Share
How to open Idfc first bank Saving account online in hindi (आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोले?): अगर आप Idfc first bank में saving account खोलना चाहते हैं तो आप सोच रहे होगे। आख़िर ऐसा क्या हैं Idfc First bank में जो दूसरे बैंक नहि दे रहे हैं। तो में आपको बता दु। अगर आपने कोई लोन ले रखा हैं कही से तो आप प्रत्येक महीने उसकी EMI भरते होगे। आज आप हर महीने EMI भरते हैं फिर आप बैंक में रखे रक़म का व्याज हर तीन महीने में क्यों लेते हैं।
Idfc First Bank आपको प्रत्येक महीने व्याज देता हैं। और अगर उसका Minimum AMB maintain करते हैं तो आपको उच्च लेवल की सेवाए मिलती हैं। जो दूसरे बैंक उसका चार्ज करते हैं।आपकी सभी ब्रांच होम ब्रांच जैसी सेवाए देगी।
Idfc first bank share price
Idfc first bank share price की बात करू तो आज के समय NSE-45.80 हैं 6 से 8 महीने पहले यही शेयर की कीमत 28 रूपये के आस पास थी. तो देखा जाये Idfc बैंक कही न कही तरक्की कर रहा हैं.हम लोगो को Idfc First Bank के साथ जुड़ना चाहिए।
Types Of Idfc first Bank Saving Account
Idfc First Bank Saving Account आपकी ज़रूरत के हिसाब से अलग अलग बनाए गए हैं। जो नीचे दिए गए हैं।
1-Digital Saving Account
डिजिटल सेविंग अकाउंट आपकी सम्पूर्ण ज़रूरतो को पूरा करने के लिए बनाया गया हैं। इस खाता को खोलने के लिए केवल आपको आधार और पैन कार्ड और एक अच्छा इंटर्नेट कनेक्शन की ज़रूरत हैं। क्यों की यह अकाउंट ऑनलाइन खोला जाता हैं। Digital Saving Account में आपके दो प्रकार के Variant होते हैं।
₹25K average monthly balance और ₹10K average monthly balance दोनो Variant के अपने अपने फ़ायदे हैं। में आपको सलाह दूँगा अगर आप एक अच्छा प्रीमीयम खाता खोलना चाहते हैं तो आप 25K AMB बाला खोलना चाहिए। इसमें आपको टॉप लेवल की सुविधाए मिलती हैं। क्यों की पर्सनली मेरा भी खाता हैं।
Features and Benefits
- मासिक ब्याज देय।
- 1लाख तक धन राशि जमा करने की सीमा।
- तुरन्त खाता खुल जाता हैं।
- फ़्री डेबिट कार्ड और चेक बुक सुविधा।
- सभी एटीएम में मुफ्त असीमित लेनदेन।
- फ्री फंड ट्रांसफर की सुविधा।
2-Regular Saving Account
डिजिटल सेविंग अकाउंट की अगर ऑनलाइन विडीओ KYC या physical KYC कर दी जाए तो बो Regular Saving Account में बदल जाता हैं।यह बचत खाता physical form या Tablet से खोला जा सकता हैं।यह 60वर्ष से कम आयु बाले व्यक्ति इस खाता को खुलवा सकते हैं।इस बचत खाता में धनराशि जमा की कोई सीमा नहि होती हैं।
Regular Saving Account दो प्रकार के होते हैं।
25K average monthly balance
इस Variant में आपको Visa Signature Debit Card मिलता हैं। जिसके अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाए मिलती हैं।
- मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर आपके पहले कार्ड से किए गए भुगतान पर ₹250 तक का 10% कैशबैक।
- ₹6 लाख की उच्च दैनिक खरीद सीमा और ₹2 लाख की दैनिक एटीएम निकासी सीमा।
- निःशुल्क और असीमित एटीएम लेनदेन: भारत में कहीं भी, किसी भी बैंक ATM में।
- BookMyShow.com पर हर महीने ₹250 का कैशबैक पाएं।
- 35 लाख का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा।
- 1 करोड़ का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा।
- 6लाख तक की खोई हुयी कार्ड देयता सुरक्षा।
- निःशुल्क डेबिट कार्ड और चेक बुक।
₹10K average monthly balance
इस Variant में आपको Visa Classic डेबिट कार्ड मिलेगा। जिसके अंतर्गत आपको निम्नलिखित सेवाए मिलेगी।
- ₹1 लाख की दैनिक नकद निकासी और ₹1.5 लाख की उच्च खरीद सीमा।
- ₹2 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज।
- ₹50,000 तक की खोई हुई कार्ड देयता सुरक्षा।
- आईडीएफसी फर्स्ट में 5 मुफ्त वित्तीय एटीएम लेनदेन और गैर-आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एटीएम स्थानों पर 5 मुफ्त वित्तीय लेनदेन।
- कोई हवाई दुर्घटना बीमा नहि।
- निःशुल्क डेबिट कार्ड और चेक बुक।
Eligibility
- भारत का नागरिक हो।
- भारत में रहता हो।
- भारत में रहने वाले और भारत सरकार के मानदंडों को पूरा करने वाले विदेशी नागरिक।
3-Senior Citizen Saving Account
Senior Citizen Saving Account वरिष्ट नागरिकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं।हमारा वरिष्ठ नागरिक बचत खाता आपको हमारी शाखाओं में मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग, सावधि जमा पर अधिमान्य दरों और आवर्ती जमा और प्राथमिकता सेवा प्रदान करता है।
हमारी आजीवन IHO (Indian Health Organization) सदस्यता आपको असीमित टेली-परामर्श, 61 महत्वपूर्ण परीक्षणों की एक बार की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, और ₹250 मूल्य का एक निःशुल्क फार्मेसी वाउचर प्रदान करती है। आप हमारे शीर्ष सहयोगी अस्पतालों, नैदानिक केंद्रों और घरेलू देखभाल तक भी पहुँच प्राप्त कर सकते हैं।
Senior Citizen Saving Account दो प्रकार के होते हैं।
25K average monthly balance
इस Variant में आपको Visa Signature Debit Card मिलता हैं। जिसके अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाए मिलती हैं।
- आजीवन IHO सदस्यता – असीमित मुफ्त टेली-परामर्श।
- नि:शुल्क दूर स्टेप सुविधा।
- मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर आपके पहले कार्ड से किए गए भुगतान पर ₹250 तक का 10% कैशबैक।
- ₹6 लाख की उच्च दैनिक खरीद सीमा और ₹2 लाख की दैनिक एटीएम निकासी सीमा।
- निःशुल्क और असीमित एटीएम लेनदेन: भारत में कहीं भी, किसी भी बैंक ATM में।
- BookMyShow.com पर हर महीने ₹250 का कैशबैक पाएं।
- 35 लाख का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा।
- 1 करोड़ का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा।
- 6लाख तक की खोई हुयी कार्ड देयता सुरक्षा।
- निःशुल्क डेबिट कार्ड और चेक बुक।
₹10K average monthly balance
इस Variant में आपको Visa Classic डेबिट कार्ड मिलेगा। जिसके अंतर्गत आपको निम्नलिखित सेवाए मिलेगी।
- आजीवन IHO(Indian Health Organization) सदस्यता – असीमित मुफ्त टेली-परामर्श।
- ₹1 लाख की दैनिक नकद निकासी और ₹1.5 लाख की उच्च खरीद सीमा।
- ₹2 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज।
- ₹50,000 तक की खोई हुई कार्ड देयता सुरक्षा।
- आईडीएफसी फर्स्ट में 5 मुफ्त वित्तीय एटीएम लेनदेन और गैर-आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एटीएम स्थानों पर 5 मुफ्त वित्तीय लेनदेन।
- कोई हवाई दुर्घटना बीमा नहि।
- नि:शुल्क दूर स्टेप सुविधा।
- निःशुल्क डेबिट कार्ड और चेक बुक।
Eligibility
- भारत का नागरिक हो।
- भारत में रहता हो।
- 60 वर्ष से अधिक आयु।
4-Minor’s Saving Account
Idfc First Bank आपके बच्चों के भविष्य के किए एक सानदार बचत खाता लाया जो सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा।इस बैंक बचत खाते में कोई भी धनराशि Maintain करने की ज़रूरत नहि हैं। मतलब यह ज़ीरो बैलेन्स खाता हैं।हमारा नाबालिग बचत खाता 5% तक की ब्याज दरें प्रदान करता है ताकि आप उनके फंड को बढ़ते हुए देख सकें।
Features and Benefits
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ ब्याज पर ब्याज अर्जित करे।
- ज़ीरो Maintenance बैलेन्स खाता।
- मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर आपके पहले कार्ड से किए गए भुगतान पर ₹250 तक का 10% कैशबैक।
- ₹6 लाख की उच्च दैनिक खरीद सीमा और ₹2 लाख की दैनिक एटीएम निकासी सीमा।
- निःशुल्क और असीमित एटीएम लेनदेन: भारत में कहीं भी, किसी भी बैंक ATM में।
- BookMyShow.com पर हर महीने ₹250 का कैशबैक पाएं।
- 35 लाख का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा।
- 1 करोड़ का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा।
- 6लाख तक की खोई हुयी कार्ड देयता सुरक्षा।
- निःशुल्क डेबिट कार्ड और चेक बुक।
Eligibility
- आपके बच्चे के लिए एक छोटा बचत खाता तब तक खोला जा सकता है जब तक कि आपका बच्चा 18 वर्ष तक का हो और आपका (माता-पिता या अभिभावक) बैंक में बचत खाता रखता हो।
- यदि आपका आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कोई बचत खाता नहीं है तो नाबालिग का खाता खोलने से पहले आपको एक खाता खोलना होगा।
Documents
- माता-पिता के पास आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट का विवरण
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- बच्चे की जन्मतिथि का प्रमाण
5-FIRST Power Saving Account
हम लोग ऐसे देश में रहते हैं जाह महिलाओं का बहुत सम्मान किया जाता हैं। इसी के चलते IDFC First Bank महिलाओं के लिए FIRST Power Saving Account लाया हैं ये ख़ासकर महिलाओं के लाभ को देखते हुए बनाया गया हैं।
Features and Benefits
- आजीवन मुफ्त स्वास्थ्य लाभ।
- पहले साल के लॉकर रेंटल पर 50% की छूट।
- सिग्नेचर कार्ड पर ₹10000 के मासिक खर्च पर ₹500 और क्लासिक कार्ड पर ₹5000 के खर्च पर ₹250 का amazon/ग्रोफ़र्स का वाउचर मिलेगा।
- बाक़ी के same लाभ मिलेंगे जो भी आप Variant चुनते हो। ₹10K या ₹25K.
Eligibility
- 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए।
- भारत की नागरिक हो।
- भारत में रहती हो।
6-NRI Savings Account
अगर आप इंडिया के बाहर रहते हैं और कोई NRI खाता नहि हैं तो आपको Idfc First bank में खाता खोलना चाहिए क्यों की यह पर आपको जो सामान्य बचत खाते वाला व्याज मिलेगी वो भी मासिक।
Idfc First Bank की शक्तिशाली Netbanking और मोबाइल बैंकिंग से आप जब चाहे पैसे भेज सकते हो।
Features and Benefits
- मासिक व्याज मिलता हैं।
- सबसे अच्छा Exchange दर।
- समर्पित संबंध प्रबंधक।
- 5% तक सालाना व्याज मिलता हैं।
NRI सेविंग अकाउंट के बारे में Details से जानने के लिए पड़िए-NRI Savings Account
7-Health FIRST Savings Account
दोस्ती आज के समय में जो व्यक्ति अपने परिवार के लिए धन कमाता हैं तो बो अपने स्वास्थ के लिए Health Insurance भी करता हैं। क्यों की जब बात आती हैं स्वास्थ की तो इसमें कोई Shortcut नहि चलता।
इसी ज़रूरत को देखते हुए Idfc First Bank हम लोगों के लिए Health FIRST Savings Account लाया हैं। इस बचत खाता में आपको 5% तक सालाना व्याज मिलेगा जो मासिक खाता में आएगा। इसके साथ 10लाख तक का स्वास्थ कवर केवल ₹3750/year.
Health FIRST Savings Account के दो Variant होते हैं।
25K average monthly balance
इस Variant में आपको Visa Signature Debit Card मिलता हैं। जिसके अंतर्गत नीचे दी गयी सुविधाए मिलती हैं।
- मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर आपके पहले कार्ड से किए गए भुगतान पर ₹250 तक का 10% कैशबैक।
- ₹6 लाख की उच्च दैनिक खरीद सीमा और ₹2 लाख की दैनिक एटीएम निकासी सीमा।
- निःशुल्क और असीमित एटीएम लेनदेन: भारत में कहीं भी, किसी भी बैंक ATM में।
- BookMyShow.com पर हर महीने ₹250 का कैशबैक पाएं।
- 35 लाख का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा।
- 1 करोड़ का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा।
- 6लाख तक की खोई हुयी कार्ड देयता सुरक्षा।
- निःशुल्क डेबिट कार्ड और चेक बुक।
₹10K average monthly balance
इस Variant में आपको Visa Classic डेबिट कार्ड मिलेगा। जिसके अंतर्गत आपको निम्नलिखित सेवाए मिलेगी।
- ₹1 लाख की दैनिक नकद निकासी और ₹1.5 लाख की उच्च खरीद सीमा।
- ₹2 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज।
- ₹50,000 तक की खोई हुई कार्ड देयता सुरक्षा।
- आईडीएफसी फर्स्ट में 5 मुफ्त वित्तीय एटीएम लेनदेन और गैर-आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एटीएम स्थानों पर 5 मुफ्त वित्तीय लेनदेन।
- निःशुल्क डेबिट कार्ड और चेक बुक।
Eligibility
- भारतीय नागरिक।
- भारत के निवासी।
- आयु सीमा आवेदन के समय 21 से 55 वर्ष।
Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
8-Future FIRST Savings Account
जब हम higher एजुकेशन करते हैं किसी बड़े कॉलेज से तो स्टूडेंट्स को एक बचत खाता की ज़रूरत पड़ती हैं। Idfc First Bank इसी ज़रूरत को पूरा करने Future First Saving Account लाया हैं।फ्यूचर फर्स्ट अकाउंट वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के साथ एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है।
यह खाता भारत के प्रमुख/पहचान वाले शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को दिया जा सकता है। बिना किसी न्यूनतम शेष राशि के प्रति वर्ष 5% ब्याज का आनंद लें, और TIMES प्राइम सदस्यता, मुफ्त फंड ट्रांसफर, मुफ्त सामान्य बैंकिंग सेवाएं।और बहुत सारी सेवाए फ़्री मे मिलती हैं।
Features and Benefits
- व्यक्तिगत दुर्घटना कवर 35 लाख है,
- हवाई दुर्घटना बीमा 1 करोड़ है।
- प्रमुख शहरों में हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग।हर तिमाही में दो बार
- आपकी पहली खरीदारी पर ₹250 तक का 10% कैशबैक ₹1000 और उससे अधिक पर।
- कॉम्प्लिमेंट्री टाइम्स प्राइम सब्सक्रिप्शन – लाइफस्टाइल खर्च पर ₹60,000 तक के लाभों का आनंद लें।
- 5% सालना व्याज।
- फ़्री डेबिट कार्ड और चेक बुक।
Eligibility
- भारत के प्रमुख/पहचान वाले शैक्षणिक संस्थानों से स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र।
Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट आकार का फ़ोटो
9-Vishesh Savings Account
यह खाता उन व्यक्तियों के लिए हैं जो अलने बचत खाता मेन ज़्यादा रक़म एकत्र नहि कर सकते हैं। इस खाते में ₹5000 AMB रखना होता हैं और Rupay platinum डेबिट कार्ड मिलता हैं।
Features and benefits
- 5% सालना व्याज।
- भारत में कहीं भी किसी भी बैंक में मुफ्त और असीमित एटीएम लेनदेन।
- नि:शुल्क घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज में प्रवेश।
- नि:शुल्क एनईएफटी और आरटीजीएस सुविधा।
- ₹2 लाख का ऑनलाइन धोखाधड़ी सुरक्षा कवर।
Eligibility
- भारत का निवासी व्यक्ति ।
- एचयूएफ
Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
10-IDFC Pratham Savings Account (BSBDA)
जो भी व्यक्ति Zero balance account खोज रहे हैं उनकी ज़रूरतों को पूरा करने Idfc First Bank Pratham Savings Account (BSBDA) को लाया हैं। इस खाता में आपको 5% सालना व्याज के साथ Rupay Classic Debit card मिलता हैं।
Features And Benefits
- ज़ीरो बैलेंस अकाउंट।
- 5% सालना व्याज।
- मासिक व्याज मिलता हैं।
- ₹40,000/- की दैनिक एटीएम निकासी सीमा।
- ₹1,00,000/- की दैनिक POS सीमा।
- मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर ₹2 लाख का।
Eligibility
- भारत का निवासी।
- भारत में रहता हो।
11-Honour FIRST Defence Account
जय हिंद दोस्तों,भारत देश के तमाम सैनिक हम लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात लगे रहते हैं।इसलिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक हमारे देश के बहादुर सैनिकों और दिग्गजों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उस उद्देश्य के लिए हम लोगों की सेवा करने वाले भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, अर्धसैनिक और उसके दिग्गजों कर्मियों के लिए ऑनर फर्स्ट डिफेंस अकाउंट लाया हैं।
इस बचत खाते के अंतर्गत, अपने खाते पर मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, बाल शिक्षा अनुदान, बालिका विवाह कवर, हवाई दुर्घटना बीमा, खरीद सुरक्षा, और खोई हुई कार्ड देयता सहित कई लाभों का आनंद लें।
Features And Benefits
- ज़ीरो बैलेंस अकाउंट।
- 5% सालाना व्याज दर।
- मासिक व्याज देय।
- व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर (मृत्यु या स्थायी विकलांगता) 46 लाख तक: व्यक्तिगत दुर्घटना के लिए 40 लाख + बाल शिक्षा अनुदान के लिए 4 लाख + बालिका विवाह के लिए 2 लाख शामिल हैं
- 1 करोड़ तक का हवाई दुर्घटना कवर
- आपके डेबिट कार्ड पर 1 लाख तक की खरीद सुरक्षा और 6 लाख तक की खोई हुई कार्ड देयता
- BookMyShow पर फिल्मों, नाटकों या कार्यक्रमों पर हर महीने ₹ 250 कैशबैक प्राप्त करें
- हर तिमाही में दो बार प्रमुख हवाई अड्डों पर लाउंज का उपयोग।
Eligibility
- भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, अर्धसैनिक या उसके पूर्व सैनिकों की सेवा करने वाले कार्मिक।
Documents
- पता प्रमाण (आधार कार्ड,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट-इनमे से कोई एक)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट आकर की फ़ोटो
Idfc First bank Interest rate
आज के समय में देखा जाये तो बहुत बैंको व्याज दर में गिरावट देखने को मिल रही हैं.हम लोगो को पता हैं ये सब कोविड-19 के कारण हो रहा हैं. कोविड से पहले Idfc First bank 7% सालाना व्याज दे रहा था. लेकिन देखा जाये तो दोस्तों अभी भी कुछ बैंक जैसे HDFC bank ,ICICI Bank और AXIS Bank इस सभी बैंको से ज्यादा व्याज दे रहा हैं.
शेष राशि पर (₹ में) | ब्याज दर (% प्रति वर्ष) |
---|---|
Up to 10lac | 4.00% |
Above 10lac to 50CR | 6.25% |
Above 50Cr to 100Cr | 5.00% |
Above 100Cr to 200Cr | 4.50% |
Above 200 | 3.50% |
How to open Idfc first bank Saving Account?(idfc bank me account kaise khole)
दोस्तों Saving Account खोलने के लिए आपको अपने नज़दीकी आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक की शाखा ने जाना होगा या आप ऑनलाइन आईडीएफ़सी बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जा सकते हैं। अगर आप वेबसाईट की लिंक से खाता खोलते हैं तो आपके खाता खुलने के बाद ₹250 का Amazon का गिफ़्ट Voucher फ़्री मिलेगा।खाता खोलने के लिए केवल आधार और पैन कार्ड के साथ एक Netbanking या Debit Card की ज़रूरत हैं
Idfc First Bank Customer Care Number
दोस्तों अगर आप लोगों ने Idfc First Bank मेन खाता खोल लिया तो कभी बाँ कभी Customer Care के number की ज़रूरत भी पड़ेगी तो आप इस number को मोबाइल मे save कर लीजिए
Customer Care-1800-41–4332
idfc first bank whatsapp number
दोस्तों अगर आप अपने आईडीएफ़सी बैंक से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो आप बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा को ऐक्टिवेट करने के लिये आपको नीचे दिये गये नंबर पर मिस कॉल देना होगा उसके बाद आपके व्हाट्सएप नंबर पर बैंक की तरफ़ से मैसेज आ जायेगा।
दूसरा तरीक़ा आप ये कर सकते हैं। नीचे दिये गये नंबर को सेव करके इस पर “hi” मेसेज भेज सकते हैं आपको उत्तर मिल जायेगा।
idfc first bank whatsapp number- 9555555555
ये भी पढ़े-
- पीपीएफ खाता कैसे खोले?
- आईडीएफ़सी फ़र्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा?
- जेनिथ क्रेडिट कार्ड कैसे आबेदन करे?
- नावी पर्सनल लोन कैसे आवेदन करे?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- idfc first bank zero balance account opening online?
उत्तर- आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक में घर वैठे ऑनलाइन ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिये आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा वहाँ प्रथम बचत खाता खोलने के लिये आवेदन करना होगा। आपका ज़ीरो बैलेंस बचत खाता 5 मिनिट के अंदर खुल जायेगा।
प्रश्न- आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक एमडी की ईमेल आईडी क्या हैं?
उत्तर- आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक MD email id- MDCEODESK@IDFCFIRSTBANK.COM
Good information and bohut kuch sikhne ko mila Thank you Shivam Bhai