Share
(2022)Slice card review in hindi ( स्लाइस कार्ड फ़ायदे क्या हैं): Slice super card क्या है कैसे प्राप्त होता है उस से क्या-क्या फायदे होते हैं आप इस पोस्ट में यह सारी जानकारी पड़ेंगे।
दोस्तों आज के समय में हम सभी लोग चाहते हैं कि एक क्रेडिट कार्ड (slice credit card) होना चाहिए जिससे कभी इमरजेंसी में अगर पैसे नहीं है तो उस कार्ड का प्रयोग करके अपनी जरूरतों को पूरा किया जा सके। जिसका बाद में पेमेंट किया जा सके, लेकिन स्टूडेंट के लिए कोई भी बैंक या फाइनेंस इंस्टीट्यूट क्रेडिट कार्ड नहीं देता है क्योंकि स्टूडेंट की कोई आमदनी नहीं होती है।
यही जो अनइंप्लॉयड या जिनके पास रोजगार नहीं होता है या लेबर वर्क के होते हैं तो ऐसे लोगों को भी कोई बैंक क्रेडिट कार्ड नहीं देता है लेकिन इंडिया दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है, टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा है तो कुछ ना कुछ ऐसे प्रोडक्ट आते रहते हैं जो सभी यूज कर सकते हैं।
जिसमें से एक है Uni Card जो पहले ही मैंने एक पोस्ट लिख दिया है अब पढ़ सकते हैं यूनिकार्ड क्या है और स्लाइस कार्ड जो सभी लोग प्राप्त कर सकते हैं एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है।

स्लाइस कार्ड क्या होता है? | What is Slice super card?
Slice super card एक तेजी से बढ़ता हुआ फिनटेक स्टार्टअप है जो उन लोगों को क्रेडिट प्रदान करता है जिनके पास आय का नियमित स्रोत नहीं है या कह सकते हैं की स्टूडेंट,या जिनकी सैलरी कैश में मिलती है या जिनका क्रेडिट स्कोर खराब है। हालांकि हम स्लाइस को क्रेडिट कार्ड के रूप में उपयोग होता हैं।
Slice super card के प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर आपको 2% का कैशबैक प्राप्त होता है। और जब आप स्लाइस कार्ड का उपयोग करते हैं तो जितना अमाउंट होता है उसको आप 3 महीने की आसान किस्तों में पेमेंट कर सकते हैं बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के, तो यह फीचर अन्य क्रेडिट कार्डो में नहीं होता है जो बैंक प्रदान करते है।
ये भी पढ़े- Apply Idfc credit card
Benefits of Slice card in hindi (स्लाइस क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे)
स्लाइस कार्ड के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं। benefits of slice card in hindi
Life time free credit card
दोस्तों अगर आप स्लाइस कार्ड को लेने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि इस कार्ड की कोई भी सालाना फीस नहीं है और ना ही कोई जॉइनिंग फीस है तो अगर आप यूज करें या ना करें तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
Higher credit limit
दोस्तों जब आप स्लाइस कार्ड को अप्लाई करेंगे उसी समय आप की लिमिट दिख जाएगी और वह आपको 2000 से 10 लाख तक मिल सकती है। निर्भर करता है आपके क्रेडिट स्कोर और आपके मंथली आमदनी पर,जितना अच्छा स्कोर और जितनी अच्छी आमदनी होगी उतनी ज्यादा आपको क्रेडिट लिमिट मिलने के चांस है।
Instant Approval
जब आप स्लाइस कार्ड को ऑनलाइन प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से अप्लाई करते हैं तो आपको 5 मिनट के अंदर डिजिटल कार्ड मिल जाता है इसका लंबा प्रोसेस नहीं है।
ये भी पढ़े-
Higher cashback
जब आप स्लाइस कार्ड का उपयोग करके कोई लेन-देन करते हैं तो आपका जितने अमाउंट का लेनदेन होता है उसका आपको 2% कैशबैक मिल जाता है और आप उस बिल को तीन आसान किस्तों में पेमेंट कर सकते हैं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।
Slice super card fuel surcharge waiver
अगर आप स्लाइस कार्ड का उपयोग करके फ्यूल लेते हैं तो आपको स्लाइस कार्ड पर आपका सरचार्ज बेवर मिल जाता है ₹200 तक, और आपका लेन देन 4000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
Slice credit card no cost emi option
slice credit card का एक और बड़ा लाभ यह है कि आप अगर ऑनलाइन जैसे की Myntra, Amazon, Jabong, Bigbasket, MakeMyTrip, Snapdeal और भी बहुत कुछ। रजिस्टर मर्चेंट पर शॉपिंग करते हैं तो आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल जाता है जो हम लोगों की ज्यादा डिमांड होती है।
Refer and earn option:
हम लोगों ने बहुत से एप्लीकेशन को रेफर करके प्रियेक रेफर पर एप्लीकेशन के ₹50-100 रुपए कमाए होंगे, लेकिन अगर आप सिलाई कार्ड (Slice credit card) को रेफर करते हैं तो आपको ₹500 तक पर रेफर मिलता है जो बहुत बड़ा अमाउंट है कि अगर आप महीने भर में 10 स्लाइस कार्ड रेफर करते हैं तो आपको ₹5000 तक मिल जाएंगे।
स्लाइस कार्ड का उपयोग कैसे करे(How to use slice card)
दोस्तों अगर आपका स्लाइस कार्ड बन जाता हैं तो आप इसका उपयोग ऑनलाइन ख़रीददारी या ऑफ़लाइन ख़रीददारी में किसी भी जगह कर सकते हैं। स्लाइस कार्ड बिलकुल आपके क्रेडिट कार्ड की तरह होता हैं अपनों प्रत्येक ख़रीददारी पर 1%-2% तक का कैशबैक प्राप्त होता हैं।
Slice customer care number
दोस्तों अगर आप स्लाइस कार्ड (slice credit card)का उपयोग करते हैं या उपयोग करना चाहते हैं तो आपको कभी कुछ पूछना हो या कोई शिकायत करनी हो तो उसके लिए आपके पास slice customer care number होना चाहिए।
- Slice customer care number : +91-8047096430
- स्लाइस क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ईमेल आईडी पर लिखें: help@sliceit.com
Eligibility of Slice credit card.
अगर आप स्लाइस कार्ड लेना चाहते है तोह आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि इसकी Eligibility क्या है
- ये Card कोई भी ले सकता है इस कार्ड को Student, Salaried Professional और Self-employed लोग इस कार्ड को ले सकते है |
- उम्र कम से कम 18 साल तो होना ही चाहिए |
- आपकी Cibil Score 700 से ज़्यादा होना चाहिए |
How to repay slice credit card bill payment?(slice card payment)
slice credit card payment online: दोस्तों अगर आपका स्लाइस कार्ड बन जाता है तो आपका जानना जरूरी है कि उसका बिल भुगतान कैसे करना है और कब करना है।
आपको स्लाइस ऐप के रीपेमेंट सेक्शन में हर महीने की 5 तारीख को या उससे पहले भुगतान करना होगा। पुनर्भुगतान करने के लिए आप किसी भी बैंक डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई मोड का उपयोग कर सकते हैं।
How to apply online slice super card?
- सबसे पहले आपको Play Store या App store पर जाना है और फिर आपको Sliceit (slice credit card) नाम डालके सर्च करना है.
- आपके सामने sliceit एप्स आ जायेगा और अब आपको उस app पर क्लिक करके install कर लेना है।
- एप्स install होने के बाद open करना है और फिर आप अपने Google account (Gmail id) से लॉग इन करना हैं और फिर आपको एक मोबाइल नंबर डालना है |
- इसके बाद आपके Mobile no. में OTP आएगा वो Type करके उस OTP को डालकर verify कर लेना है |
- अब आपको अपना नाम डालना है उसके बाद आपके सामने यह आयेगा Student, Salaried, Freelancer आप इसमें से जो है उसपे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी डालनी है और अपना PAN Number और एड्रेस प्रूफ डालना है अगर आप अपने आधार कार्ड नंबर से एड्रेस डालना है तो आप अपने आधार कार्ड का नंबर डालकर और एड्रेस को verify करना है
- अब आपको अपनी Selfie Upload करनी होंगी | last में I agree और Signature करने के बाद आपका Application Submit हो जाएगा | Verification होने में थोड़ा Time लगता है कुछ घंटे |
- उसके बाद आपका Registration, KYC, Virtual card activation बन जायगा और उसका उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते हैं और आपका Physical card आपके घर आजायेगा और आप अपने कार्ड के Delivery को आप track भी कर सकते है |
पंजीकृत कार्यालय | registered office
गेराज प्रेन्योर्स इंटरनेट Pvt Ltd
747, Pooja Building,80ft Road, 4th Block, Koramanga Bangalore – 560034
स्लाइस कार्ड की फीस| Slice Card Charges
विवरण | भुगतान योग्य राशि |
---|---|
स्लाइस क्रेडिट कार्ड नकद निकासी शुल्क। | रु. 50, अगर आप एटीएम से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपसे रु 25 |
वित्त प्रभार | ईएमआई पर लागू स्लाइस क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 12% – 15% के बीच है। |
स्लाइस क्रेडिट कार्ड डिलीवरी शुल्क। | शून्य |
स्लाइस कार्ड कैसे बंद करूं? (How to close slice credit card?)
दोस्तों जब आपका स्लाइस कार्ड उपयोग करके मन भर जाए और आपको 1 दिन ऐसा लगे कि इसे बंद करना है तो आप इसे बहुत आसानी से बंद कर सकते हैं इसके लिए दो तरीके हैं
- पहला यह आप दिए गए मेल आईडी पर मेल करके बंद कर सकते हैं।
- दूसरा आप डायरेक्ट कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके स्लाइस कार्ड को बंद कर सकते हैं।
स्लाइस कार्ड समीक्षा (Slice card review in hindi)
दोस्तों स्लाइस कार्ड को मैं पिछले 1 महीने से उपयोग कर रहा हूं मुझे बहुत पसंद आया कुछ बातें जो मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं।
पहली है यह लाइफ टाइम फ्री है अगर आप का उपयोग हो या ना हो तो उसकी कोई सालाना चार्ज नहीं देना है । दूसरा अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो आपको 2% का कैशबैक आता है जो मुझे बहुत पसंद है । लेकिन आपको शुरुआत में 1% कैशबैक मिलता हैं फिर थोड़ा बढ़ता जाता हैं।
तीसरा जब आप इसका उपयोग करते हैं तो जो इसका बिल है उसे आप तीन आसान किस्तों में पे कर सकते हैं, चौथा बेनिफिट मुझे बहुत पसंद आया कि अगर आप अमेजॉन वगैरा पर शॉपिंग करते हैं इसके जो रजिस्टर मर्चेंट है तो इस पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल जाता है तो अगर आप को भी यह बातें जो मैंने बताई है उपयोग में आती हैं।
और दोस्तों आपको ऐसा लगता हो जो इस आर्टिकल में आपके सवाल का जबाब नहीं मिला हैं तो आप स्लाइस कार्ड के Slice customer care number पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. या फिर आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ कर भी उसका जबाब मुझसे ले सकते हैं.
तो आपको स्लाइस कार्ड अप्लाई करना चाहिए और दोस्तों अगर आपने यह पोस्ट पढ़ा है तो मैं उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा तो कमेंट करके मुझे बताइए कि इस स्लाइस कार्ड में आपको क्या पसंद आया और क्या नहीं पसंद आया।
स्लाइस कार्ड कैशबैक लाभ
दोस्तों जैसे ही आपका Slice card अप्रूव्ड हो जाता हैं । तो शुरुआत में आपको 1% कैशबैक मिलेगा जितना भी आप slice card से खर्च करेंगे। और जब तक आप 3 लाख खर्च नहीं कर देते हैं।
जैसे ही आप 3 लाख से ज़्यादा खर्च करते हैं उसके बाद आपको 1.5% कैशबैक मिलना शुरू हो जाता हैं। और यह कैशबैक 5लाख तक खर्च पर मिलता रहता हैं। इसके बारे में आपको किसी दूसरी वेब्सायट के लेख पर नहीं मिलेगा। क्यों की बहुत कम लोग ही स्लाइस कार्ड का उपयोग करते हैं और बो website पर लेख भी लिखते हैं।
दोस्तों जैसे ही आप अपने Slice card पर 5लाख से ऊपर खर्च करते हैं उसके बाद आपको 2% कैश बैक मिलना शुरू हो जाता हैं। जैसे कि आप ऊपर screenshot में देख सकते हैं।
निष्कर्ष :
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको slice credit card review in hindi और slice card benefits in hindi का यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए आप मुझे टेलीग्राम ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज पर ज्वाइन और फॉलो कर सकते हैं क्योंकि मैं वहां इंपोर्टेंट चीजें शेयर करता रहता हूं, धन्यवाद।
For More Banking Related Information Join and follow us on below link
Join our telegram Group | Click here |
Follow On Instagram page | Click here |
स्लाइस कार्ड से अक्सर पूछे जाने बाले सवाल
प्रश्न- स्लाइस सुपर कार्ड क्या हैं?
उत्तर- Slice super card के प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर आपको 2% का कैशबैक प्राप्त होता है। और जब आप स्लाइस कार्ड का उपयोग करते हैं तो जितना अमाउंट होता है उसको आप 3 महीने की आसान किस्तों में पेमेंट कर सकते हैं बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के.
प्रश्न- क्या स्लाइस क्रेडिट कार्ड फ़्री कार्ड हैं ?
उत्तर- हा, आज के समय में तो इसका कोई सालाना फीस नहीं हैं और न ही कोई जोइनिंग फीस और लेकिन जब इसके ग्रहक बन जायेंगे तो इसकी भी सालाना फीस हो सकती हैं, इसलिए ऊपर दी गयी लिंक से आज ही कार्ड का आवेदन करदो।
प्रश्न- स्लाइस क्रेडिट कार्ड की फ़ीस क्या हैं?
उत्तर- स्लाइस क्रेडिट कार्ड की कोई भी शुल्क नहीं हैं।
प्रश्न- slice credit card bank name क्या हैं?
उत्तर- SBM बैंक द्वारा स्लाइस कार्ड लॉंच किया गया हैं।