HDFC Bank Customer Care Number (1860 267 6161),loan, credit card.

Share

HDFC Bank credit card, loan, Complaints Customer Care Number (1860 267 6161).: आज के समय में हम सब लोग प्राइवेट बैंक में अपना खाता तो काफी आसानी से खुलवा लेते है। लेकिन अगर कभी भी कोई दिक्कत होती है तो customer care number का पता लगाते है। तो आज के आर्टिकल में हम hdfc bank customer care number और hdfc bank credit card customer care number के बारे में बताने वाले है। इससे आप अपनी सारी परेशानी customer care को बता कर सही कर सकते है।

अगर आप अपनी बैंक से सबंधित किसी भी परेशानी को email के माध्यम से बताना चाहते है तो hdfc credit card customer care email id भी जानना चाहते होंगे। तो इसके बारे में भी आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलने वाली है। वैसे तो जो आपकी बैंक की पासबुक होती है उसमे यह सभी जानकारी दी होती है। लेकिन अब हर वक़्त आप उसको साथ तो नहीं रख पाते है। तो इसलिए यह सब चीज़ की जानकारी आपको देने जा रहे है।

HDFC Bank Customer Care Number In Hindi

Hdfc bank credit card, loan, complaints customer care number

आप सभी लोगो को पता होगा HDFC एक बहुत ही अच्छी बैंक है। यहाँ पर आपको सारी सुविधाये मिल जाती है। ज्यादातर तो बड़ी कंपनी होती है वो अपने employee का सैलरी अकाउंट इसी बैंक में खुलवाती है। तो अगर आपका भी बैंक का खाता इसी अकाउंट में है तो बहुत ही अच्छी बात है।

See also  उत्कर्ष बैंक बैलेंस पूछताछ नंबर, लोन,कस्टमर केयर | उत्कर्ष बैंक की स्थापना कब हुई थी?

आप इंडिया में किसी भी जगह पर रहते है और HDFC Bank के Customer Care से बात करना चाहते है तो 1800 202 6161 / 1860 267 6161 नंबर को अपने मोबाइल से डायल कर सकते है। आप 24 /7 कभी भी कॉल को मिला सकते है। आपका कभी भी बैंक से सबंधित को भी चीज़ को जाती है तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करके बैंक को सूचित कर सकते है। जब बैंक को सही जानकारी मिल जायेगी तो सही वक़्त पर अकाउंट को सिक्योर कर लेती है।

Hdfc bank credit card customer care number

अभी में वक़्त में HDFC Credit Card का भी यूज़ बहुत ज्यादा होता है। क्युकी हर जगह आपको HDFC Credit Card के ऑफर मिलते रहते है। अगर कभी आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है या सही से काम नहीं करता है तो आप इंटरनेट पर Hdfc credit card customer care number को सर्च करते है। तो में आपको बता दू कि credit card customer care number के लिए भी 1800 202 6161 / 1860 267 6161 ही दिया हुआ है।

आपको HDFC bank में Bank Accounts, Credit Cards, Loans, Demat Account services से रिलेटेड customer care से अगर बात करनी है , तो उसका एक ही नंबर होता है। तो अब आप किसी और नंबर की तलाश इंटरनेट पर नहीं करे। इंटरनेट पर काफी वेबसाइट गलत नंबर को डाल देती है। जिससे आपके अकाउंट पर भारी नुक्सान भी हो सकते है।

जो लोग अलग अलग state जैसे Hyderabad और Chennai से है। वो लोग इंटरनेट पर hdfc credit card customer care number in Hyderabad , hdfc credit card customer care number Chennai सर्च करते है। तो अगर आप specific city के customer care नंबर को जानना चाहते है तो उसकी लिस्ट हम आपको देते है।

See also  (2022)AU Bank customer care number, banking, loan and Credit Card. 1800 1200 1200
Location HDFC Customer Care Number
Ahmedabad
079 61606161
Bangalore
080 61606161
Chandigarh
0172 6160616
Chennai
044 61606161
Cochin
0484 6160616
Delhi and NCR
011 61606161
Hyderabad
040 61606161
Indore
0731 6160616
Jaipur
0141 6160616
Kolkata
033 61606161
Lucknow
0522 6160616
Mumbai
022 61606161
Pune
020 61606161


Hdfc credit card customer care email id

जो लोग ज्यादातर ऑफिस में काम करते है या कॉल पर बात करने का समय नहीं होता है वो अपनी HDFC Bank की सभी समस्याओ को Email के जरिये बताते है। अगर आपको भी ईमेल के माध्यम से बात करनी है तो hdfc credit card customer care email id पता होना बहुत जरुरी है। तो ईमेल है वो customerservices.cards[at]hdfcbank[dot]com है।

अगर आप उसको बैंक की वेबसाइट के माध्यम से ईमेल करना चाहते है तो वो भी कर सकते है। इसको लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाना होता है। तो नीचे हमने आपको फुल स्टेप भी बताये है।

  1. सबसे पहले आपको https://www.hdfcbank.com/ इस लिंक पर जाना है।
  2. अब आपको सबसे ऊपर ही पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको Need Help? का एक ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर contact us वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब जो पेज खुला होगा उसमे आपको बैंक से कांटेक्ट करने के सभी तरीको के बारे में बताया होगा। तो आपको उसमे से Email us पर क्लिक करना है।
  5. आप सही ऑप्शन को चुन ले और उसके बाद अपनी जो भी दिक्कत है वो लिख दे।
  6. अब जैसे ही जमा करोगे तो वो बैंक के पास पहुँच जायेगी जिसके बाद बैंक खुद आपको ईमेल कर देगी।
See also  (2022) Idfc First Bank Customer Care Number

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न – एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर से कैसे बात कर सकते है ?

उत्तर – एचडीएफसी कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको 1800 202 6161 / 1860 267 6161 इस नंबर पर कॉल करना होता है।

प्रश्न – एचडीएफसी बैंक शिकायत कैसे दर्ज कर सकते है ?

उत्तर- एचडीएफसी बैंक में शिकायत दर्ज करने के लिए आपको 1800-266-4332 नंबर पर कॉल करनी होती है।

प्रश्न – एचडीएफसी बैंक में व्हाट्सएप कैसे सक्रिय करते है ?

उत्तर – एचडीएफसी बैंक में व्हाट्सएप सक्रिय करने के लिए आपको 7065970659 नंबर पर send SMS SUB या मिस कॉल करनी होती है।

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने आपको Hdfc bank customer care number के बारे में साड़ी जानकारी दी है कि आप Hdfc credit card customer care number और Hdfc credit card customer care email id के जरिये बैंक से घर में बैठ कर कैसे बात कर सकते हो। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

कुछ और पढ़े-

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment