Kreditbee Loan app, interest rate, eligibility and charges in hindi. | क्रेडिटबी क्या हैं?

Share

क्रेडिटबी लोन ऐप: क्रेडिटबी एक लोन देने बाला प्लेटफ़ार्म हैं जो लोन ज़रूरतमंदों को NBFC/Banks से लोन दिलवाता हैं। और फिर अपना कमीशन रखता हैं।क्रेडिटबी का समझौता 10 से ज़्यादा लोनदाताओ के साथ हैं, कोई भी व्यक्ति अगर क्रेडिटबी पर आकर लोन के लिये आबेदन करता हैं तो क्रेडिटबी के सभी लोन दाताओ से तुलना करके उस व्यक्ति को लोन दिया जाता हैं। 

Kreditbee loan app
Kreditbee loan app

 

Table of Contents

क्रेडिटबी क्या हैं? (Kreditbee in hindi)

KreditBee एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो उधारकर्ताओं और व्यक्तिगत ऋण प्रदाताओं जैसे NBFC/बैंकों के बीच ऋण लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। सभी ऋण आवेदन आरबीआई के साथ पंजीकृत एनबीएफसी/बैंकों द्वारा स्वीकृत और अस्वीकृत किए जाते हैं।  लोन आवेदन के दौरान सभी विवरण स्पष्ट रूप से लोन आवेदन कर्ता को पहले ही बता दिए गए हैं।जिससे कोई भी बाद में परेशानी न हो।

 KreditBee को तुरंत लोन  प्रदाता के रूप में समावेशी होने पर गर्व है, किसी भी व्यक्ति को अगर लोन की आवश्यकता के अनुसार ₹ 3 लाख तक के व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। और उसे कुछ आवश्यक कम दस्तावेज हैं और पंजीकरण से लेकर संवितरण तक की पूरी प्रक्रिया में औसतन 10 मिनट लगते हैं।  आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और अनुमोदन पर, धनराशि तुरंत आवेदक के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है। फिर व्यक्ति सरल पुनर्भुगतान योजनाओं के साथ कई अनूठे ऋण प्रस्ताव उपलब्ध हैं।

See also  होम लोन क्या हैं, ब्याज दर, योग्यता, कैसे अप्लाई करे पूरी जानकारी।



Types of KreditBee loan app ( क्रेडिटबी लोन कैसे ले )

 

1-ऑनलाइन ख़रदीददारी के लिये लोन 

क्रेडिटबी के द्वारा कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन समान ख़रीददारी करता हैं तो उसे एवाउचर के रूप में ₹2000 से ₹1,50,000 तक के एवाउचर दिये जाते हैं। इसे आसान 12 ईएमआई में भुगतान करने का ऑप्शन मिलता हैं। जिससे कोई बिल भुगतान में परेशानी न हो। 

 

ऑनलाइन ख़रीददारी लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज 

  1. फ़ोटोग्राफ़  (Selfie)
  2. पहचान प्रमाण(PAN)
  3. पता प्रमाण  (Aadhaar, Passport)

 

ऑनलाइन ख़रीददारी लोन के लिये पात्रता 

  1. भारतीय नागरिक 
  2. उम्र सीमा: 21-45 साल   
  3. ₹10,000 से ऊपर महीने का वेतन



2-लचीला पर्सनल लोन 

कोई भी व्यक्ति को आपातकालीन स्थति में तुरंत पैसे की ज़रूरत हैं तो इस लोन की मदद से ₹2000 से ₹5000 तक का लोन मिलता हैं जिसे आसान 2 माह से 10 माह की ईएमआई में चुकाना होता हैं।

 

लचीला पर्सनल लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज 

  1. फ़ोटोग्राफ़  (Selfie)
  2. पहचान प्रमाण(PAN)
  3. पता प्रमाण  (Aadhaar, Passport)

 

लचीला पर्सनल लोन के लिये पात्रता 

  1. भारतीय नागरिक 
  2. उम्र सीमा: 21-45 साल   
  3. ₹10,000 से ऊपर महीने का वेतन

 

3-व्यापारी पर्सनल लोन 

किसी भी स्वनियोजित व्यक्ति को अपने व्यापार में पैसे की ज़रूरत को पूरा करने के लिये कुछ धन की ज़रूरत हैं तो वह एसे व्यक्ति क्रेडिटबी से ₹5000 से ₹1,50,000 तक का लोन लेके अपने व्यापार में रुके हुए काम को आगे बढ़ा सकते हैं। और बापस आसान ईएमआई में लोन को चुका सकते हैं।

 

स्वनियोजित पर्सनल लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज 

  1. फ़ोटोग्राफ़  (Selfie)
  2. पहचान प्रमाण(PAN)
  3. पता प्रमाण  (Aadhaar, Passport)
See also  Cashe app से लोन कैसे ले।( Cashe loan app jankari in hindi)

 

स्वनियोजित पर्सनल लोन के लिये पात्रता 

  1. भारतीय नागरिक 
  2. उम्र सीमा: 21-45 साल   
  3. ₹10,000 से ऊपर महीने का वेतन

 

4-वेतनभोगी पर्सनल लोन

किसी भी वेतनभोगी व्यक्ति को आपातकालीन स्थति में पैसे की ज़रूरत पड़ने पर क्रेडिटबी से संपूर्ण ऑनलाइन माध्यम से घर वैठे लोन प्राप्त कर सकता हैं, क्रेडिटबी किसी भी व्यक्ति को ₹10,000 से ₹3 लाख तक लोन देता हैं जिसे आसान किश्तों में चुकता करना होता हैं।

 

वेतनभोगी पर्सनल लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज 

  1. फ़ोटोग्राफ़  (Selfie)
  2. पहचान प्रमाण(PAN)
  3. पता प्रमाण  (Aadhaar, Passport)
  4. रोज़गार प्रमाण 
  5. वेतन खाते का बैंक विवरण

 

वेतनभोगी पर्सनल लोन के लिये पात्रता 

  1. भारतीय नागरिक 
  2. उम्र सीमा: 21-45 साल   
  3. ₹10,000 से ऊपर महीने का वेतन
  4. कम से कम 3 महीने काम किया हो अभी की कम्पनी में।

 

Benefits of KreditBee loan app(क्रेडिटबी लोन ऐप के फ़ायदे)

क्रेडिटबी लोन ऐप के ज़रिये घर वैठे लोन लेने के कुछ अनोखे फ़ायदे हैं जो नीचे दिये गये हैं।

तेज़ लोन देय प्रिक्रिया

अगर आप क्रेडिटबी लोन ऐप से लोन आवेदन करते हैं तो आप घर वैठे लोन ले सकते हैं 10 मिनट में आपका लोन अप्रूव्ड और फिर कुछ ही घंटों में आपके खाते में पैसे आ जाते हैं।

कम ब्याज दर 

क्रेडिटबी के पास 10 से ज़्यादा लोन देने  बाली कम्पनिया हैं तो कोई भी व्यक्ति अगर क्रेडिटबी के द्वारा लोन आवेदन करता हैं तो सब कम्पनियो से तुलना करके कम ब्याज दर बाली कम्पनी से लोन मिल जाता हैं।

आसान पेमेंट तरीक़े 

व्यक्ति 3 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकता हैं बाद में आसान किश्तों में पुनर्भुगतान कर सकता हैं बिना किसी परेशानी के ।

See also  Paytm personal loan review in hindi. | पेटीएम से लोन कैसे ले।

कोलेट्रल मुक्त 

क्रेडिटबी लोन ऐप के ज़रिये किसी भी व्यक्ति को पर्सनल लोन के बदले कोई भी कोलेट्रल देने की ज़रूरत नहीं पड़ती हैं। याक लोन पूर्णता कोलेट्रल मुक्त हैं।

पूर्ण डिजिटल प्रक्रिया 

क्रेडिटबी लोन ऐप के ज़रिये पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णता डिजिटली हैं मतलब आप घर वैठे बिना किसी से मिले कुछ ही घंटों में लोन का पैसे अपने खाते में ले सकते हैं।

 

क्रेडिटबी हेल्पलाइन नंबर 

 क्रेडिटबी के आप कस्टमर हैं और आपकी कोई शिकायत या सवाल हैं तो आप क्रेडिटबी के कस्टमर केयर सपोर्ट पर कॉल या मेल करके समाधान ले सकते हैं।

क्रेडिटबी लोन कस्टमर केयर नंबर: 080-44292200

Kreditbee loan Customer care email: help@kreditbee.in

 

KreditBee Nodal Officer

Mr. Puneet Oberoi

Address: Finnovation Tech Solutions Private Limited, No.143 A, Second Main Road, Mahadevpura, Bengaluru – 560016

  • Contact: 080-44292233
  • Email: grievance@kreditbee.in

Kreditbee Resister Address 

KreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

 

KreditBee landing  Partner

  1. Krazybee Services Private Limited
  2. Poonawalla Fincorp Limited
  3. Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited (KSF)   
  4. Vivriti Capital Private Limited
  5. IIFL Finance Limited   
  6. Northern Arc Capital Limited
  7. Cholamandalam Investment and Finance Company Limited
  8. Piramal Capital & Housing Finance Limited
  9. Incred Financial Services Limited
  10. PayU Finance India Private Limited
  11. MAS Financial Services Ltd



ये भी पढ़े-

 

अक्सर पूछे जाने बाले सवाल 

प्रश्न-क्रेडिटबी से कितना लोन मिल सकता हैं?

उत्तर- क्रेडिटबी से कोई भी व्यक्ति ₹10,000 से ₹3 लाख तक लोन ले सकता हैं।

 

प्रश्न- क्रेडिटबी पर लोन कैसे लिया जाता हैं?

उत्तर- क्रेडिटबी ऐप पर आपको अपनी पात्रता जाँचनी होगी उसके बाद आप अगर योग्यता आती हैं तो आपको लोन घर वैठे डिजिटली मिल जायेगा।

 

प्रश्न-तुरंत लोन लेने के लिये क्या करे?

उत्तर- तुरंत लोन लेने के लिये आपको क्रेडिटबी लोन ऐप पर आवेदन करना होगा फिर आपको घर वैठे डिजिटली तुरंत लोन मिल जायेगा।

 

प्रश्न-क्रेडिटबी लोन कस्टमर केयर नंबर?

उत्तर- क्रेडिटबी पर किसी भी शिकायत के लिये क्रेडिटबी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना समस्या का समाधान पा सकते हैं।

क्रेडिटबी कस्टमर केयर नंबर: 080-44292200




5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment