Share
Tata Aig Health Insurance information in Hindi: यदि आप भी हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं और आप भी किसी अच्छी कंपनी को ढूंढ रहे हैं जिससे आप हेल्थ इंश्योरेंस ले सके, तो आज हम आपकी इस मुश्किल का हल लेकर आए हैं और आज हम आपको भारत की सबसे अच्छी कंपनी में से एक कंपनी के बारे में बताने वाले हैं और आपको बताएंगे कि कैसे आप इस कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं ।
और उसी के साथ इनके कई प्लान भी हैं उनको भी हम आपको विस्तार में बताएंगे और आप कौन सा प्लान ले सकते है इसमें भी आपकी मदद करेंगे
Tata Aig Health Insurance information in Hindi
आज हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम है टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी और आप में से लगभग काफी लोगों ने टाटा कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा और यह कंपनी भी टाटा कंपनी की ही है लेकिन इसके साथ AIG (अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप ) कंपनी भी शामिल है क्योंकि 2001 में इन दोनों कंपनी के बीच में संगठन हुआ था ।
और टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी बनी थी और यह कंपनी केवल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी नहीं है बल्कि यह दूसरी इंश्योरेंस की सेवाएं भी अपने ग्राहकों को देती है और दूसरे इंश्योरेंस जैसे कि बाइक इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस और इनके अलावा अनेक इंश्योरेंस भी अपने ग्राहकों को प्रदान करती है।
हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है
आसान शब्दों में बताएं तो हेल्थ इंश्योरेंस एक प्रकार का बीमा होता है जो आपके काफी भी काम में आता है क्योंकि यदि कभी भी आपातकालीन स्थिति बनती है और आपको चिकित्सा की जरूरत पड़ती है पर यदि आप किसी भी प्रकार का हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेते हैं ।
तो आपको आर्थिक सहायता दी जाती है जैसे की गंभीर बीमारियों के लिए खर्च, सर्जिकल खर्च एवं आप की देखभाल के लिए जो खर्चा होता है उनमें भी आर्थिक मदद प्रदान की जाती है
टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी
यदि आप भी टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस ले लेते हैं तो कभी भी आपातकालीन स्थिति बनती है तो आपको उसके लिए पूरी सहायता दी जाएगी और टाटा एआईजी की तरफ से कई प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस किए जाते हैं यदि आप सिर्फ अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस कराना चाहते हैं तो भी आपके लिए अलग से प्लान है ।
और यदि आप अपने पूरे परिवार के लिए कोई प्लान खरीदना चाहते हैं तो उसकी भी सुविधा आपको टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा दी जाती है और इनके कई और भी प्लान होते है जिन्हें हम आगे विस्तार में आपको बताएंगे
टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस की कुछ प्रमुख प्लान
1. टाटा एआईजी मेडिकेयर पॉलिसी(tata aig medicare policy)
tata aig medicare प्लान ग्राहकों में काफी फेमस है क्योंकि ज्यादातर लोग इस प्लान को ही लेना पसंद करते हैं और यह एक फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है और यदि आप भी अपने पूरे परिवार के लिए कोई हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो यह काफी सही प्लान हो सकता है ।
और यह प्लान लेने से आपके पास सारे परिवार को आपातकालीन चिकित्सा में मदद तो मिलेगी ही साथ में ही Covid के उपचार में भी सहायता प्रदान की जाएगी और इसी के साथ कई अन्य सेवाएं भी आपके परिवार को प्रदान की जाएंगी
2. टाटा एआईजी वैलसुरेंस वुमन पॉलिसी (Tata aig Wellsurance women policy)
यदि आप एक महिला हैं और आप भी कोई इंश्योरेंस लेना चाहती है तो टाटा एआईजी इंश्योरेंस वूमेन पॉलिसी आपके लिए काफी सही साबित हो सकती है क्योंकि यह इंश्योरेंस प्लान खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है
इस प्लान को लेने से महिलाओं को काफी मदद मिलती है क्योंकि उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाव किया जाता है और साथ ही में स्वास्थ्य कल्याण छूट दी जाती है और इसी के साथ कॉस्मेटिक सर्जरी कवर में भी महिलायों को लाभ मिलता है
3. टाटा एआईजी क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी( Tata aig Critical illness policy)
यदि भविष्य में कभी भी आपको या आपके परिवार में से किसी को कोई बड़ी गंभीर बीमारी हो जाती है तो यह प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ।
क्योंकि यह एक क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस प्लान है पर यदि आप इस प्लान को ले लेते हैं और भविष्य में आपको कोई काफी गंभीर बीमारी हो जाती है तो आप इस प्लान की मदद से गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पैसे ले सकते हैं
इन प्लान के अलावा भी Tata Aig Health Insurance के कई दूसरे प्लान भी आते हैं और यदि आप उनके बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इनके बारे में इनकी साइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं या फिर आप इनके कस्टमर केयर पर कॉल करके सारी जानकारी ले सकते हैं
टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस लेने पर मिलेंगे यह लाभ
जिस तरह मैंने अभी आपको पता है कि टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी के काफी सारे प्लान से और उन्हीं के मुताबिक की कौन सा प्लान के अलावा खिलाफ भी है लेकिन हम आपको उनमें से कुछ प्रमुख लाभों के बारे में बताएंगे जो आपको लगभग सभी प्लान में देखने को मिल जाएंगे जो आपकी आपातकालीन चिकित्सा परिस्थिति में काफी मददगार साबित होंगे
प्रमाणित कंपनी :
आप में से लगभग सभी लोग टाटा कंपनी के बारे में तो जानते ही होंगे और यह भारत की काफी भरोसेमंद कंपनी है और इसीलिए आप टाटा एआईजी से हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको इसके लाभ अवश्य मिलते हैं
कैशलैस सुविधा :
टाटा एआईजी के पूरे भारत में करीब 200 से ज्यादा कार्यालय हैं और भारत के अंदर ही करीब 3000 से ज्यादा हॉस्पिटल में मजबूत नेटवर्क है और आप वहां पर कैशलेस सुविधा का फायदा ले सकते हैं और इसी के साथ कंपनी के पास करीब 6000 से ज्यादा कर्मचारियों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क भी है
आंतरिक रोगी उपचार :
यदि आप टाटा एआईजी की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले लेते हैं तो कभी भी यदि आप हॉस्पिटल में किसी बीमारी के कारण भर्ती हो जाते हैं तो आपके कमरे का खर्च, दवाइयों का खर्च, नर्सिंग एवं ICU के खर्च को भी यह कवर करता है और आपको तो पता ही होगा कि आपातकालीन में सबसे ज्यादा खर्च इन्हीं सब चीजों का आता है
टैक्स लाभ :
टाटा एआईजी के किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर आपको टैक्स लाभ भी दिया जाता है जैसे यदि आप कोई भी प्रीमियम प्लान लेते हैं तो इनकम टैक्स नियमों के अनुसार सेक्शन 80D के तहत आपको ₹30000 तक का टैक्स लाभ मिलता है
अच्छा कस्टमर सपोर्ट
टाटा एआईजी की तरफ से अपने ग्राहकों की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया गया है जिस पर उनके कस्टमर कभी भी कॉल कर सकते हैं और यह 24×7 चालू रहता है और आप कभी भी इस पर कॉल करके किसी प्लान की पूरी जानकारी ले सकते हैं
डे केअर ट्रीटमेंट :
टाटा एआईजी की तरफ से अपने कस्टमर के लिए डे केयर ट्रीटमेंट का लाभ भी दिया जाता है यानी यदि कभी भी आप का इलाज अस्पताल में चल रहा होता है लेकिन वह 24 घंटे से कम समय के लिए होता है तो उसके लिए भी टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान से आपको सहायता मिलती है और इंश्योरेंस प्लान के अंदर करीब 140 से ज्यादा डे केअर ट्रीटमेंट सुविधाओं को कवर किया जाता है
क्लेम सपोर्ट ( 3महीने के अंदर):
किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को चुनने से पहले उसका क्लेम सपोर्ट जरूर देखा जाता है क्योंकि यह इंश्योरेंस लेने के लिए काफी जरूरी समझा जाता है और डीआरडीओ की एक रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 के अंदर ही टाटा एआईजी के क्लेम सपोर्ट 92.82% था और जिस कंपनी का क्लेम सपोर्ट जितना ज्यादा होता है वह कंपनी इंश्योरेंस के लिए उतनी ही अच्छी मानी जाती है
हेल्थ इंश्योरेंस के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility of health insurance)
- आप जो भी इंश्योरेंस लेते हैं वह कम से कम 2 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का होना चाहिए
- यदि आप बड़े हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए और यदि आप बच्चे तो 91 दिन से लेकर 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए
- और प्रीमियम की गणना भी आपकी उम्र के आधार पर की जाएगी
- आप इंश्योरेंस प्लान 1, 2 या 3 साल के लिए ले सकते है
टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस ख़रीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आपका एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन पत्र
- आपकी मेडिकल रिपोर्ट
- KYC दस्तावेज
- आपके पारिवारिक चिकित्सा रिकॉर्ड और साथ में वर्तमान चिकित्सा रिकॉर्ड
टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस कैसे खरीदें (Tata Aig Health insurance kaise kharide.)
- सबसे पहले टाटा एआईजी की ऑनलाइन वेबसाइट www.tataaig.com पर जाएं
- इसके बाद नवीकरण का ऑप्शन चुनें
- और फिर स्वास्थ्य बीमा पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और सभी जरूरी दस्तावेज की जानकारी भरें
- फिर आपको ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा जाएगा और ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आपको प्लान मिल जाएगा
Tata aig health insurance customer care Number (1800-266-7780)
दोस्तों जब आप हैल्थ इंश्योरेंस लेने की सोचते हैं तो आप ऑनलाइन वेबसाईट या कस्टमर केयर पर कॉल करके भी ख़रीद सकते हैं। इसके बाद आप आप हैल्थ इंश्योरेंस ख़रीद लेते हैं तो किसी समस्या का समाधान के लिये आपको कस्टमर केयर पर कॉल करनी होती हैं।
जिसके लिये अपने पास tata aig health insurance customer care number का होना अति आवश्यक हैं।
24X7 Toll free number 1800-266-7780 or 022-66939500
Email id- customersupport@tataaig.com
निष्कर्ष –
इस आर्टिकल में हमने आपको Tata Aig health insurance review in hindi के लिए सारी जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि आप इस जानकारी से हेल्थ इंश्योरेंस अवश्य ले सकेंगे । अगर इस लेख पढ़ने के बाद कोई और सवाल हो तो आप मुझसे कॉमेंट में पूछ सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- टाटा एआईजी का टोल फ्री नंबर कौन सा है?
उत्तर – टाटा एआईजी का टोल फ्री नंबर 1800-266-7780 है
प्रश्न- टाटा एआईजी से हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे लें?
उत्तर – ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए आपको टाटा एआईजी की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा जो www.tataaig.com है
प्रश्न- टाटा एआईजी से हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
उत्तर- अलग-अलग प्लान के लिए अलग-अलग उम्र मानदंड होता है लेकिन कम से कम आपकी उम्र 91 दिन होनी चाहिए और अधिक से अधिक 65 वर्ष
ये भी पढ़े-
- जीवन बीमा क्यों ज़रूरी हैं।
- अपने बच्चों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना क्यों ज़रूरी हैं।
- आपका अभी तक E-श्रम कार्ड बना या नहीं। और यह क्यों ज़रूरी हैं?