Ola Electric IPO: सबसे बड़ी और पहली इलेक्ट्रिक वेहिकल कंपनी का आईपीओ।

Share

जो लोग आइपीओ में निवेश करते हैं उनके लिये एक ख़ुशख़बरी हैं क्यों की कुछ ही दिनों में Ola Electric IPO आने बाला हैं।ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) जो आज के समय में सबसे बड़ी और पहली इलेक्ट्रिक वेहिकल कंपनी हैं ओला की शुरुआत आज से लगभग 13 साल पहले 2010 में बेगलौर में भविष अग्रवाल ने की थी। उसके बाद ओला से Ola Electric की स्थापना 2017 में बेगलूरू, कर्नाटक से हुई थी । Ola Electric कम्पनी की खोज भाविष अग्रवाल ने की थी जो आज इस कम्पनी के CEO हैं।

Ola Electric IPO

 

Ola Electric IPO का आवेदन प्रस्ताव 

Ola Electric कम्पनी ने अपनी कम्पनी के विस्तार को बढ़ाने के लिये फंड जुटाने के लिये सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) दाखिल किया । सूत्रों के मुताविक यह भी पता चला हैं की यह कम्पनी भारत में एक मैन्यूफ़ैक्चरिंग इकाई बनाने के लिये फंड को जुटा रही हैं। हालाकि अभी शेयर की क़ीमत हैं समय के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी हैं। ओला कंपनी का यह IPO लगभग 20 साल इंतज़ार के बाद आने बाला हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं की इस IPO की मदद से लगभग 8000-10000 करोड़ तक ओला कम्पनी धन जुटा सकती हैं।

 

कहा होगा OLA Electric IPO के फ़ंड का उपयोग 

एक रिर्पोट के मुताबिक़, बताया जा रहा हैं, OLA Electric IPO से एकत्र हुए धन से तमिलनाडु में एक मैन्यूफ़ैक्चरिंग इकाई की स्थापना की जायेगी। जो इस कम्पनी को एक नयी ऊचाई तक ले जा सकती हैं। और इस इकाई में लगभग 3500 करोड़ खर्च करने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। इस इकाई में ओला इलेक्ट्रिक के लिये बैटरी और ओला व्हेकल के पार्ट्स बनाने का काम होगा।

 

Ola Electric IPO में निवेश करना कैसा रहेगा 

अगर आप एक निवेशक हैं और आप Ola Electric IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। जिससे आपको निवेश करते समय आपको पता हो की उस कम्पनी के आइपीओ में निवेश करना सही रहेगा या नहीं। ओला कम्पनी की शुरुआत आज से लगभग 13 साल पहले 3 दिसम्बर 2010 को बैंगलोर में हुई थी। 

 

आज के समय में 250 से अधिक शहरों में इसकी शाखाये हैं। इस कम्पनी का मुख्य कार्य भाड़े पर परिवहन सुविधा मुहैया कराना हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने लस्त फ़ाइनेंशियल साल में अपनी आय 2782 करोड़ रुपये घोषित की थी। और आज के समय में मेट्रो और अर्बन शहरों में ओला इलेक्ट्रिक वाहनो का ज़्यादा बोलबाला हैं। Ola Electric IPO में निवेश करना सभी के लिये फ़ायदेमंद सावित हो सकता हैं।

 

Ola Electric IPO कब तक आ सकता हैं।

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने आइपीओ से जुड़े सभी दस्तावेज सेबी में जमा करा दिये हैं। अब सेबी इन दस्तावेज़ो की जॉच करेगी और अगर सेबी के नियमों के अनुसार सबकुछ सकारात्मक पाया जायेगा तो सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी(SEBI) आइपीओ लॉंच करने की अनुमति दे देगी और बाज़ार में Ola Electric IPO आ जायेगा। हलकी अभी तक तारीख़ एनएचआई बतायी गई हैं लेकिन आने बाले कुछ महीनों के अंदर आइपीओ आने की पूर्ण संभावना हैं।

 

Ola Electric IPO से जुड़ी महत्यपूर्ण बाते

एक खबर के अनुसार बताया जा रहा हैं की ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविष अग्रवाल अपनी कम्पनी के 47.4% मिलियन शेयर बेच सकते हैं।

किसी भी कम्पनी के शेयर ख़रीदने से पहले उसके जुड़े दस्तावेज़ो को आच्छे से जाँच ले, शेयर बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं।

इस कम्पनी का वित्तीय वर्ष 2023 में ओला इलेक्ट्रिक का रिवेन्यू बढ़कर 2630.93 करोड़ रुपये हो गया। हलको इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022 में इसका रिवेन्यू मात्र 373.42 करोड़ था।

Ola Electric IPO में बढ़ी बढ़ी कम्पनिया निवेश कर सकती हैं एसी खबर आ रही हैं।

ये भी पढ़े:कोटक सिक्योरिटीज़ डिमैट खाता की संपूर्ण जानकारी।

किसका कितना हिस्सा रिज़र्व होगा।

Ola Electric IPO में निवेश करने के लिये 75% हिस्सा क्वालिफ़ाइड इंस्टीट्यूशनल ख़रीददारो के लिये, 15% ग़ैर क्वालिफ़ाइड ख़रीददारो के किए और 10% हिस्सा फुटकर निवेशकों के लिये रिज़र्व रखा गया हैं। 

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment