Share
ICICI bank Platinum Chip Credit Card एक लाइफटाइम free credit cardहै जो उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है जो अभी अपना क्रेडिट स्कोर बनाना चाहते हैं। ICICI Platinum Chip Credit Card को इस्तेमाल करने के लिए बहुत से फायदे हैं जैसे कि reward points, no joining and animal fee इत्यादि।
पर ICICI Platinum Chip Credit Card को इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान भी है। जिनके बारे में हम इस आर्टिक्ल बाद में बात करेंगे।
यदि आप इस ICICI Platinum Chip Credit Card के बारे में और जानना चाहते हैं या आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए apply करना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम ICICI Platinum Chip Credit का review देने वाले हैं।
ICICI bank platinum chip credit card Eligibility:
ICICI bank Platinum Chip Credit Card को इस्तेमाल करने के फायदे:
- ICICI Platinum Chip Credit Card को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की जॉइनिंग फी (joining fee) नहीं देनी पड़ती है।
- इस Credit Card का इस्तेमाल करने के बाद आपको आपको किसी भी प्रकार की एनुअल फी (Annual fee) भी नहीं देनी पड़ती है।
- यह कार्ड 48 दिन का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड (Interest-free period) के साथ आता है। उसके बाद आपको 3.4% प्रतिमाह के हिसाब से चार्ज किया जाएगा जो सालाना 40.6% बराबर होगा
- इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर या कुछ खरीदने पर आपको कुछरिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
- यूटिलिटी एंड इंश्योरेंस बिल जैसे कि बिजली पानी या लाइफ इंश्योरेंस में ₹100 के भुगतान पर एक रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है।
- ICICI Platinum Chip Credit Card द्वारा की गयी खरीददारी परकिए गए भुगतान पर आपको हर ₹100 खर्च करने पर दो रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।
- हिंदुस्तान पैट्रोलियम पेट्रोल पंप्स पर अपने वाहन में तेल भरवाते समय यदि आप ICICI Platinum Chip Credit Card के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको उस पर 1% का फ्यूल सरचार्ज छूट मिलता है, fuel surcharge एक ऐसा भुगतान होता है जो आपको वाहन में fuel भरते समय किसी क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए पेमेंट पर देना है।
- यदि आप ICICI से जुड़े हुए रेस्टोरेंट्स और होटल में खाना खाते हैं और इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको उन पर 15%तक छूट मिलती है।
ICICI Platinum Chip Credit Card को इस्तेमाल करने के नुकसान
- हाई इंटरेस्ट रेट: ICICI Platinum Chip Credit Card पर आपको हर महीने 3.4% का फाइनेंस चार्ज (Finance charge) देना पड़ता है जाने की जो साल में 40.6% के बराबर है।
- यदि आप इस्स कार्ड को इस्तेमाल करने पर, भुगतान राशि भरने में देरी कर देते हैं तो आपको भारी इंटरेस्ट देना पड़ सकता है।
- यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी ATM से पैसे निकालते हैं तो प्इस पर आपको भारी इंटरेस्ट देना पड़ेगा। आप इससे चाहे कितनी भी राशि निकालें, आपको उस पर मिनिमम ₹500 और निकाली गयी राशि पर 3.5% इंटरेस्ट देना पड़ेगा।
ICICI bank Platinum chip Credit Card Fee and charges:
- जॉइनिंग शुल्क- 0
- सालाना शुल्क- 0
देरी से भुगतान शुल्क (Late payment charges)
- 100 से कम : 0rs
- 501 – 5,000 : 500rs
- 5,001 – 10,000 : 750rs
- 10,001 – 25,001 : 900rs
- 25,000 – 50,000 : 1000rs
- 50,000 से अधिक : 1200rs
ICICI bank Platinum Chip Credit Card को इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
जांच प्रमाण:
पैन कार्ड, आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , वोटर आईडी ( इसने से कोई एक )
पता प्रमाण:
आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , वोटर आईडी, यूटिलिटी बिल तीन महीने से ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिये, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी पंजीकृत दस्तावेज। ( इनमें से कोई एक)
आय प्रमाण:
नवीनतम दो वेतन पर्ची,नवीनतम फ़ॉर्म 16, आख़िरी तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट।
क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले आप ICICI बैंक की अफ़िशल वेब्सायट पर जा कर क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाए।
- उसके बाद ICICI प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने ICICI Platinum Chip Credit Card के लिए apply करने के लिए एक पेज जाएगा। अब apply now पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जहां पर आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, स्थान और पैन कार्ड जानकारी भरनी होगी। उसके बाद continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा कहाँ आपको आपका एंप्लॉयमेंट टाइप Employment Type भरना होगा। इसमें आपको बताना होगा कि आप self-employed है या salaried कर्मचारी। यदि आप salaried कर्मचारी है तो अपनी सैलरी भरें और जिस कंपनी या संस्था में आप काम करते हैं उसका नाम भर दे। अगर आप self-employed है तो आपको अपनी कंपनी का पिछले साल का टर्नओवर भरना होगा।
- इसके बाद एक पेज आएगा जिसमे आपसे यह यह जानकारी पूछेगा कि क्या आपका अकाउंट ICICI बैंक में है या नहीं। अगर है तो आप वोविकल्प चुनें, औए किस तरह का account है उससे संबन्धित जानकारी भी भरें। इसके बाद continue पर क्लिक कर।
- इसके बाद अपना फोन नंबर डाल दें। इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। OTP भरे और captcha भरने के बाद अपने अकाउंट को वेरीफाई कर ले। साथ ही साथ Terms and Conditions भी एक्सैप्ट करें।
- अब आपके सामने एक पेज आएगा जहां आपको बता दिया जाएगा की आप ICICI Platinum Chip Credit Card के लिए एलिजिबल हैं या नहीं। थोड़ी ही देर में आपको एसएससी बैंक की तरफ से फोन आएगा।
- इसके बाद बैंक वाले आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगेंगे।
- दस्तावेज भरने के बाद आपको एक हफ्ते के अंदर अंदर क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
क्या आपको ICICI Platinum Chip Credit Card लेना चाहिए?
जी हाँ! अगर आपके पास अभी तक कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आपको यह कार्ड ज़रूर लेना चाहिए। जिसका पहला फाएदा यह होगा की आपको कोई भी joining या annual fee का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। और साथ ही साथ यह कार्ड आपको बहुत ही आसानी से मिल भी जाएगा। जो आपका क्रेडिट सकोर बनाने में बहुत मदद करेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- ICICI Platinum Chip Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है?
उत्तर- यदि आप इस ICICI Platinum Chip Credit Card के लिए अप्लाई करना चाहता है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। सारी जानकारी भरने के बाद आप ऑनलाइन ही इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न-ICICI Platinum Chip Credit Card के लिए क्रेडिट सकोरे का होना ज़रूरी है?
उत्तर- ICICI Platinum Chip Credit Card को इस्तेमाल करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर का होना जरूरी नहीं है क्योंकि यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो बिजनेस के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
प्रश्न- ICICI Platinum Chip Credit Card के लिए joining fee लगती है?
उत्तर– ICICI Platinum Chip Credit Card को प्राप्त करने के लिए आप से कोई भी Joining Fee नहीं ली जाती है।
प्रश्न- ICICI Platinum Chip Credit Card के लिए सालाना फ़ीस कितनी लगती है?
उत्तर– ICICI Platinum Chip Credit Card का इस्तेमाल करने पर आपसे कोई भी Annual Fee नहीं ली जाती है।
प्रश्न- ICICI Platinum Chip Credit Card से ATM से पैसे निकाल सकते है?
उत्तर- ICICI Platinum Chip Credit Card के द्वारा किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर आपको पांच मिनिमम ₹500 और न भुगतान की गयी राशि पर3:50% टइन्टरेस्ट का भुगतान करना पड़ेगा।
प्रश्न- क्या students इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
उत्तर– जी हां! ICICI Platinum Chip Credit Card एक ऐसा कार्ड है जिसके लिए कोई भी व्यक्ति apply कर सकता है। क्योंकि इसे प्राप्त करने के लिए आपको कोई भी क्रेडिट स्कोर या Cibil Score का होना आवश्यक नहीं है।
निष्कर्ष
उम्मीद करता आपको हमारे इस ICICI Platinum Chip Credit Card review in hindi से इस क्रेडिट कार्ड संबन्धित सारी जानकारी मिल गयी होगी। यदि अभी भी कोई सवाल आपके मन मे है तो आप कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते है। हम जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़े-
- SimplySave Sbi Credit Card benefits in hindi.
- क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड, विशेषतायें, फ़ीस, लाभ और समीक्षा ।