Share
AU bank में बचत खाता खोलने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह आए है क्योंकि एयू बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग प्रोसीजर क्या है इस पोस्ट में हम डिस्कस करेंगे,
इसके साथ साथ हम यह भी बताएंगे कि बैंक के सेविंग अकाउंट पर आपको क्या लाभ मिलता है, क्या इसके फीचर्स हैं, कितना ब्याज दर है एफडी पर ब्याज क्या है आरडी पर ब्याज क्या है यह सारी बातें हम डिस्कस करेंगे।
एयू बैंक क्या हैं? What is AU Bank?
एयू बैंक एक भारत की सबसे बड़ी स्माल फाइनेंस बैंक है जिसको आरबीआई के द्वारा 19 अप्रैल 2017 में बैंकिंग का लाइसेंस प्राप्त हुआ है। इसकी शुरुआत 1996 में एक व्हीलर फाइनेंस कंपनी से हुई थी। इसके फाउंडर संजय अग्रवाल है और इसका हेड क्वार्टर जयपुर राजस्थान में है।
Types Of AU Bank saving account.
AU bank अपनी उच्च ब्याज दरों और मासिक ब्याज भुगतान के साथ, यह अपनी नई वीडियो बैंकिंग सुविधा के माध्यम से कहीं से भी बचत खाता खोलने का एक आसान तरीका प्रदान करते हैं।
बैंकिंग यथास्थिति को चुनौती देने और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विकसित होने में दृढ़ विश्वास रखने वाले के रूप में।
एयू बैंक के सेविंग अकाउंट कई प्रकार के हैं जो नीचे दिए गए हैं।
1-AU saving account
एयू बैंक सेविंग अकाउंट एक बेसिक बचत खाता है जिसके अंतर्गत आपको उच्च ब्याज दर के साथ मंथली पर आउट मिलता है। इसमें आपको केवल 5000 AMB मेंटेन करना होता है और डेडिकेटेड रिलेशनशिप ऑफिसर मिलता है ।
जो आपकी सारी समस्याओं का हल करेंगे। इस अकाउंट के अंदर अगर आप ज्यादा बैलेंस रखेंगे तो ऑटो अपग्रेड हो जाएगा जो आपको उच्च लेवल की सुविधाएं देगा।
2-AU salary account
एयू सैलरी अकाउंट उन व्यक्तियों के लिए हैं जो वेतनभोगी व्यक्ति होते हैं जिनकी एयू बैंक में सैलरी आ सके और इस अकाउंट में जीरो मेंटेनेंस होता है और इस अकाउंट के अंतर्गत वह अपना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं बिल पेमेंट कर सकते हैं सभी बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ उनको उच्च ब्याज दर के साथ मंथली ब्याज मिलता है।
3-AU institution account
AU institution account गैर-लाभकारी संस्थाओं के उत्थान के लिए डिज़ाइन किया गया, यह ट्रस्टों, संघों, क्लबों, गैर सरकारी संगठनों, अस्पतालों, शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान, धारा 8 कंपनियों और ऐसी अन्य संस्थाओं के लिए पूरी तरह से अनुकूल है।
साथ-साथ उच्च ब्याज दर और मंथली पेआउट करता है और कैश पिकअप कैश ड्रॉप सुविधाओं के साथ डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर असाइन किया जाता है। और यह अकाउंट जीरो बैलेंस होता है।
4-AU senior citizen account
एयू सीनियर सिटीजन अकाउंट सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसके अंतर्गत फिक्स डिपॉजिट पर 0. 5 0% एक्स्ट्रा दिया जाता है और बैंकिंग hours 6pm तक सेवाए प्रदान की जाती है।
और सीनियर सिटीजन को प्रथम प्राथमिकता पर सर्विस दी जाती है। अकाउंट के अंतर्गत 5000 एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेन करना होता है।
ये भी पढ़े-
5-AU women account
AU Women account सामान्य तरीके का बचत खाता है इसके अंतर्गत आपको सारी बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ मंथली इंटरेस्ट और उचित दर के साथ मिलता है इसमें आपको डेडीकेटेड रिलेशनशिप ऑफिसर द्वारा सर्विस दी जाती है और आपको 0101 मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन होता है उससे आप 24 * 7 सर्विस ले सकते हैं। इसमें आपका 5000 AMB रखना होता है।
6-AU kids account
AU किड्स अकाउंट अंडर 18 वाले बच्चों के लिए होता है इसके अंतर्गत इंश्योरेंस का ज्यादा बेनिफिट मिलता है जैसे खरीद सुरक्षा कार्ड हानि देयता और व्यक्तिगत आकस्मिक कवर।और उच्च ब्याज दर के साथ मंथली payout होता है जीरो बैलेंस खाता होता है।
इस बचत खाता के अंतर्गत पैरंट्स अपने बच्चों के लिए बचपन से ही छोटे-छोटे सेविंग कर सकते हैं।
7-AU NRI account
भारत में आपके निवास की स्थिति के एनआरआई में बदलने से, आपकी बैंकिंग और निवेश की जरूरतें भी बदल जाएंगी। इसलिए, अपने फंड को मैनेज करने और अच्छा रिटर्न पाने के लिए एक सही सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।
एनआरआई खाता खोलना अगला तार्किक कदम है, और हम उस प्रक्रिया को आपके लिए आसान बनाना चाहते हैं। हमारे एयू एनआरआई बचत खाते के साथ, आप मानार्थ कर सलाहकार सेवाओं, उच्च ब्याज दरों और मासिक ब्याज भुगतान जैसे लाभों का आनंद ले सकते हैं।
और इस अकाउंट में आपके मैंडेट होल्डर सुविधा दी जाती है जिसके अंतर्गत आपके भारत में रहने वाला परिवार का कोई भी सदस्य आपके खाते को मैनेज कर सकता है।
8-AU student account
AU Student account छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसके अंतर्गत छात्र अपने पैसों का बचाव कर सकें और ग्रो कर सकें इसके अंतर्गत फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा प्रदान की गई है।
इस अकाउंट का प्रयोग करने के लिए जीरो AMB रखना होता है।
9-AU Abhi Saving account
AU Abhi saving account एक जीरो बैलेंस बचत खाता है जिसे आप भारत के किसी भी स्थान से खोल सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन इस खाते में बहुत सारी लिमिटेशंस होती हैं जैसे कि आपको फिजिकल डेबिट कार्ड नहीं दिया जाता यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं। अगर आपको यह सारी सुविधाओं का लाभ चाहिए तो आपको ब्रांच जाकर अपना खाता कन्वर्ट कराना पड़ेगा ।
नॉरमल सेविंग अकाउंट में तब आपको एक फिजिकल डेबिट कार्ड मिलेगा यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और बहुत सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
10-AU digital account
AU digital account आपका ऑनलाइन खोले जाने वाला सेविंग अकाउंट है जो आपका जीरो बैलेंस होता है सिर्फ आधार और पैन कार्ड की मदद से कभी भी किसी भी टाइम ओपन हो जाता है।
इस बचत खाते में आपको तुरंत अकाउंट नंबर मिल जाता है और आप मोबाइल बैंकिंग से अपने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?
उत्तर- एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर: 180012001200
प्रश्न- एयू बैंक एमडी और सीइओ ईमेल आईडी क्या हैं?
उत्तर- एयू बैंक एमडी and CEO मेल आईडी : sanjay@aubank.in