(2022)AU bank credit card features, benefits and charges in hindi. | एयू बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन करे।

Share

(2022)AU bank credit card features, benefits and charges in hindi: दोस्तों AU bank credit card प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपकी लाइफस्टाइल के हिसाब से डिजाइन किया गया हैं।एयू बैंक ने आपने 4 क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं जो Altura, Altura Plus, Vetta, and Zenith Credit Cards हैं। आप इन्हे चाहे घर की ग्रोसरी की खरीददारी में उपयोग करे या कोई बाहरी देश की यात्रा में उपयोग करे।

एयू बैंक Credit card के प्रत्येक लेनदेन पर आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिनको आप उच्च मर्चेंट के ई-वाउचर में रिडीम कर सकते हैं।

AU Bank Credit Card in hindi |How to Apply Au bank credit card in hindi

AU Bank Credit Card Benefits, Offer and Features 

  • आप अपने क्रेडिट कार्ड से जैसे ही POS मशीन पर पहले ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको ₹1000 का गिफ्ट वाउचर मिल जाता जिसे आप किसी भी शीर्ष ब्रांडों से वाउचर चुन सकते हैं।
  • जैसे ही आपके इस जेनिथ कार्ड से 5 खुदरा सफलतापूर्वक ट्रांजैक्शन होते हैं तो आपको 1 साल के लिए जोमैटो प्रो की मेंबरशिप फ्री मिल जाती है। 
  • क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद आप जैसे ही ₹1लाख खर्च होता है तो आपको 10000 रिवॉर्ड पॉइंट वेलकम गिफ्ट के तौर पर मिल जाते हैं।
  • उपरोक्त सभी ऑफ़र केवल तभी लागू होते हैं जब आप कार्ड जारी होते ही 60 दिन के अंदर खर्चे का टारगेट पूरा कर देते है।
See also  SBI credit card features, benefits, fees and review in hindi.

1)अगर आप जेनिथ कार्ड से स्टैंडअलोन रेस्तरां में भोजन पर किए गए प्रत्येक 100 रुपये के खुदरा खर्च पर आपको 20 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।

  •  अंतरराष्ट्रीय लेनदेन, किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर किए गए प्रत्येक 100 रुपये के खुदरा खर्च पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  •  इसके अलावा आपको सभी मर्चेंट श्रेणियों में किए गए प्रत्येक Rs.100 रूपये खुदरा खर्च पर 5 रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं।

 नोट: इसके ईंधन के लेनदेन को रिवॉर्ड प्वॉइंट की कमाई से बाहर रखा गया है।

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना कवर प्राप्त करें ।
  • मुफ़्त रेलवे और हवाई अड्डे के लाउंज में प्रवेश।
  • एयू बैंक क्रेडिट कार्ड से किए गए दो हजार से ऊपर के लेनदेन को आप एक्सप्रेस ईएमआई के द्वारा ईएमआई में बदल सकते हैं आपको बस कस्टमर केयर पर कॉल करना है और अपने द्वारा कार्यकाल चुनना है।
  • अगर आप अपने बर्थडे के दिन क्रेडिट कार्ड से कोई भी एक खुदरा लेनदेन करते हैं तो आपको 2500 रीवार्ड प्वाइंट्स फ्री में दिए जाते हैं।
  • यूनतम विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क।

2)दोस्ती एयू बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा जनरेट रिवॉर्ड पॉइंट को बहुत सारी जगह उपयोग कर सकते हैं जो कुछ नीचे दिए गए हैं।

  • शीर्ष ब्रांडों के ई-वाउचर खरीदना।
  •  मर्चेंडाइज ख़रीदना।
  •  मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज।
  •  बुकिंग फ्लाइट, होटल और कई अन्य चीजें

3) Free Add-on Cards benefits:

इस कार्ड के अंतर्गत आपको लाइफ टाइम फ्री ऐडऑन कार्ड का लाभ मिल रहा है जो आप अपने किसी भी फैमिली मेंबर को दे सकते हैं।

Types Of AU Bank Credit Card | एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

दोस्तों एयू बैंक ने चार प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं जो नीचे दिए गए हैं।

See also  Bajaj emi card features, benefits and charges in hindi.(बजाज ईएमआई कार्ड क्या होता हैं।)

 

Eligibility Criteria for AU credit Card

  • 21 वर्ष प्राथमिक कार्डधारक की न्यूनतम आयु होनी चाहिए।
  •  60 वर्ष प्राथमिक कार्डधारक की अधिकतम आयु होनी चाहिए।
  •  ऐड-ऑन कार्डधारक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
  •  व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  •  एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के पास आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार है।

AU Bank Credit Card Apply online

  • एयू बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आप किसी नजदीकी ब्रांच में विजिट कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन एयू बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.aubank.in पर जाकर  क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन में जाकर ऑनलाइन फॉर्म फिल कर सकते हैं।
  • एयू बैंक की तरफ से आपको कॉल आ जाएगा आप सारे जरूरी दस्तावेज जैसे ही प्रोवाइड करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड नियुक्त हो जाएगा टर्म एंड कंडीशन अप्लाई।

AU Bank Credit Card Charges

दोस्तो Au bank credit card charges नीचे क्रमश: दिए गए हैं। और सभी एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस वापस करने बाली हैं अगर आप इतना कार्ड से खरीददारी करते हैं तो।

  •  Altura Credit card -199+GST
  •  Altura plus Credit card-499+GST
  • Vetta Credit card-2999+GST
  • Zenith credit card-7999+GST

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए आप मुझे टेलीग्राम ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज पर ज्वाइन और फॉलो कर सकते हैं क्योंकि मैं वहां इंपोर्टेंट चीजें शेयर करता रहता हूं, धन्यवाद।   

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न- क्या एयू बैंक क्रेडिट कार्ड लाईफ़ टाईम निःशुल्क हैं?

See also  इंडसइंड बैंक लेजंड क्रेडिट कार्ड विशेषतायें,लाभ,फ़ीस।

उत्तर- नही, एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के सालाना फीस हैं, अगर आप फीस वापस चाहते हैं इसके लिए आपको ज्यादा खरीददारी करनी होगी।

प्रश्न- एयू बैंक का कौनसा क्रेडिट कार्ड लाईफ़ टाईम निःशुल्क हैं?

उत्तर- एयू बैंक का लिट क्रेडिट कार्ड लाईफ़ टाईम निःशुल्क क्रेडिट कार्ड हैं । यानी की इस कार्ड की कोई भी जॉइनिंग और सालान फ़ीस नहीं हैं।

4.9/5 - (9 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment