Share
indusind bank aura edge credit card benefits in hindi, इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड: आप भी क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आज हम आपको इंडसइंड बैंक के एक ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं और यदि आप इसे बनवा लेते हैं तो आप इससे काफी ज्यादा लाभ ले सकते हैं |
इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड विशेष तौर पर एक फोर इन वन क्रेडिट कार्ड है जिसमें आपको कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है यह आमतौर पर आप की लाइफस्टाइल से संबंधित लाभों के लिए है।
यह कार्ड यात्रा के लिए भी काई लाभ प्रदान करता है जैसे एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश, कंसियार्ज सर्विस आदि। इसके अलावा अगर आप कार्डधारक बन जाते हैं तो आपको रेस्टोरेंट में डिस्काउंट और खरीदारी करने पर रिवाॅर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे जिसके जरिए आप लाभ उठा पाएंगे।
अगर मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में आसान शब्दों में समझाऊं तो यह एक साधारण क्रेडिट कार्ड है जिसका नाम इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड है और इस क्रेडिट कार्ड के कई फीचर है जो हर कार्ड धारक के लिए उपलब्ध कराएं जाएंगे ।
इसमें आपको 4 तरह के अलग-अलग प्लान दिए जाएंगे, आप इन 4 प्लान में से जो भी प्लान चुनेंगे उस प्लान के हिसाब से आपको सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। आज हम इन चारों तरह के प्लांस के बारे में जानेंगे। साथ ही हम यह भी बताएंगे कि घर बैठे बैठे कैसे इस कार्ड के लिए अप्लाई करें।
इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं (indusind bank aura edge credit card benefits in hindi)
स्वागत लाभ :
इस कार्ड से वेलकम बेनिफिट के रूप में वेरो मोडा, बाटा और ईजी डिनर गिफ्ट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। इन गिफ्ट वाउचर को आपको 6 महीने की अवधि के अंदर उपयोग करना होगा।
यदि आप न्यू यूजर हैं और आप शुरुआती समय में क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ₹500 की जॉइनिंग फीस के साथ ले सकते हैं जिससे यदि आप समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करते हैं तो आपको अधिकतम 2 लाख तक कि क्रेडिट कार्ड लिमिट मिल सकती है।
फ्यूल सरचार्ज छूट :
इस कार्ड से ₹4000 का फ्यूल भरवाने पर एक परसेंट फ्यूल सरचार्ज छूट प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा इस कार्ड का इस्तेमाल भारत के 400 से भी अधिक फ्यूल स्टेशनों पर किया जा सकता है।
यात्रा बीमा कवरेज :
इस कार्ड पर यात्रा करने पर कई तरह के यात्रा बीमा कवर प्रदान किए जाते हैं जो इस प्रकार है –
- यदि यात्रा करते समय आपका सामान खो जाता है तो आपको 1 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिल सकता है।
- पासपोर्ट के खो जाने पर 50 हजार रुपए तक का इंश्योरेंस ले सकते हैं।
- अगर आपको एयरपोर्ट पर किसी भी प्रकार का सामान मिलने में विलंब होता है तो आपको ₹25000 तक का इंश्योरेंस दिया जाएगा।
- अगर आप कहीं घूमने गए और आपका पासपोर्ट गुम हो जाए तो आपको ₹50000 तक का इंश्योरेंस मिलेगा।
- इसके अलावा अगर आपकी टिकट गुम हो जाती है तो आपको ₹25000 का इंश्योरेंस दिया जाएगा।
- अगर किसी कारणवश आपकी फ्लाइट छूट जाती है तभी आपको ₹25000 तक का इंश्योरेंस उपलब्ध करा दिया जाएगा।
- यदि किसी कारणवश हवाई दुर्घटना हो जाती है तो 2500000 रुपए तक का इंश्योरेंस मिलेगा।
अभी तक हमने जितनी भी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी है यह सभी कार्डधारकों को उपलब्ध कराई जाएंगी । इसके अलावा हम अब जिन चार प्लांस के बारे में जानेंगे, उनमें से आपको जो भी प्लान अच्छा लगे आप उस प्लान को चुन सकते हैं। इन प्लांस के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज होम प्लान
इस प्लेन के अंदर अगर आप किसी भी ग्रॉसरी शॉप में जाकर ₹100 का सामान खरीदते हो तो बदले में उनको 4 रिवॉर्डज प्वाइंट्स दिए जाएंगे। ऐसे ही अगर आप अपने मोबाइल का बिल इस क्रेडिट कार्ड द्वारा भर्ते है और इस दौरान आपके ₹100 का खर्च होता है ।
तो आपको 2.5 रेवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इसी तरह अगर आप इससे इलेक्ट्रिसिटी बिल भरते हैं तो आपको 2.5 रेवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। अगर आप इनसे इंश्योरेंस या मेडिकल का खर्चा करते हैं तो आपके हर ₹100 पर आपको 1.5 रेवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे।
इसके अलावा अगर आप कहीं पर भी ₹100 तक का खर्चा करते हैं तो आपको 0.5 रेवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे।
इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज शॉप प्लान
अगर आप इस प्लान को चुनते हैं और इस बैंक द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का उपयोग किसी भी डिपार्टमेंटल स्टोर में जाकर ₹100 तक का खर्चा करते हैं तो आपको 4 रिवाॅर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप इससे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते हैं ।
तो हर ₹100 पर आपको 2 रिवॉर्डज प्वाइंट्स मिलेंगे। और अगर आप रेस्टोरेंट्स बिल इस कार्ड द्वारा भर्ते हैं तो आपको 1.5 रिकॉर्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे। अगर आप बुक्स खरीदने पर ₹100 तक के खर्चा करते हो तो आपको 1.5 रिकॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
और इन सबके अलावा अगर आप इस कार्ड से किसी भी प्रकार का खर्चा करते हैं तो प्रत्येक ₹100 के खर्चे पर आपको 0.5 रिवॉर्डज प्वाइंट मिलेंगे।
इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज पार्टी प्लान
यदि आप इस प्लान को लेते हैं और रेस्टोरेंट में जाकर बिल पे करते हैं तो आपको 4 सेविंग पॉइंट मिलेंगे और यदि आप डिपार्टमेंटल स्टोर में जाकर या पब और बार में जाकर शॉपिंग करते हैं ।
तो वहां पर आपको 2 सेविंग पॉइंट मिलेंगे और मूवी टिकट खरीदने पर आपको 1.5 सेविंग पॉइंट मिलेंगे और अन्य किसी खर्चा करने पर आपको 0.5 सेविंग पॉइंट्स मिलेंगे और यह सभी सेविंग पॉइंट्स आपको ₹100 से कम के खर्चे पर ही मिलेंगे
इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज ट्रैवल प्लान
इस प्लान को खरीदने पर यदि आप किसी भी आपको जब आप मिलेंगे और यदि आप होटल से जुड़े कोई भी खर्चा करते हैं तो आपको 4 सेविंग पॉइंट्स दिए जाएंगे और यदि आप एयरलाइन टिकट खरीदते हैं ।
तो आपको 2.5 सेविंग पॉइंट मिलेंगे और यदि आप कार से जुड़ा कोई खर्चा करते हैं तो आपको 1.5 सेविंग पॉइंट मिलेंगे और यदि आप रेल टिकट खरीदते हैं तो आपको 1.5 सेविंग पॉइंट मिलेंगे और अन्य सभी प्रकार के खर्चों पर 0.5 सेविंग पॉइंट मिलेंगे और यह सभी खर्चे ₹100 के अंदर नहीं होने चाहिए।
इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड (indusind platinum aura edge credit card) बनवाने के लिए पात्रता मतदण्ड(Eligibility) क्या है?
- प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप एक भारतीय होना चाहिए तभी आप इस केडिट कार्ड को बनवा सकते हैं ।
- और आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- और इसी के साथ यदि आप नौकरी करते हैं और आपको हर महीने सैलरी मिलती है ।या फिर आप अपना खुद का कोई बिजनेस या काम करते हैं तभी आप इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं ।
- और सबसे जरूरी यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है। तो आप इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से बनवा सकते हैं लेकिन यदि आप का क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको इस कार्ड को बनवाने में दिक्कत आ सकती है
इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड (indusind platinum aura edge credit card) कैसे बनवाएं?
यदि आप प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से बनवा सकते हैं और इसके लिए आप या तो इंडसइंड बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं जो आपके शहर में हो और आप उस ब्रांच में जाकर इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं ।
और इसके सभी लाभ भी आपको वहां पर बता दिए जाएंगे और यदि आपके शहर में इंडसइंड बैंक की कोई ब्रांच नहीं है या फिर आप इसे ऑनलाइन घर पर ही भरना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इंडसइंड बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा ।
और वहां पर जाकर आपको क्रेडिट कार्ड का एक ऑप्शन मिलेगा और वहां पर आप रेटीना औरा एज क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं और साथ में इसको बनवाने के लिए एक फॉर्म भर सकते हैं और उसमें सारी जानकारी देकर आप इस इस कार्ड को ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं
निष्कर्ष
यदि आप भी किसी अच्छे क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते हैं तो आज हमने इंडसइंड बैंक की प्लैटिना औरा एज क्रेडिट कार्ड (indusind platinum aura edge credit card) के बारे में सारी जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि आप इस जानकारी की मदद से आसानी से इंडसइंड बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवा लेंगे और अपने जरूरत के हिसाब से इसके लाभ ले सकेंगे।
इसी के साथ हमने आपको इस आर्टिकल में इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के कई प्लान के बारे में भी विस्तार से बताया है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड बनवाने की जॉइनिंग फीस क्या है?
उत्तर– इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको ₹500 की जॉइनिंग फीस देनी होगी।
प्रश्न- इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
उत्तर- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए तभी आप या क्रेडिट कार्ड बनवा पाएंगे।
प्रश्न- इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड बनवाने के वेलकम बोनस क्या है?
उत्तर– इस कार्ड को बनवाने पर आपको वेलकम बोनस के तौर पर गिफ्ट वाउचर मिलेंगे जो बाटा, इजी डिनर और वेरो मोड़ा के होंगे |
1 thought on “Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card features and benefits in hindi.”