Share
Top 10 small finance bank zero balance saving account open online in hindi. (सबसे अच्छा स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस बचत खाता कैसे खोले): भारत में आज के समय 40 से ज़्यादा नेशनल बैंक हैं और 20 से ज़्यादा विदेशी बैंक हैं। आज में आपको Top 10 small finance bank zero balance saving account open online in hindi में विस्तार से जानकारी दूगा। और आठ साथ ये भी बताऊगा की आपको किस स्मॉल फ़ायनेंस बैंकमें खाता खोलना चाहिये।
Top 10 small finance bank zero balance saving account bank in hindi
क्रमांक | बैंक का नाम | आवश्यक बैलेंस |
---|---|---|
1 | एयू स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
2 | जना स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
3 | उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
4 | ESAF स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
5 | इक्विटास स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
6 | कैपिटल स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
7 | फ़िनकेयर स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
8 | उज्जीवन स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
9 | नॉर्थईस्ट स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
10 | सूर्योदय स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लिमिटेड | ज़ीरो |
1- एयू स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
एयू बैंक का डिजिटल सेविंग अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट हैं इसमें आपको कोई भी महीने का बैलेंस मैंटेन करना नहीं होता हैं। इस खाते पर आपको 7% तक का सालाना व्याज मिलता हैं। इस खाते पर आपको रुपये प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलता हैं। इस कार्ड से आप 5000/दिन बिना पिन डाले लेनदेन कर सकते हैं।
इस खाते को आप ऑनलाइन घर वैठे खोल सकते हैं इसके लिये आपके पास ओरेजिनल आधार कार्ड और पेन कार्ड होना अनिवार्य हैं। और आधार रजिस्टर मोबाइल निम्बर चालू होना चाहिये जिस पर OTP जायेगा।
एयू बैंक डिजिटल सेविंग अकाउंट की विशेषताएँ और लाभ
- अगर आप एयू बैंक में ज़ीरो बैलेंस अकाउंट खोलते हैं तो आपको आपके खाते में 7%/सालाना तथा हर महीने व्याज मिलेगा।
- इस खाते में आपको रूपयें प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलेगा।
- इस खाते पर आपको 24*7 डिजिटल बैंकिंग का साथ मिलेगा जो आप AU0101 ऐप और नेटबैंकिंग के द्वारा पहुँच सकते हैं।
- इस खाते पर आपको IMPS/NEFT/RTGS लेनदेन का कोई भी सुल्क नहीं हैं।
एयू बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले।
एयू बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के कोई तरीक़े हैं जो नीचे दिये गये हैं।
- इस खाते को आप घर वैठे ऑनलाइन विडियो बैंकिंग के द्वारा खोल सकते हैं। इसके लिये आपको एयू बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा और एयू बैंक डिजिटल सेविंग अकाउंट बाले ऑप्शन में जाना होगा आपको आवेदन करना होगा।
- आप सीधे एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800-1200-1200 पर कॉल करना होगा।
2-जना स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
जना बैंक का DIGIGEN खाता आपका एक ज़ीरो बैलेंस खाता हैं लेकिन आपको शुरुआत में ₹1000 का डिपोजिट करना होता हैं। इस खाते में आपको रुपये डेबिट कार्ड मिलता हैं और साथ में इस खाते पर आपको 7% सालाना व्याज मिलता हैं।
जना DIGIGEN खाते के लाभ
- पेपरलेस अकाउंट खुलता हैं, ऑनलाइन घर वैठे।
- 7% तक सालाना व्याज मिलता हैं।
- कभी भी आप IMPS/NEFT/RTGS से धन भेज सकते हैं।
- डिजिटल 24*7 आपकी पहुँच मोबाइल ऐप और नेटबैंकिंग के द्वारा।
जना बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले।
जना बैंक में खाता खोलने के लिये आपको जना बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- फिर आपको ओपन DIGIGEN अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
- अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अपना आधार और पैन विवरण प्रदान करें और अपना डिजिटल खाता खोलें
- बैंकिंग सेवाओं का आनंद लेने के लिए अपने डिजिटल खाते में पैसे डालें कम से कम ₹1000.
3-उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
उत्कर्ष बैंक का बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस खाता हैं जो ग्राहकों के लिये ऑनलाइन घर वैठे अकाउंट खोलने की इजाज़त देता हैं। इस खाते पर क्लासिक रुपये डेबिट कार्ड मिलता हैं जिसकी पहले साल कोई फ़ीस नहीं हैं।
उत्कर्ष बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट खाते के लाभ
- ज़ीरो बैलेंस खाता यानी की कोई भी बैलेंस मैंटेन करने की ज़रूरत नहीं।
- 24*7 बैंकिंग सेवाये मोबाइल ऐप और नेटबैंकिंग के द्वारा।
- 7% तक सालाना व्याज।
- 1लाख/महीने फ़्री डिपोजिट सीमा।
- कैश निकाशी असीमित फ़्री हर महीने।
- फ़्री धन भेजना NEFT/RTGS के द्वारा।
उत्कर्ष बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले।
उत्कर्ष बैंक में खाता खोलने के लिये आपको उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। वहाँ आपको बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा । वहाँ आपको apply Online काऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपनी जानकारी भर दीजिये। फिर आपके पास कॉल आ जायेगा जो आपके खाता खोलने में मदद करेंगे।
4-ESAF स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
ESAF बैक का ललित प्लस- बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट एक बेहतरीन ज़ीरो बैलेंस खाता हैं जिसमे आपको अत्याधिक कैश डिपोजिट सीमा और कैश निकाशी के साथ मिलता हैं। इस खाते पर आपको रुपये क्लासिक डेबिट कार्ड मिलता हैं जिसकी कोई भी सालाना फ़ीस नहीं हैं।
ESAF ललित प्लस-बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट खाते के लाभ
- लाईफ़ टाईम निःशुल्क रुपये क्लासिक डेबिट कार्ड।
- निःशुल्क असीमित कैश डिपोजिट सीमा।
- हर महीने व्याज भुगतान।
- NEFT/RTGS के द्वारा निःशुल्क धन भेजना।
- ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट।
ESAF बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
ESAF बैंक में आप अगर ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिये आपको ESAF बैंक की ऑफ़िशियल वेबसाईट पर जाना होगा वहाँ आपको ललित प्लस- बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट का ऑप्शन दिख जायेगा साथ ही आपको नीचे Apply Online का ऑप्शन दिख जायेगा।
जिस पर क्लिक करके सभी जानकारी भरनी होगी। उसके बाद आपके पास कस्टमर केयर से कॉल आ जायेगा। जो आपका खाता खोलने में मदद करेंगे। ESAF बैंक में ऑनलाइन खाता खोला थोड़ा कठिन हैं। इसमें तुरंत ऑनलाइन घर वैठे आसानी से खाता नहीं खुलता हैं।
5-इक्विटास स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
इक्विटास बैंक का सेल्फ़े सेविंग अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस बचत खाता हैं जो आपका तुरंत ऑनलाइन घर वैठे विडियो केवाईसी के ज़रिये 5मिनिट में खुल जाता हैं। इस खाते पर आपको 7% तक का सालाना व्याज मिलता हैं। इसमें आपको रुपये क्लासिक डेबिट कार्ड मिलता हैं।
इक्विटास सेल्फ़े सेविंग खाते के लाभ
- यह एक ज़ीरो बैलेंस खाता हैं।
- 7% तक इस खाते में व्याज मिलता हैं।
- IMPS/NEFT/RTGS के द्वारा निःशुल्क धन भेजना।
- 24*7 मोबाइल ऐप और नेटबैंकिंग के द्वारा डिजिटल बैंकिंग पहुँच।
इक्विटास बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
इक्विटास बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिये आपको इक्विटास बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। फिर आपको सेल्फ़े सेविंग अकाउंट के ऑप्शन में जाकर सबसे ऊपर और नीचे दोनों तरफ़ Open Selfe Saving का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन घर वैठे खाता खोल सकते हैं।
6-कैपिटल स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट
कैपिटल स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ने अपना बैंकिंग ऑपरेशन की शुरुआत 24 अप्रैल 2016 को करदी थी। जिससे यह भारत का #1 स्मॉल फ़ायनेंस बैंक हैं। इस बैंक के पास एक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट हैं जिसे सुविधा बचत या बेसिक सेविंग अकाउंट के नाम से जाना जाता हैं। इस खाते पर डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
इस सेविंग अकाउंट में कुछ खाश लाभ नहीं हैं। अगर आप कैपिटल स्मॉल फ़ायनेंस बैंक में बचत खाता खुलना चाहते हैं तो आपको कैपिटल सेविंग अकाउंट ओपें कराना चाहिये। जिसमे आपको डेबिट कार्ड भी मिलता हैं। और इस खाते पर आपको केवल 3.5% का व्याज मिलता हैं।
कैपिटल बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
कैपिटल स्मॉल फ़ायनेंस बैंक में खाता खोलने के लिये आपको अपने नज़दीकी शाखा में जाना होगा। क्यों की इस बैंक की अभी ऑनलाइन सेवाने नहीं हैं जिससे आप घर वैठे बचत खाता खोल सकते।
7-फ़िनकेयर स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट
दोस्तों फ़िनकेयर बैंक को अगर आप प्राइमरी बैंक बनाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन जो सकता हैं क्यों की फ़िनकेयर बैंक का 101 फ़र्स्ट सेविंग अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस खाता हैं जिस पर सालाना 7% व्याज दर लागू हैं।
इस खाते पर आपको लाइफ़टाइम निःशुल्क डेबिट कार्ड मिलता हैं। जिससे आप निःशुल्क 3 लेनदेन मेट्रो शहर में और 5 लेनदेन आप ग़ैर मेट्रो शहर में कर सकते हैं।
फ़िनकेयर 101 फ़र्स्ट सेविंग अकाउंट के लाभ
- ज़ीरो बैलेंस अकाउंट ।
- 7% सालाना व्याज दर।
- तुरंत घर वैठे अकाउंट खुलता हैं।
- लाइफ़टाइम निःशुल्क डेबिट कार्ड।
- 24*7 पहुँच, डिजिटल बैंकिंग मोबाइल आप और नेटबैंकिंग के द्वारा।
- ऑनलाइन खाता खोलने पर ₹1000 क़ीमत का Amazon/फ़्लिपकर्ट e-voucher।
फ़िनकेयर बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
फ़िनकेयर बैंक की ऑनलाइन सेवाने काफ़ी बेहतरीन हैं। इस बैंक में खाता खोलने में 5मिनिट का समय लगता हैं। आप घर वैठे ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं।
इस बैंक में खाता खोलने के लिये आपको फ़िनकेयर वेबसाईट की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। फिर आपको 101 फ़र्स्ट सेविंग अकाउंट के ऑप्शन में जाना होगा। वहाँ आपको सबसे ऊपर ही खाता खोलने के लिये apply now का ऑप्शन दिख जायेगा।
ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले आपको आधार कार्ड और पान कार्ड एक पैन अपने पास रख लेना हैं। फिर आपका फ़िनकेयर ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपें हो जायेगा।
8-उज्जीवन स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट
अगर आप ज़ीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो उज्जीवन बैंक का डिजिटल सेविंग अकाउंट एक बेहतरीन सेविंग अकाउंट हैं जिस पर आपको धन 25 करोड़ तक रखने पर 7% सालाना व्याज मिलता हैं । और आप ऑनलाइन घर वैठे विडियो केवाईसी की मदद से आसानी से खोल सकते हैं।
उज्जीवन डिजिटल सेविंग अकाउंट के फ़ायदे
- फ़्री डेबिट कार्ड पहले साल के लिये।
- ज़ीरो बैलेंस बचत खाता।
- तुरंत घर वैठे खाता खोलना।
- निःशुल्क sms अलर्ट सुविधा।
- 7% सालाना व्याज दर।
- 6 निःशुल्क एटीएम लेनदेन दूसरे बैंक एटीएम पर।
उज्जीवन बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले।
उज्जीवन बैंक में ज़ीरो बैलेंस बचत खाता खोलना बहुत आसान हैं। इसके लिये आपको उज्जीवन बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। वहाँ आपको डिजिटल सेविंग अकाउंट ऑप्शन में जाना होगा।
वहाँ आपको सबसे नीचे Apply Now का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करके आप ज़ीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं।
9-नॉर्थईस्ट स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फ़ायनेंस बैंक का बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस बचत खाता हैं जिसके अंतर्गत आपको लाइफ़टाइम निःशुल्क डेबिट कार्ड मिलता हैं। इसके साथ साथ आपकी खाते में धन राशि पर 7% तक का सालाना व्याज मिलता हैं।
नॉर्थ ईस्ट बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट के फ़ायदे
- ज़ीरो बैलेंस अकाउंट।
- निःशुल्क डेबिट कार्ड।
- निःशुल्क चेक बुक।
- निःशुल्क sms अलर्ट सुविधा।
- असीमित कैश जमा करना।
नॉर्थ ईस्ट बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
दोस्ती इस बैंक की ऑनलाइन सेवाये इतनी ख़ास नहीं हैं। इसीलिये अगर आपको ज़ीरो बैलेंस खाता खोलना हैं तो इसके लिये आपको अपने नज़दीकी नॉर्थ ईस्ट की शाखा में जाना होगा। और ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिये बोलना होगा।
10-सूर्योदय स्मॉल फ़ायनेंस बैंक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट
सूर्योदय स्मॉल फ़ायनेंस में ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिये आप तभी राज़ी हो जब आपके पास आईपीआर दी गई बैंक आपके नज़दीक न हो। इस बैंक की ऑनलाइन सेवाने इतनी वेहतरीन नहीं हैं। आपको ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिये नज़दीकी सूर्योदय बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा। वहाँ का स्टाफ़ ज़ीरो बैलेंस खोल दे यह भी कम संभव हैं।
सूर्योदय बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट लेनदेन सीमाये
- बीएसडीबीए स्मॉल खाते में कुल शेष राशि किसी भी समय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
या
- बीएसडीबीए स्मॉल अकाउंट में कुल क्रेडिट एक वित्तीय वर्ष में 1,00,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
या
- बीएसडीबीए छोटे खाते में कुल निकासी और स्थानान्तरण एक कैलेंडर माह में 10,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
सूर्योदय ज़ीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले
सूर्योदय बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिये आपको नज़दीकी सूर्योदय बैंक की शाखा में ही जाना होगा। इसकी ऑनलाइन सेवाये अभी इतनी वेहतर नहीं हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने आपको बताया की कैसे आप Top 10 small finance bank zero balance saving account open कर सकते हैं। इन सभी बैंको मेसे जो मुझे अच्छा लगता हैं वो एयू बैंक का डिजिटल सेविंग अकाउंट बहुत बेहतरीन हैं इसमें आपकी कोई कैश डिपोजिट की सीमा नहीं होती हैं
इसके साथ साथ आपको 7% तक सालाना व्याज मिलता हैं और हर महीने व्याज का भुगतान किया जाता हैं। मुझे आशा हैं आपको लेख पसंद आया होगा। और कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस लेख को रेटिंग ज़रूर दीजिये दोस्तों।
ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट से संबंधित अक्सर पूछे जाने बाले सवाल
प्रश्न- बेस्ट ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कौनसा हैं?
उत्तर- एयू बैंक का डिजिटल सेविंग अकाउंट सबसे बेस्ट ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट हैं। जिस पर आपको 7% सालाना व्याज मिलता हैं। और कोई भी बैलेंस मैंटेन करने की ज़रूरत नहीं।
प्रश्न- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन कैसे कैसे?
उत्तर- ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिये अपनों एयू स्मॉल फ़ायनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। वहाँ आपको डिजिटल सेविंग अकाउंट ऑप्शन में जाकर विडियो केवाईसी की मदद से खाता खोलना होगा।
ये भी पढ़े-
- Top 10 best bank Zero balance saving account opening in hindi (टॉप 10 बेस्ट बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोले।)
- 5 best bank savings account in India in hindi.(बचत खाता के लिये सबसे अच्छा बैंक कौन सा हैं?
- बंधन बैंक सेविंग अकाउंट के प्रकार,विशेषतायें और लाभ क्या क्या हैं?
- North east small finance bank saving account, interest charges details in hindi.
- Shivalik Small Finance bank saving account review in hindi.
- ESAF small finance bank saving account features, benefits and details in hindi.(ESAF स्मॉल फ़ायनेंस बैंक)