Share
Utkarsh small finance bank saving account, interest rate in Hindi: Utkarsh Bank 6 तरह के बचत खाते प्रदान करता है, Standard Savings Account, Premium Savings Account, Gen-Nex Savings Account, Basic Savings Bank Deposit Account (BSBDA), Basic Savings Bank Dep Small Account (BSBDA-Small), Corporate Salary Account, उत्कर्ष बैंक में खता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़, उत्कर्ष बैंक का मालिक कौन है?, उत्कर्ष बैंक की स्थापना कब हुई? इन सभी सवालों के जबाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक वाराणसी का एक स्मॉल फाइनेंस बैंक है। कम आय वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त करने के मिशन के साथ 2009 में स्थापित, यह आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। इन वर्षों में, Utkarsh Small Finance Bank ने 11 राज्यों के 112 जिलों में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। आज इनके पास 400 बैंकिंग आउटलेट के साथ 15 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहक है।
Utkarsh small finance bank details review in Hindi
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बचत खातों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। आइए हम विभिन्न प्रकार के उत्कर्ष लघु वित्त बैंक बचत खातों के साथ-साथ उनकी विशेषताओं और लाभों पर एक नज़र डालते हैं।
Utkarsh Bank 6 तरह के बचत खाते प्रदान करता है:
- Standard Savings Account
- Premium Savings Account
- Gen-Nex Savings Account
- Basic Savings Bank Deposit Account (BSBDA)
- Basic Savings Bank Dep Small Account (BSBDA-Small)
- Corporate Salary Account
-
Standard Savings Account
मेट्रो/शहरी क्षेत्रों में औसत तिमाही बैलेंस 5,000 रुपये और सेमी अर्बन/ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट में 2,500 रुपये की जरूरत है। Standard Savings Account की कुछ अनूठी विशेषताओं भी हैं, किसी भी एटीएम में मुफ्त असीमित घरेलू लेनदेन। ब्याज की गणना दैनिक उत्पाद के आधार पर की जाती है और त्रैमासिक रूप से क्रेडिट किया जाता है।
Eligibility:
भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति या हिंदू अविभाजित परिवार उत्कर्ष मानक बचत खाते के लिए आवेदन कर सकता है।
Benefits:
- फ्री NEFT/RTGS
- किसी भी एटीएम पर मुफ्त असीमित घरेलू लेनदेन।
- 4.25% से 7% तक का ब्याज दर।
इसमे आपको फ़ोन बैंकिंग तो फ्री मे मिलती है लेकिन SMS Alerts के लिए 50 पैसे per SMS देना होता है।
-
Premium Savings Account
अगर आपकी सैलरी अच्छी है या फिर आप कोई व्यवसायी है तो Premium saving account आपके लिए है। क्योंकि इसमे आपको 5000 नहीं बल्कि 50000 बैलेंस रखना पड़ता है। लेकिन इसके बोहोत से फायदे भी है। जैसे की खाताधारक को 200,000 तक के आकस्मिक पॉलिसी कवर के साथ प्लेटिनम रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है।
Eligibility:
भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति या हिंदू अविभाजित परिवार उत्कर्ष मानक बचत खाते के लिए आवेदन कर सकता है।
Benefits:
- हवाई अड्डे पर प्रीमियम लाउंज तक पहुंच और लाइफस्टाइल विशेषाधिकार
- डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं
- सभी चैनलों पर मुफ्त ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा
- भारत के भीतर सभी एटीएम (स्वयं/अन्य) में असीमित निःशुल्क एटीएम लेनदेन
- 2 लाख के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर के साथ प्लेटिनम रुपे डेबिट कार्ड
- 4.5% से 7% तक का ब्याज दर
इसमे आपको RTGS Outward, NEFT Outward, IMPS Payments पर कोई पैसा नहीं देना होता है। साथ ही साथ इसमे Phone Banking और SMS Alerts भी मुफ्त है इसमे भी आपसे कुछ चार्ज नहीं लिया जाता है।
आप एक महीने मे दो बार Cash Pickup और Cheque Pickup के Doorstep Banking Services का फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है।
-
Gen-Nex Savings Account
अगर आपके बच्चे अभी स्कूल जाते है और आप उनका बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो Gen-Nex Savings Account आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। क्योकि Gen-Nex Savings Account सिर्फ बच्चों के लिए बनाया है। साथ ही साथ ये बोहोत से अच्छे फीचर्स भी प्रदान करता है जैसे की Lower ATM withdrawal और purchase limits जिससे की आपका बच्चा इसका मिसयूज नहीं कर सकता है।
Eligibility:
जिन बच्चों की उम्र 18 साल से कम है बो Gen-Nex Savings Account खुलबा सकते है।
Benefits:
- ग्राहकों को किसी भी एटीएम पर असीमित मुफ्त घरेलू लेनदेन की पेशकश की जाती है।
- दुरुपयोग से सुरक्षा के रूप में एटीएम से निकासी और खरीदारी की सीमा कम रखी गयी है।
- मुफ्त एसएमएस अलर्ट (फ्री Phone Banking और SMS Alerts)
- 4.5% से 7% तक का ब्याज दर
अगर आप Metro और Urban Branches मे खता खुलवाते है तो आपको 2,500 रुपए बैलेंस रखना होगा और अगर आप Semi-Urban और Rural Branches मे खाता खुलवाते है तो आपको 750 रुपए बैलेंस तो रखना ही होगा।
-
Basic Savings Bank Deposit Account (BSBDA)
अगर आप एक ऐसा सेविंग बैंक अकाउंट खुलबाना चाहते है जिसमे आपको कोई भी बैलेंस बनाए रखना ना पड़े तो उत्कर्ष बैंक का Basic Savings Bank Deposit Account आपके लिए सबसे अच्छा है। इस खाते को बनाये रखने के लिए भी आपको कोई फीस नहीं देनी होती है। इसमे लगभग हर चीज़ फ्री है।
Eligibility:
भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति या हिंदू अविभाजित परिवार उत्कर्ष मानक बचत खाते के लिए आवेदन कर सकता है।
Benefits:
- कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है
- क्लासिक रुपे डेबिट कार्ड पहले वर्ष के लिए बिना किसी वार्षिक रखरखाव शुल्क के पेश किया जाता है
- सभी एटीएम पर मुफ्त असीमित घरेलू नकद निकासी
- इंटरनेट बैंकिंग
- सभी खाताधारकों के लिए पासबुक सुविधाएं
- 4.5% से 7% तक का ब्याज दर
इसमे आप NEFT और RTGS transactions फ्री मे कर सकते हो और IMPS transactions के लिए आपको सिर्फ 5 रुपए से 15 रुपए तक देने होते है। अगर आप अपना अकाउंट बंद करबाना चाहते है तो भी आपको उसकी कोई फीस नहीं देनी होती है।
-
Basic Savings Bank Dep Small Account (BSBDA-Small)
Basic Savings Bank Dep Small Account उन लोगों के फायदे के लिए बनाया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। BSBDA Small मे आपको बोहोत सारे फायदे मिलते है और आप अपने खाते को बिना कोई फीस दिए या फिर बोहोत कम फीस दिए चला सकते है। हालांकि, इसके फायदे बोहोत है लेकिन आप इसमे 50,000 से ज्यादा पैसे भी जमा नहीं सकते हो। उसके लिए आपको Basic Savings Bank Deposit Account के साथ जाना होगा जिसकी जानकारी हमने आपको ऊपर दी।
Eligibility:
भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति या हिंदू अविभाजित परिवार उत्कर्ष मानक बचत खाते के लिए आवेदन कर सकता है।
Benefits:
फैयदों के मामले मे BSBDA Small Basic Savings Bank Deposit Account की तरह ही है।
- कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है
- क्लासिक रुपे डेबिट कार्ड पहले वर्ष के लिए बिना किसी वार्षिक रखरखाव शुल्क के पेश किया जाता है
- सभी एटीएम पर मुफ्त असीमित घरेलू नकद निकासी
- इंटरनेट बैंकिंग
- सभी खाताधारकों के लिए पासबुक सुविधाएं
- 4.5% से 7% तक का ब्याज दर
इसमे आप NEFT और RTGS transactions फ्री मे कर सकते हो और IMPS transactions के लिए आपको 10 रुपए 10000 पर देने होते है। लेकिन इसमे आप RTGS transactions नहीं कर सकते हो। अगर आप अपना अकाउंट बंद करबाना चाहते है तो भी आपको उसकी कोई फीस नहीं देनी होती है।
-
Corporate Salary Account
अगर आप कहीं पर जॉब करते है तो Corporate Salary Account आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। इसको आपको एक तरह के अकाउंट का ऑप्शन मिलता है: Standard और Premium Salary अकाउंट।
Eligibility:
पात्रता जानने के लिए आपको या तो बैंक जाना होगा या फिर आप घर से भी पता कर सकते है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उत्कर्ष बैंक Corporate Salary Account दो प्रकार के कहते प्रदान करता है। घर से पात्रता पता करने के आप इस लिंक से जा सकते है। (
Benefits:
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
- निःशुल्क और असीमित एटीएम एक्सेस (किसी भी बैंक के एटीएम पर)
- दो प्रकार खाते – मानक और प्रीमियम वेतन खाता
- 4.25% से 7% तक का ब्याज दर
इसमे आपको RTGS Outward, NEFT Outward, IMPS Payments पर कोई पैसा नहीं देना होता है। साथ ही साथ इसमे Phone Banking और SMS Alerts भी मुफ्त है इसमे भी आपसे कुछ चार्ज नहीं लिया जाता है।
आप Corporate Salary – Standard Account मे एक महीने सिर्फ 5 लाख तक जमा करबा सकते हो और Corporate Salary – Premium Account मे एक महीने मे 20 लाख तक जमा करबा सकते हो। अगर आपको पैसा निकलना हो तो आप दोनों प्रकार के खातों मे हर महोने असीमित बार पैसा निकल सकते हो आपको इस पर कोई फीस नहीं देनी होगी।
उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक बचत खाता ब्याज दर क्या हैं?(Utkarsh Small finance bank saving account Interest rate)
आज के समय में स्मॉल फ़ायनेंस बैंक से ज़्यादा बचत खाता पर कोई भी बैंक ब्याज दर नहीं दे रहा हैं। वही उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक अपने ग्राहकों के लिये 7% तक बचत खाता पर ब्याज दे रहा हैं।
Balance |
Rate of Interest w.e.f June 01, 2022 |
|
Balance Upto 1 Lakh |
4.25% p.a. |
|
Incremental balance above 1 Lakh upto 25 Lakhs |
6.50% p.a. |
|
Incremental Balance above 25 Lakhs |
7.00% p.a. |
उत्कर्ष बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
उत्कर्ष बैंक मे किसी भी प्रकार का बचत खाता खुलबाने के लिए आपको इन सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- सत्यापित तस्वीरों के साथ आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण- पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, सरकार / रक्षा आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- वर्तमान पते का प्रमाण- क्रेडिट कार्ड विवरण, वेतन पर्ची, बिजली बिल/टेलीफोन बिल, राशन कार्ड आदि।
अगर आप किसी उत्कर्ष बैंक मे किसी भी प्रकार का saving account खुलबाना चाहते है तो आप इस लिंक पर जा कर अप्लाई कर सकते है.
निष्कर्ष:
तो Utkarsh bank saving account review in Hindi के इस आर्टिकल मे इतना ही। हमने ये जाना की आखिर Utkarsh bank saving account कौन कौन से खाते प्रदान करता है और उनके क्या फायदे है।
मुझे उम्मीद है की अब आपको Utkarsh bank saving account की सारी की सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के मुझसे पूछ सकते है। आपको ये आर्टिकल कैसा लगा आप बो भी इसे लाइक कर के हमे बता सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न- उत्कर्ष बैंक की स्थापना कब हुई?
उत्तर- उत्कर्ष बैंक की स्थापना 2009 में वाराणसी से सुरु हुई थी।
प्रश्न- उत्कर्ष बैंक का मालिक कौन है?
उत्तर- उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ गोविंद सिंह है।
प्रश्न- उत्कर्ष बैंक में सैलरी क्या है?
उत्तर- उत्कर्ष बैंक मे आप 10,000 रुपए से करीब 3 लाख तक की जॉब कर सकते है। सैलरी आपकी क़ाबलियत और पोस्ट पर निर्भर करती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जा सकते है।
कुछ और पढ़े-
Shi ram ji Jana Bank k bare me kuch boliye.. August 22 se FD interest badega ya nhi..
Jai shree ram Ji,,jana bank ka fd rate pahle hi badh chuka hain ab nhi badhega