Share
Saving account benefits details in hindi: दोस्तों 2022 में मतलब आज के समय में जो भी जॉब करता हैं उसकी कुछ saving होती हैं और बो उस सेविंग को किसी ना किसी बैंक में राखें होता हैं Best saving account Bank for highest interest rate हर कोई इंसान चाहता हैं की मुझे कम से कम जो पैसा बैंक में रखा हैं उसका अच्छा सा return भी मिले जो की दूसरे देशों में बैंक में पैसे रखने का फ़ीस देना होता हैं ।
तो दोस्तों आज में अपनो कुछ ऐसे बैंक के बारे में बताएँगे जो आपके ग्राहकों को अच्छा रिटर्न देते हैं बो भी सिर्फ़ सेविंग में । और फ़िक्स्ड डिपोजिट करने बाले ग्राहकों को और भी ज़्यादा मिलता हैं ।
इसके साथ साथ कुछ बैंक बेहतरीन सुबिधाए भी देते हैं जैसे की accidental insurance and charge less Facility मतलब आप जो भी सुबिधा लोगे उसका बैंक चार्ज नहि लेगी उदाहरण के तौर पर
कुछ बैंक डेबिट कार्ड का सलाना फ़ीस करती हैं और कुछ बैंक फ़्री देते हैं।
तो आइए पड़ते हैं कुछ बैंक के बारे में जो अच्छा interest देते हैं!
- RBL bank Ltd
- Indusind Bank ltd
- Idfc first bank ltd
- Yes bank ltd
ये जो ऊपर बैंक हैं आपको इनके interest के बारे में बताएँगे जो समय समय पर बदलते रहते हैं ।
और कुछ small finance बैंक के बारे में भी बताऊँगा जो सबसे ज़्यादा interest देते हैं
- Equitas Small Finance bank
- Fincare Small Finance bank
- Ujjivan Small Finance bank
- Jana Small Finance bank
ये जो small finance बैंक हैं up to 7% का सलाना ब्याज देते हैं । तो एक salaried ब्यक्ति के लिए काफ़ी फ़ायदे मंद हैं अब में आपको सब बैंको के बारे में बताता हु।
1.RBL BANK LTD
दोस्तों आज के समय में RBL बैंक सबसे ज़्यादा अपने ग्राहकों को ब्याज देता हैं
वर्तमान में 429 शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से 9.63 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है; 1,365 व्यापार संवाददाता शाखाएं (जिनमें से 260 बैंकिंग आउटलेट) और 412 एटीएम 28 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं।
RBL BANK NSE और BSE दोनो में listed हैं
RBL बैंक का फ़ुल नाम RATNAKAR बैक हैं
RBL बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के लिए काफ़ी प्रसिध हैं
RBL BANK अपने online account opening के लिए भी काफ़ी प्रसिध हैं इसमें सिर्फ़ अपनो आधार कार्ड और pan card लेके की ज़रूरत है इसके साथ साथ आपको account सफलता से ओपन होने के बाद आपको digital debit कार्ड भी मिल जाता हैं जो आप सभी ऑनलाइन transaction के लिए valid हैं
Daily balance Rate of Interest (p.a.) effective till
July 01, 2021 Rate of Interest (p.a.) w.e.f. July 02, 2021
Upto Rs. 1 lakh 4.25%
Above Rs. 1 lakh upto Rs. 10 lakh* 5.75%
Above Rs. 10 lakh and upto Rs. 3 Crore* 6.25%
Above Rs. 3 Crore upto Rs. 5 Crore* 6.00%
2.Indusind Bank Ltd
दोस्तों आप Indusind बैंक के बारे में तो सुना ही होगा । Indusind बैंक अपने current account, saving account, सभी प्रकार के लोन और credit card के लिए जानी जाती हैं ।
इसका सेविंग अकाउंट पर interest rate कुछ इस प्रकार हैं
Savings Bank Account Interest Rate
Domestic / Non Resident (NRO/NRE)* Rate p.a
a. Daily balance Upto Rs. 1 Lakh 4.00%
b. Daily balance above Rs. 1 Lakh & upto Rs. 10 Lakhs 5.00%
c. Daily balance above Rs.10 Lakhs* 5.50%
इंडसइंड बैंक लिमिटेड एक नई पीढ़ी का भारतीय बैंक है जिसका मुख्यालय पुणे में है। बैंक वाणिज्यिक, लेन-देन और इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करता है। इंडसइंड बैंक का उद्घाटन अप्रैल 1994 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था।
और आज के समय में देखा जाए तो इसका share का price Rs.1042 NSE पर Resister हैं ।
Read More :
3.IDFC First Bank Saving Account opening
दोस्ती आप लोगों मे से कुछ लोगों ने idfc first bank ltd का नाम तो सुना ही होगा ख़ासकर जो लोग city में रहते हैं । आज का देखा जाए तो IDFC FIRST BANK लिमिटेड की पूरे भारत में 600 से ज़्यादा शाखायें हो गयी हैं । IDFC FIRST BANK ने October 2015 में operation शुरू कर दिया था ।
एक समय ऐसा था जब IDFC BANK 6.25% सालाना ब्याज savings account पर देता था ।
आज के समय का Interest Rate
Savings Account Interest Rate w.e.f. 1st May, 2021
Upto 10lac. 4%
10lac to 10Cr. 6.25%
लेकिन दोस्तों एक बात जो IDFC FISRT BANK की ग्राहकों को आपकी ओर खींचती हैं बो हैं monthly interest देना बचत खाता पर ।
और दोस्तों दूसरी ख़ास बात ये हैं की IDFC FIRST BANK ने अपने बैंक का credit card launch कर दिया हैं जो की बिल्कुल lifetime फ़्री कार्ड हैं ।
दोस्तों अगर आपका बचत खाता IDFC FIRST BANK में नहि हैं तो खोल लीजिए क्यों की यही एक मात्र एसा बैंक हैं जो charge फ़्री सर्विसेज़ देता हैं । आपको हर महीने ब्याज मिलेगा , accidental insurance मिलेगा और आप ऑनलाइन आधार कार्ड पैन कार्ड से भी बचत खाता खोल सकते हैं
खाता खोलने के बाद मोबाइल ऐप के द्वारा खाता को manage कर सकते हैं ।
4.YES Bank
दोस्तों एस बैंक का तो नाम सुना ही होगा भारत के बाड़े बैंक में से एक बैंक जो सेविंग अकाउंट पर आज के समय में up तो 5.25% का ब्याज दे रहा हैं ।
जब से corona virus आया हैं इंडिया में बैंकिंग इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया हैं ।
जो बैंक ७% ब्याज देते थे बचत खाता पर बो बैंक ५% पर आ गये हैं । इसका सिर्फ़ एक ही कारण हैं बो हैं लोगों के ब्यापार बंद होना । जो Covid-19 की दूसरी लहर आयी थी तो सम्पूर्ण भारत में lockdown करना पड़ा था जिसके कारण लोगों के ब्यापारो में काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा ।
जो आज के समय में एस बैंक के बचत खाता पर ब्याज हैं बो 13 may 2021 से लागू हुआ था।
सम्पूर्ण भारत में एस बैंक की 1098 शाखायें हैं और 1394 ATM हैं
येस बैंक,बचत खाता , क्रेडिट कार्ड, गृह ऋण, सहित व्यक्तिगत बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है …
यस बैंक लिमिटेड एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है और इसकी स्थापना राणा कपूर और अशोक कपूर ने 2004 में की थी।
5 मार्च 2020 को बैंक को डूबने से बचने के प्रयास में, जिसमें अत्यधिक मात्रा में खराब ऋण थे, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। आरबीआई ने बाद में बोर्ड का पुनर्निर्माण किया और SBI बैंक के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक में नए MD और CEO के रूप में नामित किया। यस बैंक भारतीय स्टेट बैंक का एक सहयोगी है जिसकी 28 जुलाई 2020 तक कंपनी में 30% हिस्सेदारी है।
हालाँकि आज के समय में ग्राहकों की परेशानी की बात नहि हैं बो एस बैंक की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं । RBI ने RULE और REGULATION पर बिशेष ध्यान दिया हैं ।
Small finance बैंक क्या हैं ।
दोस्तों Small Finance बैंक क्या हैं आप इसके नाम से समझ पा रहे होगे की ये छोटे छोटे बैंकिंग काम करते होगे।
इसको और अच्छे से समझते हैं ।
Small Finance बैंक बो बैंक हैं जो Deposite और Lending के स्वीकृति की बुनियादी पर बैंकिंग सेवाये प्रदान कर सकते हैं ।
इनके पीछे का उद्देश्य अर्थव्यवस्था के उन वर्गों को वित्तीय समावेशन प्रदान करना है जो अन्य बैंकों द्वारा सेवा नहीं दे रहे हैं, जैसे कि लघु व्यवसाय इकाइयां, छोटे और सीमांत किसान, सूक्ष्म और लघु उद्योग और असंगठित क्षेत्र की संस्थाएं।
दोस्तों आज के समय में अपने भारत में small finance बैंक बढ़ते जा रहे हैं । और बेहतरीन बैंकिंग सेवाये प्रदान कर रहे हैं ।
1.Equitas Small Finance Bank
Equitas Small Finance बैंक को मेने इसलिए पहले नम्बर पर रखा हैज क्यों की आज के समय में सबसे ज़्यादा बचत खाता पर ब्याज देने बाला बैंक हैं ।
Savings Account Interest Rate w.e.f. 1st June, 2021
Daily Closing Balance Rate Slab
Up to ₹ 1 lakh 3.50%
Above ₹ 1 lakh and upto ₹ 1 crs 7.00%
Above ₹ 1 crs and upto ₹ 50 crs 6.00%
Above ₹ 50 crs Contact Branch
दोस्तों ये ऊपर दिए गये rates अभी के हैं ।
इसके अलाबा इसके कुछ प्रकार के बचत खाता हैं जो इस प्रकार हैं ।
*Eva Savings Account
*Eva Elite Savings Account
*Wings Savings Account
*Regular Savings Account
*Self Savings Account
*ELITE
*My Savings Account
*Basic And Small Savings Account
2.Fincare Small Finance Bank
दोस्तों Fincare Small Finance बैंक दूसरे स्मॉल Finance बैंक जैसा ही हैं । ये भी बो सारी सेवाए देता हैं जो दूसरे बैंक देते हैं ।इसका ब्याज बचत खाता पर कुछ इस प्रकार हैं ।
Savings Account Interest Rate w.e.f. 1st July, 2021
Daily Closing Balance Rate Slab
Up to ₹ 1 lakh 4.50%
Above ₹ 1 lakh and upto ₹ 5lac 6.00%
Above ₹ 5crs and upto ₹ 1crs 7.00%
Above ₹ 1crs and upto ₹ 2crs 6.00%
Above ₹ 2crs and upto ₹ 5crs 5.75%
Above ₹ 5crs and upto ₹ 15crs 4.50%
Above ₹ 15crs and upto ₹ 20crs 4.00%
Above ₹ 20crs and upto ₹ 30crs 3.25%
Above ₹ 30crs and Above 3.00%
3.Ujjivan Small Finance Bank Saving Account
दोस्तों Ujjivan Small Finance Bank के कभी product हैं जैसे की बचत खाता ,चालू खाता ,personal लोन ,ब्यापार लोन और बहुत कुछ इस blog पर बताऊँगा तो बहुत बड़ा हो जाएगा इसलिए अलग से पूरी details के साथ बताऊँगा ।
लेकिन इसके कितने प्रकार के बचत खाता हैं बो ये हैं ।
- Garima Savings Account
- Regular Savings Account
- Privilege Savings Account
- Minor Savings Account
- Senior Citizen Savings Account
- Digital Savings Accountदोस्तों ब्याज कुछ इस प्रकार हैं ।
Interest Rates – Savings Account
Below mentioned are the Interest Rates for Domestic(with Effect from 6th March, 2021.) as well as Non-Resident accounts.
Amount Interest Rate (p.a.)
Up to 1 lakh 4.00%
> 1 Lakh to 25 Lakhs 7.00%
> 25 lakhs to 10 Crores 6.00%
> 10 crores 6.75%
4.Jana Small Finance Bank Saving Account
Jana Small Finance Bank एक छोटा वित्त बैंक है जिसने 28 मार्च, 2018 को संचालन शुरू किया, जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के तहत बैंक को लाइसेंस जारी किया।
Jana Small Finance bank आपको चुनने के लिए बचत खातों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। हमारी पेशकश न केवल आपकी बैंकिंग जरूरतों को आसानी से पूरा करने में आपकी मदद करती है, बल्कि आपके बचत खाते की शेष राशि पर आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दरें भी प्रदान करती है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक वास्तव में आपकी मेहनत की कमाई को महत्व देता है, और इसलिए आपको एक बचत खाता संस्करण चुनकर अपनी कमाई को अधिकतम करने के लिए आमंत्रित करता है जो आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त है।
Jana Small Finance bank के बचत खाता के कुछ प्रकार है जो ये हैं
- Premium Savings Account
- Silver Premium Account
- Savings Plus
- Video KYC
- DIGIGEN.
Rates are effective from 6/05/2021 (subject to change from time to time)
> 0 and upto 1 lakh. 3.00%
Above 1lakh and upto 10lakh 6.00%
Above 10lakh and upto 50Crores 6.50%
Above 50Crores. 6.75%