क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 में (मामूली फ़ीस पर).

Share

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 में (मामूली फ़ीस पर): आज के समय में क्रेडिट कार्ड अधिकांश लोग उपयोग  करते हैं क्यों की पैसों की ज़रूरत पड़ने पर किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता, पर सवाल ये हैं कि अब क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले। हालाकि मैंने वेबसाइट पर इस बारे में बहुत सर्च किया लेकिन कोई भी संतुष्टि पूर्वक हल नहीं मिला।क्यों की कोई बता रहा क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकले, तो कोई बता रहा शॉपिंग करके पैसे निकले, जो की बिल्कुल ग़लत तरीक़ा हैं क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का।

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 में (मामूली फ़ीस पर).

क्यों की इस तरीक़े से आपको बहुत ज़्यादा फ़ीस देनी पढ़ती हैं।जब की मुझे घर वैठे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना हैं आसानी से 2023 में। क्यों की में आज के समय में 6 से ज़्यादा क्रेडिट कार्ड का मालिक हूँ, और मैं पिछले 4 सालो से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलता आ रहा हूँ। इस लेख में मैं आपको सबसे कम फ़ीस पर क्रेडिट कार्ड से घर वैठे पैसे निकालना सिखाऊँगा।

 

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 में 

आप क्रेडिट कार्ड से नीचे दिये गये जरियो से पैसे निकाल सकते हैं। जो में कई सालो से निकलता आ रहा हूँ।

  1. PhonePe
  2. Paytm
  3. NoBroker
  4. MagicBricks

1-PhonePe के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकले 

आज के समय में यानी 2023 में 35 करोड़ से ज़्यादा फ़ोनेपे उपभोगता हैं और अधिकतर फ़ोनेपे उपभोगताओं के पास क्रेडिट कार्ड हैं तो अगर आपके पास दोनों चीज हैं तो आप बड़ी आसानी से घर वैथ के 5 मिनिट के अंदर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकल सकते हैं। पैसे निकालने के लिए आपको कुछ नीचे दिये गये स्टेप फॉलो करना होगा।

See also  HDFC moneyback plus credit card review in hindi.

PhonePe में Rentpay के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले

  1. सबसे पहले आपको अपने Phonepe ऐप खोलना होगा।
  2. फिर आपको recharge & Pay Bills ऑप्शन में जाकर Rent Payment ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको चार ऑप्शन दिखेंगे होम/शॉप रेंट,सोसाइटी मेंटेनेंस,ब्रोकर पेमेंट और प्रॉपर्टी डिपाजिट। इन चार ऑप्शन में से आपको पहला ऑप्शन होम/शॉप रेंट पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको रेंट अमाउंट डालना होगा जितना पैसे निकालने हैं।
  5. फिर नीचे कोई भी प्रॉपर्टी नाम डालना होगा, उदाहरण के लिए शर्मा हाउस। उसके बाद आपकी नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  6. अब आपको लैंडलॉर्ड के नाम की जगह अपने भाई या दोस्त का नाम डाल सकते हैं जिसके खाते में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालेंगे।
  7. फिर आप अपने दोस्त या भाई का बैंक अकाउंट नंबर या upi आईडी डाले जिसमे पैसे आयेंगे। फिर नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  8. अब आपके सामने जो जानकारी भारी हैं बो एक साथ दिख रही होगी, जैसे हाउस नाम, लैंडलॉर्ड नाम और उसकी upi आईडी।
  9. नीचे पे रेंट पर क्लिक करके अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरके आपको मामूली फ़ीस के साथ Pay पर क्लिक करके पेमेंट कर दे। 
  10. पेमेंट सफल होते ही आपके दोस्त या भाई के खाते में तुरंत पैसे आ जाते हैं।

 

2-Paytm के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकले

2023 की आगामी शुरुआत हो चुकी हैं, ऐसे में पेटीएम देश भर में अपना विस्तार फैला रहा हैं तो अधिकांश लोग पेटीएम का उपयोग करते हैं जो जितना पेटीएम के माध्यम से लेनदेन करता हैं उसको पेटीएम लोन ऑफर प्री अप्रूव्ड देता हैं। और साथ साथ पेटीएम के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पैसे भी निकले जाते हैं।

पेटीएम ऐप से आप दो तरीको से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं 

  1. रेंट वाया क्रेडिट कार्ड के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले
  2. एजुकेशन फ़ीस के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकले 

 

पेटीएम एजुकेशन फ़ीस के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले 

आप क्रेडिट कार्ड से घर वैठे बैंक अकाउंट में पैसे निकालना चाहते हैं तो आप पेटीएम ऐप के माध्यम से एजुकेशन फ़ीस ऑप्शन के ज़रिए घर वैठे 5 मिनिट में पैसे निकलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप को खोलना होगा।
  2. पेटीएम ऐप खुलने के बाद आपको रिचार्ज & बिल पेमेंट के ऑप्शन में जाकर एजुकेशन फ़ीस पर क्लिक करे।
  3. अब आपको टॉप पर Pay एजुकेशन फ़ीस using क्रेडिट कार्ड लिखा होगा, और सबसे नीचे ऐड न्यू लिखा होगा, ऐड न्यू पर क्लिक करे।
  4. अब आपको बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर और upi आईडी डालने के लिए ऑप्शन दिखेगा, आप अपने भाई या दोस्त का अकाउंट नंबर या upi आईडी डाले जिसमे पैसे निकालने हो।
  5. नीचे स्टूडेंट नाम में अपना नाम भरने के बाद नीचे प्रोसीड पर क्लिक करे।
  6. जैसे ही अगला पेज खुलेगा आपको अपने भाई या दोस्त का नाम और upi id दिखेगी एक बार कन्फर्म करे सही हो तो जितना पैसे निकालना हैं उतना पैसे भरे। पैसे भरने के बाद नीचे प्रोसीड तो पे पर क्लिक करे।
  7. अगला पेज खुलते ही आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरके पे करना होगा जिसमे कुछ मामूली फ़ीस भी जुड़ी होगी।
  8. पेमेंट होते ही अपने जो बैंक अकाउंट या upi id भारी होगी उसमे पैसे ट्रांसफ़र हो जायेगे।
See also  Standard Chartered ultimate credit card benefits, fees and charges, and apply 2023.

 

3-NoBroker के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले

NoBroker एक रियल एस्टेट सर्च पोर्टल हैं जिसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। नोब्रोकर की मदद से कोई भी व्यक्ति प्रॉपर्टी ख़रीद,बेच और रेंट पर ले या दे सकते हैं। सबसे सबसे ज़रूरी बात क्रेडिट कार्ड से पैसे भी निकाल सकते हैं।

नोब्रोकर रेंट पे के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले

  1. सबसे पहले आपको नोब्रोकर ऐप या नोब्रोकर की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  2. अब आपको सबसे नीचे रेंट पे का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं।
  3. जैसे ही अगला पेज खुलते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जैसे हाउस रेंट,स्कूल/कॉलेज फ़ीस,ट्यूशन फ़ीस आदि। 
  4. अब आपको हाउस रेंट पर ही क्लिक करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरके नीचे गेट स्टार्ट पर क्लिक करे।
  5. अब आपको जिसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने हैं उसका नाम,मोबाइल नंबर,बैंक अकाउंट जानकारी या upi id,BHK टाइप में कोई भी चुने और प्रॉपर्टी एड्रेस में कोई भी पता भरे और जितने पैसे निकालने हैं उतने पैसे भरे, उसके बाद आपको नीचे सेव पेमेंट डेटेल्स पर क्लिक करे।
  6. अब आप अपनी जानकारी और बैलेंस ट्रेनफ़र जानकारी चेक करे उसके बाद नीचे प्रोसीड तो पे पर क्लिक करे।
  7. अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरके पेमेंट करे।
  8. पेमेंट होते ही जो बैंक जानकारी भरी होगी उसमे पैसे ट्रांसफ़र हो जाएगे।

 

4-MagicBricks के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले

MagicBricks भी नोब्रोकर की तरह ही एक रियल एस्टेट सर्च प्लेटफार्म हैं जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति किसी प्रॉपर्टी को ख़रीद,बेच या रेंट पर ले या दे सकता हैं। इसके अलाबा भी बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं जैसे की क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलना। 

See also  कोटक लीग क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं, लाभ, शुल्क, दस्तावेज़ समीक्षा हिंदी में।

MagicBricks रेंट पे के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले

  1. सबसे पहले आपको MagicBricks ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करे।
  2. ऊपर वाई तरफ़ तीन लाइन पर क्लिक करे।
  3. अब आपको प्रॉपर्टी सर्विसेज़ ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. पहली लाइन में रेंट सर्विसेज़ पर क्लिक करे।
  5. पे रेंट विथ क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करे।
  6. choose ए कैटेगरी में हाउस रेंट पर क्लिक करे।
  7. अब आपको जितने खाते में पैसे भेजने हैं उसकी बैंक जानकारी भरे और बाक़ी जानकारी भी भरने के बाद नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  8. अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरके मामूली फ़ीस देकर पेमेंट करनी होगी।
  9. पेमेंट होते ही आपके दिये गये बैंक जानकारी में पैसे ट्रांसफ़र कर दिये जायेगे।

ये भी पढ़े-

 

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 में (मामूली फ़ीस पर) में मैंने आपको चार प्लेटफार्म के बारे में बताया हैं जिसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं,मामूली फ़ीस पर। मुझे उम्मीद हैं आपको आपके सवाल का संतुष्टि पूर्वक उत्तर मिल गया होगा। 

ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस की हिन्दी में जानकारी पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे और इंस्टाग्राम पर फॉलो करे।

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न- क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता हैं?

उत्तर– क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का 1%-2% तक का चार्ज लगता हैं।

 

प्रश्नक्रेडिट कार्ड से अपने अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफ़र करे?

उत्तर– आप क्रेडिट कार्ड से अपने अकाउंट में PhonePe,पेटीएम और NoBroker की मदद से पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं।

 

प्रश्न- क्या में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूँ?

उत्तर– हाँ, आप अपने क्रेडिट कार्ड से घर वैठे PhonePe और। पेटीएम की मदद से पैसे निकल सकते हैं।

 

प्रश्न-क्या क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफ़र करने का चार्ज लगता हैं?

उत्तर-हाँ, अगर आप क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में किसी भी ऐप के ज़रिए पैसे ट्रांसफ़र करते हैं तो आपको 1%-2% का मामूली चार्ज देना पड़ता हैं।

 

 

Rate this post
Share
Spread the love

Leave a Comment