Share
उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर की ज़रूरत उन सभी ग्राहकों को पड़ेगी जो इस बैंक में खाता खोलना चाहते हैं या पहले से खाता हैं, फिर चाहे वह खाता लोन का हो या डिपोजिट का हो। इस लेख में आप जानेगे की उत्कर्ष बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या हैं, उत्कर्ष बैंक की स्थापना कब हुई थी?, उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक मुख्यालय कहा हैं, उत्कर्ष बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडी क्या हैं?
उत्कर्ष बैंक की स्थापना कब हुई थी?
उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक की स्थापना 2009 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में एक microfinance कम्पनी के रूप में हुई थी। जिसका मुख्य उद्देश देश के लोगों को MSME लोन जैसे auto लोन, व्हीकल लोन और housing लोन आदि देना था।
2015-2016 में आरबीआई से स्मॉल फ़ायनेंस बैंक का लाइसेंस मिलने के बाद 2017 में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 सितंबर 2017 को उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक लॉंच की।
Utkarsh small finance bank customer care number (उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर)
अगर आपके नज़दीक उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक हैं तो आप उसमे सेविंग अकाउंट घर वैठे भी खोल सकते हैं। और किसी बैंकिंग सेवा केवीए लिये आपको उत्कर्ष बैंक कस्टमर केयर नंबर की आवश्यकता होगी। नीचे दिये गये टोल फ़्री नंबर पर कॉल करके बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते हैं।
- टोल फ़्री नंबर– 18002081788/ 18001239878
- Email id: customercare@utkarsh.bank
- Address: Utkarsh Tower, NH-31(Airport Road), Sehmalpur, Kazi Sarai, Harhua, Varanasi -221105(U.P.) India
- उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक मुख्यालय
उत्कर्ष बैंक की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणासी से हुई थी, इसीलिये इसका मुख्यालय वाराणसी में हैं।
अन्य पढ़े-
- वन कार्ड लाईफ़ टाईम फ़्री मेटल क्रेडिट कार्ड।
- Cryptocurrency review in Hindi.
- Best demat account in india in hindi.
- फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- उत्कर्ष बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?
उत्तर– उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800-123-9878 हैं।
प्रश्न- उत्कर्ष बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडी क्या हैं?
उत्तर- उत्कर्ष बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडी: customercare@utkarsh.bank
प्रश्न- उत्कर्ष बैंक के एमडी & सीइओ कौन हैं?
उत्तर– उत्कर्ष बैंक के एमडी & सीइओ गोविंद सिंह हैं।
प्रश्न– उत्कर्ष बैंक की स्थापना कब हुई थी।
उत्तर– उत्कर्ष स्मॉल फ़ायनेंस बैंक बनने से पहले एक माइक्रोफ़ाइनेंस कम्पनी के रूप में 2009 में वाराणसी में स्थापना हुई थी। लेकिन आरबीआई द्वारा स्मॉल फ़ायनेंस बैंक का लाइसेंस मिलने के बाद पूर्ण रूप से बैंकिंग ऑपरेशन की शुरुआत 2017 में की थी।
प्रश्न- क्या उत्कर्ष बैंक सुरक्षित हैं?
उत्तर- उत्कर्ष बैंक को आरबीआई द्वारा शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक का लाइसेंस मिला हैं जिसके अन्तर्गत अगर कोई व्यक्ति उत्कर्ष बैंक में खाता खोलता हैं तो उसे 5 लाख तक का बीमा DICGC के अन्तर्गत मिलता हैं। और यह बैंक छोटे छोटे लोन देता हैं तो डूबने का ख़तरा कम हैं यूनिवर्सल बैंको की तुलना में।
प्रश्न- भारत में उत्कर्ष बैंक की कितनी शाखाये हैं?
उत्तर- भारत में आज के समय में उत्कर्ष बैंक की 748 शाखाये हैं, जो 23 राज्यो और केन्द्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं।