Share
What is TASC Account in hindi? Features and benefits: TASC Account वे खाता होते हैं जो किसी Trust ,Association, Society और Club के लिए खोला जाये। इन सब प्रकार के खातों को बचत खाता और चालू खाता दोनो के अंतर्गत खोला जा सकता हैं।
और जैसे की इसके नाम से ही पता चलता हैं, TASC(Trust, Association, Society And Club).
Types Of TASC Account (टास्क खाता के प्रकार)
दोस्तों हम में से बहुत से लोगों को तो TASC Account के बारे में पता भी नहि होगा । क्यों की हमारा उससे दूर दूर तक कोई नाता नहि होता हैं।
तो हमने कही सुना भी नहि होता हैं।
लेकिन देखा जाए तो जो व्यापारी होते हैं वो ज़्यादातर इस प्रकार के खाता खुलवाते हैं।
क्यों की इस प्रकार की कोई संस्था बनाता हैं तो उन्हें कही ना कही कुछ चीजों की income Tax में छूट मिल जाती हैं।
TASC Account दो प्रकार के होते हैं।
- TASC Saving Account
- TASC Current Account
1-TASC Saving Account
सरल भाषा में बताया जाए तो,जैसे की आपको पता ही होगा Saving Account क्या होता हैं बस इसमें TASC और जुड़ जाता हैं । यानी की किसी ट्रस्ट , एसोसिएशन , सॉसाययटी और क्लब के लिए खोला गया बचत खाते को TASC Saving Account बोलते हैं।
2-TASC Current Account
TASC चालू खाता भी वे खाता होते हैं जो किसी ट्रस्ट, असोसीएशन, सॉसाययटी और क्लब के लिए खोले गये चालू खाता को TASC Current Account कहते हैं।
ज़्यादातर लोग बाग TASC बचत खाता खुलवाते हैं । क्यों की इन खातों में बहुत धन जमा होता हैं, जिसके कारण इन खातों में बचत खाता होने की बजह से उचित मात्रा में व्याज की प्राप्ति होती हैं।
इसी बजह से TASC बचत खाता , चालू खाता की तुलना में ज़्यादा खोले जाते हैं।
Features Of TASC Account (टास्क खाता की विशेषतायें)
- ट्रस्टों, संघों, समितियों, क्लबों, अस्पतालों, शैक्षिक और अनुसंधान संस्थानों और अन्य धारा 25 कंपनियों के लिए विशेष रूप से बनाया गया।
- डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा।
- इंटरनेट बैंकिंग।
- शून्य औसत मासिक धन।
- आधार शाखा में असीमित नकद जमा।
- मुफ्त असीमित एटीएम लेनदेन ।
- मुफ्त असीमित चेक बुक।
- फ्री फंड ट्रांसफर (आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस)
- फ्री डिमांड ड्राफ्ट।
TASC Account के डॉक्युमेंट्स
Trust/NGOs
- व्यक्तियों के लिए लागू ट्रस्टियों/अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के केवाईसी दस्तावेज
- पंजीकरण प्रमाणपत्र की प्रमाणित प्रति
- ट्रस्ट डीड/उपनियम/संवैधानिक दस्तावेज की प्रमाणित प्रति (यदि अपंजीकृत है, नोटरीकृत है)
प्रति प्राप्त की जानी है) - संस्था के लेटर हेड पर वर्तमान न्यासियों / पदाधिकारियों की विधिवत प्रमाणित सूची
- खाता खोलने और संचालन के लिए संकल्प की प्रमाणित प्रति और
- पैन कार्ड/जीआईआर नंबर की प्रमाणित प्रति
- पता प्रमाण
- धारा 12ए के तहत आयकर पंजीकरण (यदि आयकर से छूट प्राप्त है)
एसोसिएशन/सोसाइटी/क्लब
- व्यक्तियों के लिए लागू अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के केवाईसी दस्तावेज
- नियमों/विनियमों/उपनियमों/संवैधानिक दस्तावेज की प्रमाणित प्रति (यदि अपंजीकृत है, तो नोटरीकृत प्रति प्राप्त की जानी है) और
- ऐसे संघ या व्यक्तियों के निकाय के प्रबंध निकाय का संकल्प और
- उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए मुख्तारनामा दिया गया
- पंजीकृत संघ/समाज के मामले में पंजीकरण प्रमाण पत्र
- एसोसिएशन/सोसाइटी/क्लब का पता प्रमाण
- पैन/जीआईआर संख्या और . की प्रमाणित प्रति
सरकारी विभाग/एजेंसी/बोर्ड/यूएलबी/स्थानीय सरकार (तालुका, ग्राम पंचायत/स्वायत्त निकाय)
- व्यक्तियों के लिए लागू अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के केवाईसी दस्तावेज
- खाता खोलने के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा संकल्प/प्राधिकरण/मैंडेट पत्र (लेटर हेड पर) और खाता संचालित करने के लिए अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं की सूची (सक्षम प्राधिकारी एक आधिकारिक/आहरण प्राधिकरण/विभाग प्रमुख है जिसे शक्तियों के प्रत्यायोजन के माध्यम से खाता खोलने का अधिकार है। ) यदि सक्षम प्राधिकारी और खाता खोलने/परिचालन प्राधिकारी एक समान हैं, तो संकल्प/प्राधिकरण/अधिदेश पत्र में उनका उल्लेख किया जाना चाहिए
- अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं की पहचान इकाई प्रमुख द्वारा विधिवत सत्यापित
- निगमन/पंजीकरण का प्रमाण पत्र, उपनियम (यदि लागू हो)
- पैन कार्ड / फॉर्म 60 / जीआईआर नंबर / आयकर विभाग द्वारा जारी वर्ष के लिए आयकर छूट पत्र।
- पते का प्रमाण नवीनतम टेलीफोन बिल / बिजली या यूनिट का पता दिखाते हुए सरकार द्वारा जारी कोई भी दस्तावेज
TASC Saving Account Cannot be opened for some firm
- सरकारी विभाग
- नगर निगम या नगरपालिका समिति
- पंचायत समिति
- राज्य आवास बोर्ड।
- सहयोगी समाज।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने बताया की TASC अकाउंट क्या हैं, टास्क अकाउंट के क्या विशेषताएँ और फ़ायदे हैं। उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी। और आपके सवालों के जवाव मिल गए होंगे। अगर फिर भी आपको लगता हैं की आपके कुछ सवाल के जबाब नहीं मिले हैं तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं.इस पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न-टास्क अकाउंट के लिये अच्छा बैंक कौनसा हैं?
उत्तर– ये सवाल ज़्यादातर हर किसी का होता हैं की टास्क खाता किस में अच्छा रहेगा। तो में आप लोगों को बता दु। सभी बैंक के अपने अपने कुछ अनोखे विशेषतायें होती हैं। लेकिन अगर में आपको अपनी निजी राय दु तो मेरे हिसाब से IDFC First Bank में आपके लिए टास्क खाता बेहतरीन होगा।
क्यों की मेरे निजी अभ्यास से IDFC FIRST BANK जो आज के समय में सेवाए दे रहा हैं जैसे की non- Home ब्रांच concept चार्ज मुफ़्त सेवाए। और सबसे अच्छा आपको dedicated रेलेशन्शिप मैनेजर मिलेगा जो हमेशा आपके कांटैक्ट में रहेगा।
तो अगर आप सोच रहे हैं अपने किसी भी फ़र्म के लिए TASC Account खुलवाने की तो आप एक बार अपने पास की IDFC FIRST BANK में ज़रूर विज़िट करे। बाक़ी आपको सभी कुछ ब्रांच से मालूम चल जाएगा।
प्रश्न- क्या में ट्रस्ट अकाउंट से पैसे निकासी कर सकता हूँ?
उत्तर- इसका सीधे शब्दों में उत्तर दिया जाए तो हाँ।
अगर अपने एक ट्रस्ट खाता किसी भी बैंक में खुलवाया हैं । और आप एक उस ट्रस्ट खाते में ट्रस्टी हैं तो आपको मालूम होगा कि अपने उस खाते में आपरेशन करने का तरीका को कैसे चुना हैं ।
क्या अपने jointly चुना हैं जिसमें काम से काम दो ट्रस्टी सिग्नेचर करेंगे तब आप बैंक खाते से धन निकासी कर सकते हैं, या फिर आपने उस खाते में Severally चुना हैं इसका मतलब ये हैं की कोई भी एक ट्रस्टी चेक पर सिग्नेचर करके धन निकासी कर सकता हैं। ये बहुत ही आसान हैं।
प्रश्न- ट्रस्टी क्या हैं?
उत्तर– ट्रस्टी वह व्यक्ति या संस्था है जो ट्रस्ट की संपत्ति के प्रबंधन और वितरण के लिए जिम्मेदार है। ट्रस्टियों के पास जिम्मेदार निर्णय लेने और ट्रस्ट और उसके लाभार्थियों के सर्वोत्तम हित में कार्य करने का एक कर्तव्य है। आम तौर पर, एक ट्रस्टी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्रस्ट की संपत्ति ट्रस्ट के रचनाकारों के इरादे के अनुसार वितरित की जाती है।
और ज़्यादा सरल भाषा में बताया जाए तो । ट्रस्टी वो व्यक्ति होता हैं तो ट्रस्ट खाते को Manage करता हैं। उसे पता होता हैं की ट्रस्ट का धन कहा खर्च करना हैं कैसे खर्च करना हैं और ट्रस्ट में सम्पत्ति कहा से लानी हैं। ये सारी ज़िम्मेदारियाँ एक ट्रस्टी के कंधो पर होती हैं।
प्रश्न- क्या कोई लाभार्थी किसी ट्रस्टी को हटा सकता है?
उत्तर– दोस्तों ट्रस्ट समझौतों में आमतौर पर ऐसे प्रावधान होते हैं जो लाभार्थियों को ट्रस्टी को हटाने या बदलने की अनुमति देते हैं। आमतौर पर लाभार्थियों के बहुमत के वोट की आवश्यकता होती है। अक्सर ट्रस्ट समझौता यह प्रदान करता है कि एक ट्रस्टी को केवल कारण के लिए हटाया जा सकता है।
ट्रस्टी को हटाने की मांग करने वाले लाभार्थियों को भी हटाने के लिए याचिका दायर करने की आवश्यकता हो सकती है,और लाभार्थी किसी भी ट्रस्टी को किसी भी समय हटा सकता हैं।