Jana bank customer care number 2022 (जना बैंक कस्टमर केयर नंबर).

Share

Jana bank customer care number 2022. (जना बैंक कस्टमर केयर नंबर): किसी भी बैंक को बेहतर बनाने बाले दो कारक होते हैं, एक जो ग्राहक को बैंक में लाते हैं, उसे सेल्स कहते हैं। और दूसरा जो ग्राहक को आवश्यक समय समय पर सेवाए देकर उसे रोक कर रखते हैं। किसी बैंक की तरक़्क़ी के लिये जितनी ज़रूरी सेल्स और मार्केटिंग होती हैं, उतनी ही ज़रूरी सेवाए देना होता हैं, एक बेहतर सेवा देने से ग्राहक द्वारा निःशुल्क मार्केटिंग हो जाती हैं। इस लेख में हम जनेगे की जाना बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?, किस तरह हम जाना बैंक कस्टमर केयर से जुड़ सकते हैं।

Jana bank customer care number 2022. (जना बैंक कस्टमर केयर नंबर)

Jana bank customer care number (जाना बैंक कस्टमर केयर नंबर)

आज के समय में किसी भी समस्या के हल के लिये बार बार बैंक जाना उचित नहीं हैं, अगर समस्या का हल घर वैठे हो जाये तो आनंद आ जाता हैं। और आज के समय में यह संभव भी हैं। तो आप जाना बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान ले समते हैं।

  1. जाना बैंक कस्टमर केयर नंबर– 1800 2080 (Toll free)
  2. Email idcustomercare@janabank.com
See also  HDFC Bank Customer Care Number (1860 267 6161),loan, credit card.

Jana bank registered Office (जाना बैंक पंजीकृत कार्यालय)

जाना बैंक में कोई पत्र भेजना हो तो इसका पंजीकृत कार्यालय बैंगलोर में हैं।

Address– Jana Small Finance Bank Limited

The Fairway Business Park, First Floor,

Survey No.10/1, 11/2 & 12/2B, 

Off Domlur, Koramangala Inner Ring Road, 

Next to EGL Business Park Challaghatta, 

Bengaluru – 560071

Registered Office No.: 080-46020100 

MFI Toll Free: 1800 4200 (7am-10pm)

जाना बैंक Grievance Redressal पॉलिसी

अगर किसी व्यक्ति को जाना बैंक की सेवाए समय पर नहीं मिल पा रही हैं, या बैंक अधिकारी सही से बात नहीं करते तो वह व्यक्ति जाना बैंक में Grievance में शिकायत कर सकता हैं।

ईमेल आईडी: Grievance.redressal@janabank.com

Principal Nodal Officer (प्रिंसिपल नोडल ऑफ़िसर)

अगर किसी व्यक्ति का बैंक शाखा से किसी समस्या का समाधान नहीं मिल रहा हैं, तो वह व्यक्ति अपनी शिकायत ke लिये बैंक के नोडल ऑफ़िसर को ईमेल कर सकता हैं। ईमेल करने के 7 काम वाले दिन के अंदर समस्या का समाधान हो जायेगा।

Name: Shirley George

Email id: nodal.officer@janabank.com

Call: 080-68131421 (Monday-Friday: 9.00 am to 6.00 pm)

Address: Jana Small Finance Bank Ltd., No. 11, 5th floor, Divyashree Chambers, O’Shaughnessy Road, Bengaluru – 560025

Jana bank interest rates 2022 (जाना बैंक सेविंग अकाउंट व्याज दर 2022)

जाना बैंक की नयी सेविंग अकाउंट व्याज दर 1 दिसम्बर 2022 से लागू।

बचत खाता राशिव्याज दर प्रति वर्ष
₹1 लाख तक 3.50%
₹1 लाख से ऊपर ₹50 लाख तक7%
₹50 लाख से ऊपर ₹50 करोड़ तक7%
₹50 करोड़ से ऊपर 6.50%

   

Jana bank FD rates 2022 ( जाना बैंक एफ़डी दर 2022)

जाना बैंक की नयी एफ़डी दरे 1 दिसम्बर 2022 से लागू हैं।

See also  Equitas Small finance bank balance Enquery number.
अवधिसामान्य एफ़डी व्याज दरवरिष्ठ नागरिक एफ़डी दर
7-14 दिन2.50%3.45%
15-60 दिन3.00%3.95%
61-90 दिन5.25%6.20%
91-180 दिन5.50%6.45%
181-364 दिन7.00%7.95%
1 वर्ष [365 दिन]7.00%7.95%
> 1 वर्ष – 2 वर्ष7.50%8.45%
> 2 वर्ष – 3 वर्ष7.55%8.50%
> 3 वर्ष- <5 वर्ष7.35%8.30%
5 वर्ष [1825 दिन]7.25%8.20%
> 5 वर्ष – 10 वर्ष6.00% 6.95% 

        

अगर कोई व्यक्ति एक सुरक्षित निवेश ककरना चाहता हैं तो उसके लिये जाना बैंक की एफ़डी एक वेहतरीन ज़रिया हैं, 1 दिसम्बर 2022 से जब जाना बैंक ने अपनी एफ़डी दरों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी की तो लोगों की एफ़डी कराने के लिये बैंक में भीड़ जमा हो गई। जाना बैंक 2 साल से 3 साल के बीच परिपक्व होने बलि एफ़डी पर सामान्य व्यक्ति के लिये 7.55% का प्रति वर्ष व्याज दे रहा हैं वही अगर कोई वरिष्ठ नागरिक  2 साल से 3 साल के बीच एफ़डी कराता हैं तो उसे 8.50% प्रति वर्ष व्याज दर मिलेगी। जो आज के समय में एक सुरक्षित निवेश के लिये सबसे अच्छा ज़रिया हैं।

अन्य पढ़े-

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न- जाना बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?

उत्तर– Jana bank customer care number- 18002080 .

प्रश्न- जाना बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडी क्या हैं?

उत्तर– Jana bank customer care email id: customercare@janabank.com

प्रश्न- जाना बैंक के एमडी & सीईओ कौन हैं?

उत्तर– जाना बैंक के एमडी & सीईओ Ajay Kanwal हैं।

Rate this post
Share
Spread the love

Leave a Comment