(2022) Idfc First Wealth credit card features, benefits and charges in Hindi (कैसे अप्लाई करे).

Share

(2022) Idfc First Wealth credit card features, benefits and charges in Hindi (कैसे अप्लाई करे): Idfc First Wealth credit card आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा दिया जाने बाला सबसे प्रीमियम लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं, इस कार्ड के अंतर्गत आपको फ्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्री इंडियन रेलवे लाउंज, इंटरनेशनल स्पा,गोल्ड एक्सेस,मुफ्त इंश्योरेंस साथ ने एक्सटेंडेड वारंटी और ऐसे ही बेहतरीन लाभ प्रदान करता हैं।

Features and Benefits of Idfc first Wealth Credit Card in Hindi

Joining Offer :

  • अगर आप क्रेडिट कार्ड मिलने के 90 दिन के अंदर 15000 खर्च करते हैं। तो आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिल जाता जिसे आप किसी भी शीर्ष ब्रांडों जैसी अमेजॉन,myntra, फ्लिपकार्ट और बहुत में से वाउचर चुन सकते हैं।
  • कार्ड प्राप्त होते ही 90 दिनों में किए गए पहले ईएमआई लेनदेन पर 5% कैशबैक।

Idfc First Wealth credit card

Life Time free Card:

आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड की कोई जॉइनिंग फीस और सालाना फीस नहीं है यह बिल्कुल मुफ्त है बिना की टर्म एंड कंडीशन के, इससे आप कम से कम साल के ₹2000 रूपये की बचत करते हैं।

Accelerated Rewards Offer :

  • अगर आप फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खर्च करते हैं तो आपको 6x रेवॉर्ड point मिलते हैं।
  • अगर आप इसी कार्ड से ऑफलाइन खर्च करते हैं तो आपको 3x रेवॉर्ड point milte हैं।
  • अगर आप इसी कार्ड से प्रति बिलिंग चक्र में 20,000 से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको 20,000 के ऊपर वाले खर्चे पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
See also  Zenith credit card features, benefits, charges in Hindi (जेनिथ क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे)

नोट:

 1X = 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्रति Rs.100 |

1 रिवॉर्ड पॉइंट = Rs.0.25

रिवार्ड पॉइंट्स अर्निंग और 10X थ्रेशोल्ड कैलकुलेशन में फ्यूल, इंश्योरेंस, EMI ट्रांजैक्शन और कैश विदड्रॉल शामिल नहीं है।

Where I can Redeem Idfc First Wealth credit card reward points:

Idfc first वेल्थ क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को बहुत सारी जगह रेडियम कर सकते हैं जो कुछ नीचे दिए गए हैं।

  • शीर्ष ब्रांडों के ई-वाउचर खरीदना।
  •  मर्चेंडाइज ख़रीदना।
  • बिल में एडजस्ट करना।

Milestone Benefits Program:

  • Birthday Benefit:

अगर आप अपने बर्थडे के दिन आई.डी.एफ.सी. फर्स्ट वेलाथ क्रेडिट कार्ड से कोई भी  लेनदेन करते हैं तो आपको 10X रीवार्ड प्वाइंट्स  दिए जाते हैं।

Lower International Mark-Up Fees:

IDFC first Wealth क्रेडिट कार्ड के इंटरनेशनल लेनदेन पर आपको केवल 1.5% का मार्कअप फीस चार्ज किया जाएगा। जोकि देखा जाए अगर क्रेडिट कार्ड से तो बहुत कम है।

Complimentary Lounge Access:

1-Airport Lounges:

इसकार्ड में आपको मिलते हैं देश के भीतर और बाहर 1,000+ हवाईअड्डा लाउंज में फ्री लाउंज का उपयोग प्राप्त करे।

  • फर्स्ट वेल्थ कार्ड में सभी प्रतिभागी लाउंज में प्रायोरिटी पास का उपयोग करते हुए आपको प्रति कैलेंडर तिमाही में 4 मुफ्त लाउंज का एक्सेस मिलता हैं।
  • आपके फर्स्ट वेल्थ वीजा कार्ड पर मिलता है 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज प्रत्येक कैलेंडर क्वार्टर।

2-Railway Lounges:

  • इस वीजा कार्ड पर मिलता है आपको 4 रेलवे फ्री लाउंज एक्सेस प्रत्येक कैलेंडर क्वार्टर भारत के रेलवे स्टेशन पर इन शहर – नई दिल्ली, कोलकाता (सियालदह), जयपुर, अहमदाबाद, आगरा और मदुरै।  विस्तृत नियम और शर्तों के लिए।

Free Cash Withdrawal:

इस क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी एटीएम से ब्याज मुक्त कैश विड्रोल कर सकते हैं जो दूसरे बैंक से तुलना करें तो पहले दिन से ब्याज लेता है।

Free Road side Assistance:

इस क्रेडिट कार्ड में आपको मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंट की सुविधा प्राप्त हो रही है अगर आप कभी रोड पर परेशानी में फंस जाते हैं तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं भारत के किसी भी जगह से।

Entertainment Benefits:

अगर आप मूवीस प्रेमी हैं तो आपके फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत आपको एक खरीदें एक मुफ़्त मूवी टिकट ₹500 प्रति माह दो बार तक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

See also  Standard Chartered ultimate credit card benefits, fees and charges, and apply 2023.

Lowest Interest rate:

इस कार्ड के अंतर्गत आपको कम ब्याज दर,0.75%* Monthly से शुरू (9%* सालाना)। जो भी बैंकिंग इंडस्ट्री में कोई और नहीं दे रहा।*

Services Offers in the Railway Lounge

रेलवे लाउंज में आपको कुछ निनलिखित सेवाएं प्रदान की जाती है

  •  2 घंटे का प्रवेश और प्रवास।
  • एयर कंडीशनर के साथ बैठने की आरामदायक व्यवस्था।
  • मुफ्त चाय और कॉफी।
  • नि: शुल्क वाईफ़ाई।
  •  समाचार पत्र और पत्रिकाएं।
  •  1 यात्रा के समय बफर भोजन और  नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना हो सकता है।

ये भी पढ़े :

 Fuel Surcharge Waiver:

फर्स्ट वेल्थ कार्ड के अंदर आपको मिलता है प्रति माह 400रूपये तक का फ्यूल सरचार्ज वेइवर 1% भारत के सभी पेट्रोल पंप पर। 

Comprehensive Protection Cover:

  • हवाई दुर्घटना कवर

-इस कार्ड के अंदर मिलता हैं आपको रु.1 करोड़ तक हवाई दुर्घटना कवर स्थायी विकलांगता या मृत्यु पर।

  • व्यक्तिगत दुर्घटना कवर

-फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर मिलता हैं आपको 10लाख तक का रोड व्यक्तिगत दुर्घटना कवर स्थायी विकलांगता या मृत्यु पर।

  •  अन्य यात्रा संबंधी कवर

 – बैगेज गुम होने, बैगेज में देरी, फ्लाइट में देरी, पासपोर्ट खो जाने और प्लेन हाईजैक होने की स्थिति में बीमा का लाभ मिलता हैं।

 नोट:  उल्लिखित किसी भी बीमा लाभ का दावा करने के लिए, कृपया हमारे कस्टमर केयर नंबर 18605001111 पर कॉल करें। 

 Contactless Card Usage:

आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से POS मशीन पर बना पिन डालें आप 5000 तक का लेन देन कर सकते हैं।

Free Add-on Cards benefits:

इस कार्ड के अंतर्गत आपको लाइफ टाइम फ्री ऐडऑन कार्ड का लाभ मिल रहा है जो आप अपने किसी भी फैमिली मेंबर को दे सकते हैं।

Eligibility Criteria of First Wealth credit Card

  • 21 वर्ष प्राथमिक कार्डधारक की न्यूनतम आयु होनी चाहिए।
  •  60 वर्ष प्राथमिक कार्डधारक की अधिकतम आयु होनी चाहिए।
  •  ऐड-ऑन कार्डधारक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
  •  व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  •  आई.डी.एफ.सी. फर्स्ट बैंक के पास आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार है।
See also  Bajaj emi card features, benefits and charges in hindi.(बजाज ईएमआई कार्ड क्या होता हैं।)

Idfc first Wealth Credit Card Limit Information

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम कार्ड है तो इसकी जो भी लिमिट आएगी 1 लाख से 15 लाख तक है तो आपको अच्छी लिमिट मिलेगी।

  • आपकी पहले से कोई cibil history होनी चाहिए बेहतर लिमिट के लिए।

जैसे कि यह कार्ड लाइफटाइम फ्री कार्ड है तो आपको अगर ज़्यादा लिमिट चाहिए तो कुछ बातों का ध्यान देना होगा।

  • पहले से 3-4 क्रेडिट कार्ड ना हो। जितने ज़्यादा कार्ड होगे उतनी लिमिट कम मिलेगी।
  • अगर पहले से कोई क्रेडिट कार्ड या लोन हैं तो पेमेंट समय से और पूरी पेमेंट करे।

Documents for First Wealth Credit Card

दोस्तों किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देने के लिए कुछ सामान्य दस्तावेज की ज़रूरत पड़ती हैं।जैसे की

  • Id Proof

पैन कार्ड 

  • Address Proof

आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आई.डी. कार्ड, बैंक स्टेटमेंट। (कोई एक दस्तावेज़)

  • Income Proof

वेतन पर्ची, बैंक विवरण, फॉर्म 16, आयकर रिटर्न दस्तावेज, लेखा परीक्षित वित्तीय दस्तावेज, व्यापार निरंतरता प्रमाण (कोई एक दस्तावेज)

How to Apply Idfc First Wealth Credit Card

First Wealth क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आप किसी नजदीकी ब्रांच में विजिट कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.idfcfirstbank.com पर जाकर idfc first Wealth  क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन में जाकर ऑनलाइन फॉर्म फिल कर सकते हैं।

आवेदन करते समय आपको फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड का या तो अप्रूवल मिल जाएगा या फिर एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगी। अगर आपका अप्रूवल हो गया तो 3 से 4 दिन के अंदर आपके दिए गए पते पर कार्ड डिलीवर हो जाएगा और आपको उसी  समय पर ही लिमिट दिख जाएगी।

Idfc First Bank Credit Card का बिल pay करे।

अक्सर हमारे पास क्रेडिट कार्ड होते हैं पर उस बैंक का सेविंग अकाउंट नहीं होते हैं जिससे बिल पे करने में बड़ी कठिनाई होती है लेकिन मैं आपको  3 से 4 तरीके बताऊंगा जिससे बिल पेमेंट करना आसान हो जायेगा।

1-idfc first bank के मोबाइल ऐप्लिकेशन या नेट बैंकिंग से एक क्लिक में पेमेंट कर सकते हैं।

2-किसी भी other बैंक के Net banking से फंड transfer की तरह पेमेंट कर सकते हैं ।

3-ब्रांच से चेक या कैश से पेमेंट कर सकते हैं।

4-UPI के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं।

Charges of  first Wealth Credit Card

  • सालाना फीस- 0
  • Joining fees-0

ये भी पढ़े :

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न- आईडीएफ़सी फ़र्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड की कितनी सालाना फ़ीस हैं?

उत्तर- यह एक लाईफ़ टाईम निःशुल्क क्रेडिट कार्ड हैं। अतः इसकी कोई भी जॉइनिंग और सालाना फ़ीस नहीं हैं।

 

प्रश्न- आईडीएफ़सी वेल्थ क्रेडिट कार्ड का क्या फ़ायदा हैं?

उत्तर- आईडीएफ़सी वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर आपको इंटरनेशनल एअरपोर्ट लाउंज सुविधा निःशुल्क मिलती हैं। जो सबसे बड़ा लाभ हैं।

4.9/5 - (7 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment