथ ही प्राइम अकाउंट के साथ आपको प्राइम डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। जिसके साथ आपको बोहोत से ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर तो मिलते ही है लेकिन साथ मै आपको 2 लाख का बीमा भी मिलता है।
प्राइम सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता:
अगर आप 50,000 रुपए का बैलेंस बनाए रख सकते है तो आप खाता खोल सकते है। साथ ही आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
दस्तावेज़ की आवश्यकता:
खाता खोलने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड चाहिए होगा और पैन कार्ड।
-
101 पहला बचत खाता (101 First Saving Account)
अगर आप एक Zero balance खाते की तलाश मै है तो अब आपकी तलाश खत्म हुई क्योंकि 101 पहला बचत खाता आपको zero बैलेंस के साथ खाता खोलने की अनुमति देता है। इसमे आप साथ मे एक फ्री डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसके रखरखाव का कोई शुल्क नहीं है। साथ ही इस कार्ड से आप महीने की 8 लेन-देन फ्री मे कर सकते हो।
अगर आप इसमे FD करते हो तो आपको 7% तक ब्याज मिलता है।
101 पहला बचत खाता खोलने के लिए पात्रता:
इसे कोई भी खुलबा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप 1800 313 313 पर कॉल कर सकते हो।
दस्तावेज़ की आवश्यकता:
इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
-
101 प्राथमिकता खाता (101 Priority Account)
101 Priority Account थोड़ा प्रीमियम टाइप का अकाउंट है। इसमे आपको महीने के 25,000 रुपए बनाये रखने होते है। लेकिन इसमे आपको बोहोत से ऑफर भी मिलते है जैसे की: NEFT, IMPS और RTGS की 50 फ्री transactions, Zero डेबिट कार्ड मेंटेनेंस और महीने की 12 फ्री एटीएम transactions.
अगर आप 1 लाख या ऊपर की FD करते हो तो आपको महीने का बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं है।
इसमे भी FD करने पर आपको 7% तक का ब्याज मिलता है।
101 प्राथमिकता खाता खोलने के लिए पात्रता:
अगर आप महीने का 25,000 रुपए बनाये रख सकते है तो आप इसे खुलबा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप 1800 313 313 पर कॉल कर सकते हो।
दस्तावेज़ की आवश्यकता:
इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
-
मूल बचत बैंक जमा खाता (Basic Savings Bank Deposit Account, BSBDA)
यह खाता उन लोगों के लिए है जिनकी आय कम है। या अगर आपकी आय ज्यादा भी है तो भी आप इसमे खता खोल सकते है। मूल बचत बैंक जमा खाता मे आपको कोई भी पैसा बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है।
साथ ही आपको इसके साथ एक फ्री Rupay Silver Card भी मिलता है जिसकी zero मेंटेनेंस फी है। इस कार्ड से आप 5 फ्री Nonऔर 3 metro ATMs मे लेनदेन कर सकते हो।
मूल बचत बैंक जमा खाता खोलने के लिए पात्रता:
इसमे कोई भी खाता खोल सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप 1800 313 313 पर कॉल कर सकते हो।
दस्तावेज़ की आवश्यकता:
इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
निष्कर्ष:
तो Fincare bank saving account review in hindi के इस आर्टिकल मे इतना ही। हमने ये जाना की आखिर Fincare bank कौन कौन से खाते प्रदान करता है और उनके क्या फायदे है।
मुझे उम्मीद है की अब आपको Fincare bank saving account की सारी की सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के मुझसे पूछ सकते है। आपको ये आर्टिकल कैसा लगा आप बो भी इसे लाइक कर के हमे बता सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन:
प्रश्न- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर?
उत्तर- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का कस्टमर केयर नंबर है: 1800 313 313
प्रश्न- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक कब शुरू हुआ था?
उत्तर- 21 जुलाई 2017 को Fincare Small Finance Bank ने बैंकिंग सेवा शुरू कर दी थी।
प्रश्न- क्या फिनकेयर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट है?
उत्तर- जी हाँ आप फिनकेयर बैंक मे जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है।
प्रश्न- मैं फिनकेयर खाता ऑनलाइन कैसे खोल सकता हूँ?
उत्तर- आप उनकी वेबसाइट पर जा कर “Apply Online” का चुनाब कर के ऑनलाइन खाता खोल सकते है।
कुछ और पढ़े-
- उत्कर्ष बैंक सेविंग अकाउंट रिव्यु
- इक्विटास बैंक सेविंग अकाउंट रिव्यु
- Paytm से लोन कैसे ले.
- किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यु
2 thoughts on “Fincare bank saving account review in hindi.”