Share
दोस्तों AU Bank भारत का तेजी से ग्रो करने बाला स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जिसकी शुरुआत 1997 में एक व्हीकल फाइनेंस कंपनी से हुई थी बाद में 2017 में आरबीआई से लाइसेंस लेने के बाद यह एक शेड्यूल कमर्शियल बैंक में बदल गई। इसका हेड क्वार्टर जयपुर राजस्थान में है।
जहां एयू बैंक ने अपनी बैंकिंग एक नॉर्मल बैंकिंग की शुरुआत की और दूसरी तरफ वही प्रीमियम ग्राहकों को के लिए प्रीमियम बैंकिंग की शुरुआत की जिसमें उनको उच्च कोटि के लाभ प्राप्त हो सके।
एयू बैंक की प्रीमियम बैंकिंग मैं तीन प्रकार के बचत खाता है। जो कृमशाः नीचे दिए गए हैं।
AU Royale account
जहाँ एयू बैंक बेसिक सेविंग अकाउंट के सुविधाएं खत्म होती हैं वहां से एयू रॉयल सेविंग अकाउंट की सेवाए चालू होते हैं। इस खाता में आपको मंथली कैशबैक के साथ आपको फैमिली बैंकिंग, लॉकर्स पर डिस्काउंट,उच्च ब्याज दर, हर महीने ब्याज के साथ डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर और बहुत सी सेवाएं मिलती हैं।
AU Royale Debit card Features and Benefits | AU Royale डेबिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ।
-
- दोस्तों एयू बैंक आपको आपके बचत खाता पर 7% तक का सालाना ब्याज देता है और आपको मंथली मिलता है।
- एयू रॉयल खाता पर मिलता हैं आपको 1% मासिक कैशबैक मैक्सिमम 200 और कम से कम 2500 खर्च करने पर (केवल गैर-ईंधन खर्च)।
- BookMyShow के माध्यम से हर महीने 2 मुफ्त मूवी टिकट!
- प्रति वर्ष 8 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (प्रति तिमाही 2 विज़िट) का आनंद लें।
- Milestone benefits:
अगर आप एयू बैंक के डेबिट कार्ड से साल भर में दिया हुआ खर्चे का टारगेट पूरा कर देते हैं तो आपको माइलस्टोन बेनिफिट के तौर पर ₹4750 के वाउचर मिलते हैं।
- Lower Pricing:
लॉकर रेंटल पर 75% की छूट, फ़ॉरेक्स पर तरजीही दर, और अपने डीमैट खाते के लिए कोई वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं।
- Assign Relationship Manager:
अगर आप एयू बैंक में रॉयल सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपको सर्विस के लिए एक डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर असाइन किया जाता है जो आपके अकाउंट की देखरेख करता है कि आपको बार बार शाखा ना आना पड़े और सर्विस के लिए परिश्रम ना करना पड़े।
- Banking at your fingertips:
दोस्तों यू दावा करता है कि आपको बैंकिंग सर्विस के रिगार्डिंग ब्रांच नहीं जाना है घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए अपनी समस्याओं का समाधान होगा।
- दोस्तों रॉयल कार्ड आपको देता कंप्लीमेंट्री विजा सिगनेचर डेबिट कार्ड जिसके अंदर आपको 50000 तक का बेनिफिट मिलता और 10,000 तक का वेलकम लाभ मिलता है। (T&C Apply)
Eligibility Of AU Royale Saving account
अगर आप एयू बैंक में एयू रॉयल अकाउंट ओपन कराने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- 1 लाख रुपए AMB होना चाहिए।
- भारत का नागरिक हो।
Account Opening for AU Royale bank Account.
एयू बैंक में बचत खाता खोलने के 3 तरीके हैं।
1-किसी भी नियरेस्ट ब्रांच में जाइए और बोल दीजिए मुझे सेविंग अकाउंट ओपन करना,आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
2-ऑनलाइन एयू बैंक की वेबसाइट पर जाइए और ऑनलाइन प्रोसीजर की डिटेल भरिए और वीडियो केवाईसी के द्वारा आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
3-कस्टमर केयर पर कॉल कीजिए और बोलिए कि मुझे अकाउंट ओपन करना हैं वह आपकी अकाउंट ओपन करने में मदद करेंगे और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
Documents required for Au Royale Account
- Address proof-(आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट इनमें से कोई एक)
- Identity card- पैन कार्ड
- Initial Funding- चेक (किसी दूसरे बैंक की)
- पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने बताया की एयू बैंक रॉयल अकाउंट क्या हैं। इसमें मिनिमम बैलेंस कितना रखना होता हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए आप मुझे टेलीग्राम ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज पर ज्वाइन और फॉलो कर सकते हैं क्योंकि मैं वहां इंपोर्टेंट चीजें शेयर करता रहता हूं, धन्यवाद।
For More Banking Related Information Join and follow us on below link
Join our telegram Group | Click here |
Follow On Instagram page | Click here |
ये भी पढ़े-
- कोटक 811 अकाउंट ओपन करे।
- बेस्ट 10 ज़ीरो बैलेंस अकाउंट इन इंडिया
- Top 10 small finance bank zero balance account
- इक्विटास बैंक सेविंग अकाउंट कैसे खोले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- Au Royale account minimum balance kitna chahiye hota hain?
उत्तर- एयू रॉयल अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ₹1 लाख रुपये रखना होता हैं।
प्रश्न-एयू रॉयल डेबिट कार्ड चार्जेस कितने हैं?
उत्तर- एयू रॉयल अकाउंट में डेबिट कार्ड के कोई भी चार्जेस नहीं हैं।
Pavan sir say right about you you will change the future
Thanks yaar
Such a nice explaination bro❤️keep it up
Thanks bro