About Us-Financial Intimation

फाइनेंशियल इंटिमेशन क्या हैं।

फाइनेंशियल इंटिमेशन एक बैंकिंग और फाइनेंस की हिंदी में जानकारी देने बाली वेबसाइट हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से भारत की जनता के बीच में बैंकिंग और फाइनेंस की साक्षारता को बढ़ाना हैं। इसकी शुरुआत मैंने जुलाई 2021 में की थी, इस वेबसाइट पर मैंने केवल बैंकिंग प्रोडक्ट जैसे, सेविंग अकाउंट, कुर्रेक्ट अकाउंट, लोन, क्रेडिट कार्ड, बीमा और डीमैट अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। क्यों की इंटरनेट पर अभी बहुत कम ही ऐसी वेबसाइट हैं जो बैंकिंग और फाइनेंस की जानकारी हिंदी में देता हो। हमारी मात्र भाषा हिंदी हैं।और सभी लोग अच्छे से हिंदी बोलते हैं लिखते हैं और पढ़ते हैं।

चुकी में एक बैंक में जॉब करता हु, तो वेबसाइट के फाउंडर होने के नाते मेरा फर्ज बनता हैं। बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़ी हर एक जानकारी को आप लोगो तक पहुंचना। और फाइनेंस में मुझे 5 साल से ज्यादा का अनुभव हैं इसी बजह से में आपको एकदम सही जानकारी देने में समर्थ हु। इस वेबसाइट पर में और मेरे साथ मेरे दो भाई काम करते हैं. हम तीनो लोग किसी भी लेख को लिखने से पहले अच्छे से रिसर्च करते हैं, फिर समझते हैं और कई जगह से तुलना करने के बाद पब्लिश करते हैं। यह जितना सुनने में आसान लगता हैं लेकिन रिसर्च से लेके लिखने और पब्लिश करने तक बहुत मेहनत लगती हैं, जिसकी बजह से आप लोगो को लिखे गए लेख काफी पसंद आते हैं इसके चलते हमारी वेबसाइट गूगल में पहले पृष्ठ पर रैंक होती हैं।

में कौन हूँ- Shivam Singh 

मेरा नाम शिवम् सिंह हैं, में उत्तर प्रदेश के जालौन जिला के एक 700 वोटिंग आवादी वाले गांव से हैं. मैंने अपनी ग्रेजुएशन कानपूर देहात में स्थित प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की हैं। कॉलेज में प्लेसमेंट न मिलने की बजह से मैंने 1 साल सरकारी नौकरी की तैयारी की, जब सरकारी नौकरी भी नहीं लगी,और परिवार की वित्तीय स्थति अच्छी न होने की वजह से मैंने अपनी पहली प्राइवेट नौकरी बैंक में ज्वाइन किया और तब से अभी तक बैंक में ही नौकरी कर रहा हु।

चुकी मुझे बैंकिंग में रूचि बढ़ने लगी तो मैंने जुलाई 2021 में एक डोमेन और होस्टिंग लेके इस फाइनेंसियल इंटिमेशन वेबसाइट की शुरुआत की थी, इसका आज में संस्थापक और मालिक हूँ। और मुझे लोन और क्रेडिट कार्ड के रिव्यु करने में बहुत मजा अत हैं, क्यों की में खुद 10 से ज्यादा बैंको के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर चूका हूँ, तो मुझे मालूम हैं की कौनसा क्रेडिट कार्ड किसके लिए फायदेमंद हैं।

Financial intimation by shivam singh
नाम शिवम् सिंह
पता गुडगाँव (अभी)
संस्थापक financial Intimation
संस्थापन की तारीख 11 जुलाई 2021
आय के स्रोत Adsense/Sponsor/Affiliate
इंस्टाग्राम Join
टेलीग्राम Join

 

फाइनेंशियल इंटिमेशन ब्लॉग की शुरुआत

फाइनेंशियल इंटिमेशन ब्लॉग की शुरुआत जुलाई 2021 में हुयी थी, चुकी मुझे बैंक में नौकरी करते हुए 3.5 साल हो चुके थे जिसमे मुझे बहुत बहुत कुछ सिखने को मिला। ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद से ही मुझे लिखने में रूचि थी, और फिर मुझे एक दिन जून 2021 में गूगल पर बैंकिंग से सम्बंधित हिंदी में जानकारी सर्च कर रहा था, मैंने बहुत सारी वेबसाइट पर सर्च किया लेकिन कही से भी संतुस्ती जनक हल न मिलने के कारन, मेरे मन में एक विचार आया की मेरी तरह लाखो लोग हिंदी में बैंकिंग से सम्बंधित जानकारिया गूगल पर सर्च करते हैं और अगर उनको सही सुझाव न मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पढता होगा।

चुकी में बैंक में नियुक्त था तो मैंने इसका फायदा उठाते हुए लोगो के बारे में सोचा और उनके लिए इस ब्लॉग की शुरुआत की, इस ब्लॉग के माध्यम से में बैंकिंग की जानकारी अपने प्यारे भारत वासियो को हिंदी में देने लगा, जिसे आप लोगो ने बहुत पसंद किया जिसकी बजह से यह गूगल के पहले पृष्ठ पर रैंक करने लगा।

 

3.8/5 - (53 votes)
Spread the love