Share
AU Platinum Account in hindi? | एयू प्लेटिनम खाता खाता खोले?: एयू बैंक ने अपने ग्राहकों को कंफर्टेबल फील कराने के लिए लॉन्च कर दिया है इस प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राहक की संपूर्ण फैमिली खाते का बैलेंस 25,000AMB होना चाहिए। आसान शब्दों में फैमिली बैंकिंग प्रोग्राम भी कर सकते हैं। ग्राहकों के सभी खातों को आसानी से जोड़कर आपके परिवार के सदस्यों को जोड़ता है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आपको प्रीमियम सेवाओं, विशेष छूटों और विशेष ऑफ़र की दुनिया के साथ सेवा प्रदान करना है।
जो ग्राहक AU Royale को अफोर्ड नहीं कर सकते वह एयू प्लैटिनम प्रोग्राम का प्रयोग कर सकते हैं।
AU bank platinum account benefits and feature in hindi(एयू बैंक प्लैटिनम अकाउंट के लाभ)
- एयू बैंक अपने ग्राहकों के बचत खाता पर 7% तक का सालाना ब्याज के साथ मंथली भुगतान करता है।
- एयू प्लेटिनम खाता पर मिलता हैं आपको 1% मासिक कैशबैक मैक्सिमम 100 और कम से कम 2500 खर्च करने पर (केवल गैर-ईंधन खर्च)।
- Assign Relationship Officer:
एयू बैंक में प्लेटिनम प्रोग्राम के माध्यम से आपको सर्विस के लिए एक डेडिकेटेड रिलेशनशिप ऑफिसर असाइन किया जाता है जो आपके अकाउंट की देखरेख करता है कि आपको बार बार शाखा ना आना पड़े और सर्विस के लिए परिश्रम ना करना पड़े।
- Banking at your fingertips:
दोस्तों यू दावा करता है कि आपको बैंकिंग सर्विस के रिगार्डिंग ब्रांच नहीं जाना है घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए अपनी समस्याओं का समाधान होगा।
- AU 0101 ऐप या AU 0101 नेटबैंकिंग के माध्यम से अपने फंड तक 24×7 पहुंच का आनंद लें। इसके अलावा, आप उड़ानें, होटल और कैब भी बुक कर सकते हैं, अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं और उत्पादों और सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – Apply Idfc first bank credit card
Joining benefits
एयू बैंक में आप प्लैटिनम अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको जॉइनिंग बेनिफिट के तौर पर INR 1250* तक के अमेज़ॅन वाउचर प्राप्त कर सकते हैं।
- आपको मिलता हैं न्यूनतम INR 1000 के पहले डेबिट कार्ड लेनदेन (ऑनलाइन या ऑफलाइन) के लिए INR 250 Amazon वाउचर।
- AU 0101 ऐप/नेटबैंकिंग के माध्यम से न्यूनतम INR 500 के पहले बिल भुगतान करने पर आपको मिलता हैं INR 250 Amazon वाउचर।
- न्यूनतम INR 1000 के पहले UPI लेनदेन करने पर INR 250 Amazon वाउचर।
- न्यूनतम INR 1000 के AU 0101 ऐप/नेटबैंकिंग का उपयोग करके पहले फंड ट्रांसफर करने पर INR 250 Amazon वाउचर।
- अपनी पहली FD (न्यूनतम INR 10,000) या RD (न्यूनतम INR 1000) की बुकिंग करने पर आपको मिलेगा INR 250 Amazon वाउचर, न्यूनतम अवधि – 6 महीने।
Power Full Debit card
इस प्रोग्राम के तहत आपको एक फ्री वीज़ा प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलता हैं जो भारत में नामी ब्रांडों में खरीद सुरक्षा, उन्नत बीमा कवरेज, और ऑफ़र और छूट प्रदान करता है।
Eligibility Of AU Platinum account
अगर आप एयू बैंक में एयू रॉयल अकाउंट ओपन कराने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। की इस कार्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए, आपको परिवार के सदस्यों के खातों में INR 25,000 की सामूहिक औसत मासिक शेष राशि बनाए रखनी होगी।
Account Opening Procedure for AU Platinum Account.
एयू बैंक में बचत खाता खोलने के 3 तरीके हैं।
1-किसी भी नियरेस्ट ब्रांच में जाइए और बोल दीजिए मुझे एयू प्लेटिनम सेविंग अकाउंट ओपन करना,आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
2-ऑनलाइन एयू बैंक की वेबसाइट पर जाइए और ऑनलाइन प्रोसीजर की डिटेल भरिए और वीडियो केवाईसी के द्वारा आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
3-कस्टमर केयर पर कॉल कीजिए और बोलिए कि मुझे अकाउंट ओपन करना हैं वह आपकी अकाउंट ओपन करने में मदद करेंगे और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
Documents required for AU Platinum Account opening
- Address proof-(आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट इनमें से कोई एक
- Identity card- पैन कार्ड
- Initial Funding- चेक (किसी दूसरे बैंक की)
- पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
AU bank platinum account schedule of charges
दोस्तों एयू बैंक प्लैटिनम खाता को चलाने के लिये आपको 25000 एवरेज मंथली बैलेंस बनाये रखना होता हैं। अगर कोई व्यक्ति अपने खाते में इतना बनाये रखता हैं तो कोई फ़ीस नहीं देनी होती हैं। अगर किसी खाते में 25000 से बैलेंस नीचे चला जाता हैं तो उस खाते पर फ़ीस लग जाती हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने आपको बताया au bank platinum account schedule of charges क्या हैं। au platinum account open कैसे करे।au bank platinum account benefits क्या हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए आप मुझे टेलीग्राम ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज पर ज्वाइन और फॉलो कर सकते हैं क्योंकि मैं वहां इंपोर्टेंट चीजें शेयर करता रहता हूं, धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- एयू प्लेटिनम अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखना होता हैं?
उत्तर-एयू प्लेटिनम खाते में ₹25000 पूरे फ़ैमिली अकाउंट मिला कर रखने होते हैं।
प्रश्न- एयू प्लेटिनम डेबिट कार्ड चार्जेस क्या हैं?
उत्तर- एयू प्लेटिनम डेबिट कार्ड चार्जेस निःशुल्क हैं।