Kotak Credit Card: Charges, benefits and Apply Online in hindi 2023

Share

Kotak Credit Card: Charges, benefits and Apply Online in hindi: डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते हुए प्रगतिशील भारत के लिए आज के समय में क्रेडिट कार्ड लोगों के वॉलेट का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसका प्रयोग लोग खरीदारी तथा भुगतान इत्यादि में करते हैं। इसलिए आज के लेख में हम आपको क्रेडिट कार्ड क्या है ?kotak credit card payment, kotak credit card apply online, क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (features) और क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ (benefits),status of kotak credit card के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े।

क्रेडिट कार्ड क्या है?

वर्तमान समय में व्यक्ति भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।  यह बैंक और वित्तीय संस्थान द्वारा जारी किया जाता है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको कई तरह की छूट प्रदान की जाती है। प्रत्येक बैंक द्वारा अपने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड खाताधारक को दिए जाते हैं। आज के लेख में हम कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

Status of kotak credit card

कोटक क्रेडिट कार्ड के प्रकार 

 

Kotak credit card features (कोटक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं)

Kotak Mahindra bank के क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं है जैसे;

  • यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते हैं। तो आपको किसी भी वस्तुओं की खरीदारी करने पर उसका यमाई रूपांतरण करने में आसानी होती है। यदि आप कोई भी ऐसी वस्तु खरीद रहे हैं जो 25000 रुपए से अधिक की है तो आप एमआई द्वारा मासिक किस्तों द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड होता है तो आपको बैंक से लोन लेने में भी आसानी होती है।
  • यदि आपके पास कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप ऑनलाइन अपना बैलेंस क्रेडिट कार्ड द्वारा स्थानांतरित करते हैं। तो 90 दिन तक आप पर कोई ब्याज नहीं लगाया जाता।
  • आप अपनी इच्छा अनुसार क्रेडिट कार्ड के द्वारा एटीएम इत्यादि से कहीं भी कैश प्राप्त कर सकते हैं।
See also  Hdfc diners club privilege credit card benefits, fees and apply online in hindi.

और पढ़े :

Kotak credit card benefits ( कोटक क्रेडिट कार्ड के लाभ)

कोटक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको कई तरह के लाभों की प्राप्ति होती है जैसे:

  • आप जब भी किसी स्थान पर खरीदारी करने जाते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं। तो आपको खुद रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त हो जाते हैं इन रिपोर्ट पॉइंट को इकट्ठा करके आप कोई अन्य वस्तु भी खरीद सकते हैं।
  • यदि आप एक अच्छे कार्ड धारक हैं और आपका क्रेडिट कार्ड के हाथ मजबूत है तो आपको एक विश्वसनीय उधार कर्ता के रूप में बैंक आसानी से लोन प्रदान कर देते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड द्वारा यदि आप यात्रा कब काम करते हैं तो इससे भी आपको कुछ विशेष लाभ प्राप्त होते हैं कुछ एयरपोर्ट ऐसे हैं जहां सीमित रूप से आपको कंप्लीमेंट्री विजिट भी प्रदान किया जाता है।
  • कुछ जगहों पर भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको पांच से 10% कैशबैक ऑफर की प्राप्ति भी हो जाती है।
  • इसके अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड होने का एक बड़ा लाभ यह है कि कई कार प्रदाता और होटल ऐसे हैं जो सिर्फ क्रेडिट कार्ड द्वारा ही भुगतान स्वीकार करते हैं। यदि आप किसी अन्य माध्यम से उन्हें भुगतान करने का प्रयास करेंगे तो आपको उसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

इस प्रकार दैनिक जीवन में इस्तेमाल में आने वाले क्रेडिट कार्ड के कारण आप अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं। और आप सुरक्षित रूप से अपने धन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Kotak credit card charges (कोटक क्रेडिट कार्ड शुल्क)

कोटक क्रेडिट कार्ड लेने पर और उसके संभाल के दौरान आपको कुछ फीस अदा करनी पड़ती है जैसे:

  • फंड ट्रांसफर-300 रुपए
  • ATM कैश निकासी- ₹300
  • चेक वापस फीस- 300 रुपए
  • Cash advance (per 1000 रुपए)- 300 रुपए
  • ब्याज दर- 3.3% प्रतिमाह
  • Foreign currency mark up – 3.5%
  • Cash payment at bank fee- 100 रुपए
  • देर भुगतान शुल्क- 500 से कम राशि के लिए ₹100 तथा 501 से 10000 के लिए ₹500 शुल्क तथा 10,000 से अधिक के लिए ₹700 शुल्क निर्धारित है।
See also  Zenith credit card features, benefits, charges in Hindi (जेनिथ क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे)

 

Kotak credit card apply ( कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया)

यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा मैं जाकर आवेदन फॉर्म जरूरी दस्तावेजों के साथ सबमिट करना होता है। इसके लिए आप बैंक में उपस्थित कर्मचारियों की मदद भी ले सकते हैं।

परंतु वर्तमान समय में आप ऑनलाइन भी क्रेडिट कार्ड के आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाइए इसके पश्चात आप अपनी पसंद के कार्ड का चुनाव करें। इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए एक फॉर्म भरना होता है। इस फोन में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी जानकारी भरनी होती हैं। इसके पश्चात इसे सबमिट कर दीजिए।

Status of Kotak credit card (कोटक क्रेडिट कार्ड की स्थिति)

Status of kotak credit card : यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका क्रेडिट कार्ड कब तक आपको प्राप्त होगा तो इसके लिए आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाइए यहां पर अपने द्वारा चुने गए कार्ड का चुनाव कीजिए। इसके पश्चात यहां आपको स्टेटस चेक करने के लिए  अपने आवेदन पत्र संख्या का उपयोग करना होता है और आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।

यदि आपका आवेदन प्रगति में है तो कुछ समय के पश्चात आपको आपका क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाता है। यह क्रेडिट कार्ड आपको आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है। इससे पूर्व बैंक आपको सूचित करने के लिए आपके दिए गए फोन नंबर पर एक s.m.s. भी भेज देते हैं। ताकि आप उस दिन जिस दिन आप काKotak credit card आपके पते पर पहुंचने वाला है उपलब्ध रहे।

इसके अलावा अन्य परिस्थिति में यदि आपका आवेदन अस्वीकृत हो जाता है। या  आपको उस से जुड़ा कोई रिकॉर्ड वेबसाइट पर देखने के लिए नहीं मिलता तो इसके कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि आपके कोई दस्तावेज गुम हो गए हो या फिर आपकी दी गई जानकारी गलत हो जिसके कारण आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाता है। ऐसा होने पर बैंक आपसे संपर्क स्थापित करता है तथा सही जानकारी प्राप्त कर दोबारा  क्रेडिट कार्ड के लिए प्रक्रिया को आरंभ करता है ।

See also  (2022)Slice card review in hindi | स्लाइस कार्ड फ़ायदे क्या हैं?

यदि आप अपने आवेदन से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप बैंकिंग हेल्पलाइन का प्रयोग कर सकते हैं।साथ ही उनकी वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर के द्वारा अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

Kotak credit card customer care number

कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या आने पर आप इनके कस्टमर केयर नंबर 1860 266 2666 पर इनसे बात कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि यह नंबर 24×7 अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहता है। परंतु यदि आप कोई अंतरराष्ट्रीय ग्राहक है तो आप +91 226 204 2001 पर संपर्क करें अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके अलावा आप इनके नेट बैंकिंग पेज पर मौजूद ईमेल आईडी का प्रयोग कर इन्हें मेल भी कर सकते हैं।

kotak credit card customer care number : 1860 266 2666

 

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख के माध्यम से हमने आपको kotak credit card features and benefits, kotak credit card apply online ,kotak credit card customer care number, kotak credit card payment इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान कर दी है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – कोटक क्रेडिट कार्ड क्या हैं?

उत्तर – कोटक बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड बाजार में लाया हैं जो विभिन्न व्यक्तियों की योग्यता के आधार पर मिलेगे। जिसमे बेहतरीन मुफ्त मूवी टिकट, ज्यादा रीवार्ड पॉइंट और आकर्षक ऑफर मिलता हैं।

प्रश्न – कोटक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

उत्तर – आप कोटक क्रेडिट कार्ड सैलरी और क्रेडिट कार्ड दोनो के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न – कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए होती हैं?

उत्तर – आज के समय में जब संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से गुजरा हैं तो बैंको ने अपने क्राइटेरिया बढ़ा दिया हैं अब 25000 कमसे कम सैलरी में कोटक क्रेडिट कार्ड बनेगा।

प्रश्न – अभी मेरे पास एफडी में आधार पर कोटक क्रेडिट कार्ड हैं। कितने दिन बाद कोटक बिना एफडी के क्रेडिट कार्ड दे देगा।

उत्तर – इस बारे में कोई भी गारंटी नहीं देगा। की अगर आप एफडी कोटक क्रेडिट कार्ड उपयोग कर रहे तो कोटक बैंक अपने दूसरे क्रेडिट कार्ड का ऑफर दे देगा।

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment