माई ज़ोन एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ,फ़ीस और कैसे अप्लाई करे-

Share

एक्सिस बैंक द्वारा पेश किया जाने वाला एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होता है जो ऑनलाइन खरीदारी और फिल्मों  की टिकट पर अधिक मात्रा में धन खर्च करते हैं और यह क्रेडिट कार्ड ₹500 के वार्षिक शुल्क के साथ आता है।

Axis bank my zone credit card review charges benefits

आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मूवी की टिकट खरीदने, हवाई अड्डों पर मानार्थ लाउंज का उपयोग करने या मिंत्रा, पेटीएम आदि जैसी अन्य लोकप्रिय पेमैंट सुविधाओ का इस्तमाल करने पर अच्छी छूट मिलती है। यह क्रेडिट कार्ड और भी अन्य लाभों और विशेषताओं  के साथ आता है और इस आर्टिकल में हमने उन सभी लाभ के बारे में विस्तार से बताया है साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए क्या-क्या पात्रता मापदंड चाहिए यह भी आप इस आर्टिकल में पड़ सकते है।

 

एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे/लाभ  

यदि आप माई जोन क्रेडिट कार्ड को बनवाने के बारे में सोच रहे हैं जो एक्सिस बैंक की तरफ से आता है तो आपको बता दें कि इसमें आपको काफी सारे लाभ मिल जाते हैं और शॉपिंग करने पर डिस्काउंट भी मिलते है इसीलिए उन सभी लाभो के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है आप नीचे उन्हें पढ़ सकते हैं:-

 

1. वेलकम बोनस

जैसे ही आप एक्सिस बैंक का माई जोन क्रेडिट कार्ड बनवा लेंगे तो आपको सबसे पहले वेलकम बोनस के तौर पर 100 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और आप इनका इस्तेमाल शॉपिंग करने के समय पर कहीं भी कर सकते हैं।

 

2. मुफ्त लाउंज का लाभ 

एक्सिस बैंक के माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड की मदद से आप भारत में स्थित किसी भी एयरपोर्ट में लाउंज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं और आप 1 साल में इसका लाभ 4 बार ले सकते हैं यानी आप हर क्वार्टर में एक बार लाउंज की सुविधा आप ले सकते हैं।

See also  Kotak PVR Credit Card features, benefits, charges and review in hindi

 

3. मूवी टिकट पर 100% की छूट 

पेटीएम मूवीज पर बाय वन गेट वन फ्री ऑफर के जरिए आप अपने माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड से Paytm मूवीज़ से  मूवी टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट पर 100% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स पर आप विचार कर सकते हैं:

 

एक महीने में अधिकतम 200 रु. की छूट मिलती है

छूट का लाभ उठाने के लिए कूपन कोड “AXIS200” का उपयोग करें लेकिन मूवी ट्रांजेक्शन पर कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलते हैं।

4. स्विगी से फूड डिलीवरी पर 40% का डिस्काउंट

इस क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर 40% की छूट प्राप्त सकते हैं और ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिऐ आप स्विगी का इस्तमाल कर सकते हैं। ऑफ़र से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:

यदि आप स्विगी से खाना ऑर्डर करते हैं और “AXIS40” कूपन कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक आर्डर पर अधिकतम ₹120 का डिस्काउंट मिल जाता है और यदि आप ₹200 या उससे अधिक का खाना ऑर्डर करेंगे तभी आपको यह लाभ मिलेगा और आप इस ऑफर का इस्तेमाल 1 महीने में 4 बार कर सकते हैं।

5. SonyLiv की 1 साल की फ्री मेंबरशिप

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं और कार्ड जारी होने के बाद पहले 30 दिनों के अंदर ही आप कोई भी ट्रांजैक्शन कर लेते हैं तो आपको ₹999 की SonyLiv की मेंबरशिप वेलकम बोनस के तौर पर मिल जाती है और यदि आप 1 साल के अंदर 1.5 लाख रुपए या उससे ज्यादा की शॉपिंग अपने क्रेडिट कार्ड से कर लेते हैं तो आपको अगले साल की SonyLiv की मेंबरशिप भी रिन्यू हो जाती है।

6. AJIO पर फ्लैट 600 रु. की छूट

यदि आप एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल AJIO पर शॉपिंग करने के लिए करते हैं तो आपको इसमें ₹600 की छूट दी जाती है लेकिन आपको कम से कम ₹2000 की शॉपिंग करनी होगी तभी आपको यह छूट मिलती है और इस छूट को पाने के लिए आपको “AXIS200” कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा तभी आप इसका लाभ ले सकते हैं।

7. रिवॉर्ड पॉइंट्स

एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड द्वारा की गई प्रत्येक खरीददारी पर एज रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं।

प्रति 200 रु. खर्च करने पर 4 एज रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। लेकिन मूवी, फ्यूल और ईएमआई ट्रांजेक्शन के लिए किसी भी प्रकार के रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं दिये जाते है। EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स को वाउचर, मोबाइल एक्सेसरीज़, होम डेकोर, कंप्यूटर एक्सेसरीज़ जैसे विभिन्न आइटम के लिए रिडीम/ उपयोग किया जा सकता है। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए EDGE रिवार्ड्स कैटलॉग को देख सकते है।

See also  10 सर्वश्रेष्ठ यात्रा क्रेडिट कार्ड 2023 | Top 10 best travel credit card in 2023 hindi

 

एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड की पात्रता मापदंड 

यदि आप एक्सिस बैंक का माई जोन क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा इसीलिए नीचे दिए गए नियमो को ध्यान से पढ़ें:-

  • आपकी उम्र 18 से लेकर 70 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी या अनिवासी हो सकता है।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
  • कोई इनकम सोर्स होना चाहिए।

एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड शुल्क 

एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला शुल्क और चार्जेज निन्मलिखित है-

  •  इस बैंक का जॉइनिंग फीस शुक्ल केवल ₹500 है ।
  • इसके अलावा यह बैंक एक वार्षिक शुक्ल लागू करता है जो केवल ₹500 है।
  • यह जानकर आपको काफी खुशी होगी के यह बैंक ऐड-ऑन कार्ड के जॉइनिंग पर किसी भिन प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।
  • ऐड-ऑन कार्ड वार्षिक शुल्क भी शून्य है।
  • वित्त शुल्क (रिटेल खरीद और नकद) पर यह बैंक 3.6% प्रति माह (52.86% प्रति वर्ष) का शुल्क लागू करती है।
  • नकद निकासी पर यह बैंक नकद राशि का 2.5% शुल्क लागू करती है, जो की न्यूनतम ₹ 250 तक जा सकता है।
  • नकद भुगतान के लिए शुल्क लागू किया है जो की ₹100 है।
  • कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए जो शुल्क लागू किया है वह भी ₹100 है।
  • ओवरड्यू पेनल्टी या लेट पेमेंट पर अलग–अलग प्राकर से शुल्क लागू जाते है।

 

 

एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्जेज

यदि आप एक्सिस बैंक का माई जोन क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं और आप अपने बिल्स को समय पर नहीं भर पाते हैं तो ऐसे में आपको लेट पेमेंट चार्जेस देने होते हैं और वह सभी चार्जेज निम्नलिखित हैं:-

  • यदि आपका टोटल भुगतान ₹300 या उससे कम रहता है तो आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है।
  • यदि ₹301 से ₹500 का भुगतान रहता है तो आपका ₹100 का चार्ज लगेगा।
  • यदि ₹501 से ₹1000 का भुगतान रहता है तो आपको ₹500 का चार्ज देना होगा।
  • यदि ₹1001 से लेकर ₹10,000 का भुगतान रहता है तो आपका ₹500 का चार्ज लगेगा।
  • यदि ₹10,001 से ₹25,000 का बिल भुगतान के लिए रहता है तो आपको ₹750 का चार्ज देना होगा।
  • यदि आपका टोटल भुगतान ₹25001 से अधिक रहता है तो आपको ₹1000 का लेट पेमेंट चार्जेस देना होगा।
  • ओवर लिमिट पेनल्टी के रूप में ओवरलिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹ 500) तक का शुल्क लागू किया गया है।
  • विदेशी मुद्रा ट्रांजेक्शन्स पर केवल 3.50% ट्रांजेक्शन्स मूल्य का शुल्क लगाया गया है।
अगर बात करें जीएसटी की तो यह मौजूदा सरकारी मानदंडों के अनुसार लगाया गया है।

 

See also  एचडीएफसी सुपीरिया क्रेडिट कार्ड की लाभ, फ़ीस, आवेदन-

निष्कर्ष –

आज हमने आपको एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड के बारे मे विस्तार से बताया है। आज हमने आपको इस कार्ड से मिलने वाले विभिन्न तरह के लाभ के बारे में बताया और साथ ही आप किस प्रकार इससे अधिक लाभ कमा सकते हैं यह भी हमने आपको ऊपर दी गई जानकारी में बता दिया है।

आप किस तरह एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड से डिस्काउंट और रिवाॅड का बेनिफिट भी ले सकते है इसके बारे में हमने आपको बिस्तार में बता दिया है। इसके अलावा हमने आपको इस बैंक के बारे में सारी जानकारी प्रदान करा दी हैं ताकि जब आप एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड बनवा सकेंगे।

ये भी पढ़े-

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ?

उत्तर इस कार्ड को Axis Mobile App, Amazon App और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर आपको कुछ जानकारी प्रदान करनी होगी , इसको करने के बाद आप इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।

 

2. एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड भुगतान ना भरे तो क्या होगा?

उत्तर एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड भुगतान ना करने की स्थिति में सिविल स्कोर खराब हो सकता है इसके अलावा आपको कई अन्य चार्जेस देने पड़ सकते हैं और आपको नोटिफिकेशन के द्वारा बताया जाएगा कि आपने बिल भुगतान नहीं किया है और इसके अलावा आपकी बिल संख्या पेनकार्ड में जमा हो जाती है।

 

3. एक्सिस क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?

उत्तरयदि आप नौकरी करते हैं और एक्सिस क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपकी मिनिमम सैलेरी ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।

 

 

4.9/5 - (11 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment