Share
Shivalik Small Finance bank पिछले 23 सालों से बैंकिंगसुविधा प्रदान कर रहा है। Shivalik Small Finance bank ने2010 में सफलतापूर्वक मध्य प्रदेश में एक सहकारी बैंक काअधिग्रहण किया, जिससे यह उत्तर प्रदेश का पहला बहु–राज्यशहरी सहकारी बैंक बन गया था। आज यह उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में 46 शाखाओं, 250 बैंकिंग एजेंटोंऔर 15,000 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपने 4.5 लाखअद्वितीय ग्राहकों की सेवा कर रहा है।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Shivalik Small Finance bank saving account review in hindi. जिसमे हमजानेंगे की Shivalik Small Finance bank कौन कौन से बचतखाते प्रदान करता है और आपको कौन सा खता खुलवानाचाहिए।
Shivalik Small Finance bank saving account review in hindi
Shivalik Small Finance bank तीन प्रकार के बचत खातेप्रदान करता है।
1. Savings Silver Account
2. Savings Gold Account
3. Savings Diamond Account
1. Savings Silver Account
Shivalik Small Finance bank का Savings Silver Account एक दम basic सा savings अकाउंट है जिसमे आपकोमहीने के सिर्फ 1000 रुपए बनाए रखने होते है।
Savings Silver Account benefits
- Mobile और Internet Banking
- फ्री एटीएम/डेबिट कार्ड
- मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नि:शुल्क 24*7 NEFT और RTGS लेनदेन।
- Rupay debit card
- 4.25% से 7% तक का ब्याज दर
- शाखा में नकद जमा करवाने पर 5 लेनदेन मुफ्त और उसकेबाद 150 रुपये प्रति लेनदेन।
- अर्धवार्षिक 15 चैक पन्ने नि: शुल्क
ये भी पढ़े-
Shivalik Rupay debit card Limits:
- एक दिन में आप ATM से 20,000 रुपए निकाल सकते है।
- POS लेनदेन के लिए आप दिन का 50,000 रुपए खर्च करसकते है। यानिकि एक दिन में आप 50,000 रुपए से ज्यादा खर्चनहीं कर सकते है।
अन्य बैंक के एटीएम पर लेनदेन शुल्क:
- प्रति माह 5 लेन–देन निःशुल्क (शेष राशि की पूछताछ सहित)
- इसके बाद नकद निकासी के लिए 20 रुपये और बैलेंस पूछताछके लिए 8 रुपये
Savings Silver Account Eligibility:
अगर आप महीने के 1000 रुपए बनाए रख सकते है तो आपइसमें खाता खुलवा सकते है।
आवश्यक दस्तावेज़:
Savings Silver Account खुलबाने के लिए आपको इन सभीदस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
1.सत्यापित तस्वीरों के साथ आवेदन पत्र
2.पहचान का प्रमाण– पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड, सरकार / रक्षा आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
3.वर्तमान पते का प्रमाण– क्रेडिट कार्ड विवरण, वेतन पर्ची, बिजली बिल/टेलीफोन बिल, राशन कार्ड आदि।
2. Savings Gold Account
Shivalik Small Finance bank का Savings Gold Account में आपको महीने के 10,000 रुपए बनाए रखने होते है और अगरआप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको 500 रुपए भरने पड़ सकतेहै।
Savings Gold Account benefits
1. Mobile और Internet Banking
2. फ्री एटीएम/डेबिट कार्ड
3. मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नि:शुल्क 24*7 NEFT और RTGS लेनदेन।
4. Shivalik Rupay Platinum debit card
5. 4.25% से 7% तक का ब्याज दर
6. शाखा में नकद जमा करवाने पर 5 लेनदेन मुफ्त और उसकेबाद 100 रुपये प्रति लेनदेन।
7. अर्धवार्षिक 30 चैक पन्ने नि: शुल्क
Shivalik Rupay Platinum debit card Limits:
1. एक दिन में आप ATM से 1,00,000 रुपए निकाल सकते है।
2. POS लेनदेन के लिए आप दिन का 200,000 रुपए खर्च करसकते है। यानिकि एक दिन में आप 200,000 रुपए से ज्यादाखर्च नहीं कर सकते है।
जरूरी सुचना: ध्यान रहे की ये कार्ड आपको मुफ्त में दियाजायेगा और पहले साल आपसे कोई पैसा नहीं लिया जायेगालेकिन दूसरे साल से आपको प्लेटिनम कार्ड वार्षिक शुल्क 175 रुपए देने होंगे।
अन्य बैंक के एटीएम पर लेनदेन शुल्क:
प्लेटिनम कार्ड के लिए प्रति माह 20 लेनदेन निःशुल्क (शेष राशिकी पूछताछ सहित)
इसके बाद नकद निकासी के लिए 20 रुपये कटेंगे।
Savings Gold Account Eligibility:
अगर आप महीने के 10,000 रुपए बनाए रख सकते है तो आपइसमें खाता खुलवा सकते है।
आवश्यक दस्तावेज़:
Savings Gold Account खुलबाने के लिए आपको इन सभीदस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
1.सत्यापित तस्वीरों के साथ आवेदन पत्र
2.पहचान का प्रमाण – पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड, सरकार / रक्षा आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
3.वर्तमान पते का प्रमाण – क्रेडिट कार्ड विवरण, वेतन पर्ची, बिजली बिल/टेलीफोन बिल, राशन कार्ड आदि।
3. Savings Diamond Account
Shivalik Small Finance bank का Savings Diamond Account में आपको महीने के 25,000 रुपए बनाए रखने होते हैऔर अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको 1000 रुपए भरनेपड़ सकते है। Savings Diamond Account और Savings Gold Account में सबसे बड़ा अंतर ये है की इसके साथ आपकोPlatinum debit card के साथ 2,00,000 का बीमा भी मिलताहै, जो Gold Account में बिलकुल भी नहीं मिलता है। अगरआप बीमा लेना चाहते है तो ही Savings Diamond Account आपके लिए फायदे का सौदा होगा नहीं तो ये घाटे का सौदेसाबित होगा।
Savings Diamond Account benefits
1. Mobile और Internet Banking
2. फ्री एटीएम/डेबिट कार्ड
3. मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नि:शुल्क 24*7 NEFT और RTGS लेनदेन।
4. Shivalik Rupay Platinum debit card
5. 4.25% से 7% तक का ब्याज दर
6. शाखा में नकद जमा करवाने पर 5 लेनदेन मुफ्त और उसकेबाद 50 रुपये प्रति लेनदेन।
7. Platinum debit card के साथ 2,00,000 का बीमा
8. अर्धवार्षिक 60 चैक पन्ने नि:शुल्क
Shivalik Rupay Platinum debit card Limits:
1. एक दिन में आप ATM से 1,00,000 रुपए निकाल सकते है।
2. POS लेनदेन के लिए आप दिन का 200,000 रुपए खर्च करसकते है। यानिकि एक दिन में आप 200,000 रुपए से ज्यादाखर्च नहीं कर सकते है।
जरूरी सुचना: इस अकाउंट के साथ मिलने वाले Platinum debit card पर कोई शुल्क नहीं है। जब आप इसे लेते है तब भी ये फ्रीमें दिया जायेगा और उसके बाद हर साल इसे रखने का कोई भीशुल्क नहीं देना होगा।
अन्य बैंक के एटीएम पर लेनदेन शुल्क:
प्लेटिनम कार्ड के लिए प्रति माह 20 लेनदेन निःशुल्क (शेष राशिकी पूछताछ सहित)
इसके बाद नकद निकासी के लिए 20 रुपये कटेंगे।
Savings Diamond Account Eligibility:
अगर आप महीने के 25,000 रुपए बनाए रख सकते है तो आपइसमें खाता खुलवा सकते है।
आवश्यक दस्तावेज़:
Savings Diamond Account खुलबाने के लिए आपको इनसभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
1.सत्यापित तस्वीरों के साथ आवेदन पत्र
2.पहचान का प्रमाण – पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड, सरकार / रक्षा आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
3.वर्तमान पते का प्रमाण – क्रेडिट कार्ड विवरण, वेतन पर्ची, बिजली बिल/टेलीफोन बिल, राशन कार्ड आदि।
Shivalik small finance bank saving account interest rate
शिवालिक स्मॉल फ़ाइनैन्स बैंक का सेविंग अकाउंट पर 3.5%-7% तक का सालाना व्याज मिलता हैं। लेकिन इसमें स्लैब हैं जो कुछ इस प्रकार का हैं।
बचत खाता | व्याज |
---|---|
1 लाख तक की शेष राशि | 3.50% |
1 लाख से ऊपर 5 लाख | 3.50% |
5 लाख से ऊपर 10 लाख | 3.50% |
10 लाख से ऊपर 25 लाख | 4.00% |
25 लाख से ऊपर 50 लाख | 4.00% |
50 लाख से ऊपर 1 करोड़ | 4.50% |
1 करोड़ से ऊपर 2 करोड़ | 5.00% |
2 करोड़ से ऊपर 5 करोड़ | 7.00% |
5 करोड़ से ऊपर 7 करोड़ | 7.00% |
7 करोड़ से अधिक | 7.00% |
नोट:
- ब्याज की गणना बचत खाते में रखे गए दिन-अंत शेष पर की जाती है और तिमाही आधार पर भुगतान किया जाता है।
- ब्याज की गणना वृद्धिशील बैलेंस स्लैब के आधार पर की जाती है।
नोट:
- ब्याज की गणना बचत खाते में रखे गए दिन-अंत शेष पर की जाती है और तिमाही आधार पर भुगतान किया जाता है।
- ब्याज की गणना वृद्धिशील बैलेंस स्लैब के आधार पर की जाती है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जा सकतेहै। अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इस link परclick करें ये आपको सीधा आवेदन पत्र पर लेकर जायेगा।
आप बैंक के Customer Care Number 1800-202-5333पर फ़ोन करके भी जानकरी ले सकते है या फिर contact@shivalikbank.com पर mail कर सकते है।
निष्कर्ष:
तो Shivalik Small Finance bank saving account review in hindi के इस आर्टिकल मे इतना ही। हमने ये जाना कीआखिर Shivalik Small Finance bank कौन कौन से बचतखाते प्रदान करता है और उनके क्या फायदे है।
मुझे उम्मीद है की अब आपको Shivalik Small Finance bank saving account की सारी की सारी जानकारी मिल गई होगी।अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के मुझसेपूछ सकते है। आपको ये आर्टिकल कैसा लगा आप बो भी इसेलाइक कर के हमे बता सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न- Shivalik Bank की स्थापना कब हुई?
उत्तर– September, 1998 को शिवालिक बैंक की स्थापना हुई थी।
प्रश्न- Shivalik Bank का मालिक कौन है?
उत्तर– शिवालिक बैंक के मालिक है Anshul Swami, जो MD औरCEO है।
प्रश्न- Shivalik small finance bank customer care number क्या है?
उत्तर– Customer Care Number 1800-202-5333
प्रश्न- भारत में शिवालिक बैंक की कितनी शाखाएं हैं?
उत्तर– शिवालिक बैंक की भारत में 46 शाखाएं है।
ये भी पढ़े-
- ESAF small finance bank saving account review in hindi.
- LIT Credit card features and benefits in hindi