SimplySave Sbi Credit Card benefits in hindi.

Share

Simplysave SBI card benefits in Hindi : SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। अपनी सेवाओं में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्राइवेट बैंक्स से बराबर प्रतिस्पर्धा करता है।  

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कई तरह के क्रेडिट कार्ड विकल्प  अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है।

SimplySave Sbi Credit Card benefits in hindi.

इनमें से एक है SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड जिसे  मार्च , 2018 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा  अपने ग्राहकों को खरीददारी पर बचत पाने के लिए लांच किया गया था।  

 

क्रेडिट कार्ड क्या है ?

क्रेडिट कार्ड एक तरह का उधार कार्ड होता है।  यह कार्ड रखने वाले को EMI व उधार के ज़रिये वस्तु व सेवाएं खरीदने की अनुमति देता है। और इस कार्ड में बैंक की रक़म होती हैं।

 

हर क्रेडिट कार्ड की कुछ लिमिट होती है जो कार्ड होल्डर की क्रेडिट रेटिंग व आय के अनुसार रहती है।यानि उस सीमा से अधिक कार्ड होल्डर खरीददारी नहीं कर सकता। SimplySave भी इसी तरह का एक क्रेडिट कार्ड है ।  

 

SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड क्या है ?

SimplySave कार्ड SBI द्वारा दिया जाने वाला एक बचत आधारित क्रेडिट कार्ड है। इसमें कार्ड रखने वाले को मौका मिलता है की वो क्रेडिट कार्ड द्वारा किये जाने वाले हर लेन देन पर कुछ बचत कर सके।  

इस कार्ड के द्वारा हर लेन देन पर कार्ड रखने वाले को कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स व बोनस मिलते है जिससे उसे वस्तु या सेवा सस्ती भी पड़ती है , डिस्काउंट भी मिलता है और बचत के रूप में रिवार्ड्स भी मिलते है जिसे बाद में की अन्य लेन देन या खरीददारी के लिए उपयोग किया जा सकता है।  

इस तरह SimplySave क्रेडिट कार्ड अधिक वास्तविक रिवॉर्ड देता है जैसे रिन्यूअल शुल्क माफ़ी, खर्च आधारित रिवार्ड्स आदि। आइये जानते है इस SBI क्रेडिट कार्ड की क्या क्या विशेषताए है। ( SimplySave SBI credit card benefits in hindi.)

 

 

SimplySave SBI Card की विशेषताएं

  • SimplySave कार्ड के द्वारा कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की जा सकती है।  
  • SimplySave कार्ड कार्डधारक को 24 मिलियन से भी ज़्यादा इंटरनेशनल आउटलेट पर पेमेंट करने की सुविधा देता है।  
  • इजी बिल सेवा के द्वारा कार्डधारक किसी भी प्रकार का बिल जैसे की बिजली , टेलीफोन , मोबाइल आदि भुगतान कर सकता है।  
  • कार्डधारक अपने SimplySave क्रेडिट कार्ड में अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को स्थानांतरित कर सकता है।  
  • इजी मनी सेवा के ज़रिये SBI SimplySave कार्डधारक आप अपनी नकद सीमा के विरुद्ध ड्राफ्ट या चेक प्राप्त कर सकते हैं व इसे अपने घर तक डिलीवरी के रुपए में भी ले सकते है।
  • SimplySave SBI कार्ड के सेट उप होने ने 60 दिनों के भीतर ही कार्डधारक को रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाते है।  
  • दैनिक खर्च पर तुरंत रिवॉर्ड पॉइंट्स।
  • SimplySave कार्ड की रिन्यूअल बहुत कम मात्र 499 रुपया प्रति वर्ष है।  
  • SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड का  वार्षिक शुल्क भी मात्रा 499 रूपये है।  
See also  आईसीआईसीआई बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड विशेषताएं, लाभ, दस्तावेज और शुल्क(ICICI Coral credit card)

SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लाइफस्टाइल कार्ड है जिसे दैनिक खर्च के लिए उपयोग करके बचत की जा सकती है व कई प्रकार के रिवॉर्ड पॉइंट भी जीते जा सकते है।  

 

 

सिम्प्लीसेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ (SimplySAVE SBI Credit Card benefits in hindi) 

  • 10 रिवॉर्ड पॉइंट फिल्म, खाने, किराने आदि पर 100 रूपये पर।
  • 1 रिवॉर्ड पॉइंट फिल्म, खाने व किराने के सामान को छोड़कर अन्य श्रेणियों में किये गए 100 रुपए खर्च पर।  
  • 1 प्रतिशत का फ्यूल यानि ईंधन छूट मिलेगा पुरे देश में कही भी 500 से 3000 के फ्यूल लेन देन पर।
  • 2000 रिवॉर्ड पॉइंट वेलकम बोनस के रुप में मिलेंगे यदि पहले दो महीने में कार्ड के द्वारा 2000 या उससे अधिक का खर्च किया गया हो।
  • एक वर्ष में 1 लाख या उससे ज़्यादा का खर्च करने पर वार्षिक सदस्य्ता का रेवेर्सल हो जाएगा।
  • सिम्पलीसेव SBI कार्ड मुफ्त add-on कार्ड देता है कार्ड रखने वाले के माता पिता , जीवनसाथी , भाई – बहिन  या 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे के लिए।
  •  कार्डहोल्डर द्वारा फ्लेक्सीपे की सेवाओं पर 2500 से अधिक के लेन देन को आसान  EMI में बदला जा सकता है।  
  • कार्ड मिलने के 30 दिन के भीतर पहली बार ATM से cash  निकालने पर 100 रूपये का cash बैक।  

 

SimplySave SBI Card के लिए पात्रता क्या है ?

 

SBI SimplySave क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए योग्यता निम्न प्रकार है –

  • SimplySave कार्ड के लिए योग्यता देखने के लिए SBI के SImplyfier पेज पर जाए और ‘your income and expense इनफार्मेशन” यानि “आपकी आय व व्यय की जानकारी ” पर क्लिक करे।  
  • अब अपने आय व मासिक व्यय का चुने व “शो माय कार्ड ” या “मेरा कार्ड दिखाए” पर क्लिक करे।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विभिन कार्ड्स की लिस्ट आपको दिखाई जाएगी जिसके लिए आप योग्य होंगे।  अगर आप SimplySave कार्ड के लिए योग्य होंगे तो लिस्ट में कार्ड का नाम आ जाएगा।  
See also  अमेरिकन एक्सप्रेस® प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लाभ, दस्तावेज, फ़ीस और शुल्क और आवेदन करे 2023.

 

इसकी जानकारी आप अपने बैंक ब्रांच पर जा कर भी ले सकते है।  

 

SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

 

अगर आप SimplySave कार्ड के लिए योग्य है तो इस प्रकार से कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है –

  • सबसे पहले sbicard.com की वेबसाइट पर जाए और क्रेडिट कार्ड सेक्शन में शॉपिंग कार्ड पर क्लिक करे
  • अब लिस्ट में से SimplySave SBI कार्ड को सेलेक्ट करे।
  • कार्ड की जानकारी अगले पेज पर दी गयी होगी जैसे शुल्क व रिवॉर्ड , इसे ध्यान से पड़े और फिर “मैं अभी आवेदन करना चाहता हु” या “I want to Apply Now ” पर क्लिक करे।  
  • इससे एक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन लोड होगी।  इसमें पैन कार्ड सहित अपनी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे और OTP लेकर वेरीफाई करे।  
  • इसके बाद बैंक आपके वित्तीय विवरण के आधार पर आपका फॉर्म स्वीकार या अस्वीकार करेगा।
  • आवेदन करें के बाद इसके स्टेटस को आप ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते है।  

 

SimplySAVE apply करने के लिए मुख्य डॉक्यूमेंट

 

SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी –

  •  पैन कार्ड।
  • पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , मतदाता पहचान पत्र आदि।  
  • पते यानि एड्रेस का प्रमाण पत्र जैसे – पासपोर्ट, बिजली का बिल, गैस बिल, ड्राइविंग लिनसेंसे आदि।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आय प्रमाण पत्र जैसे इनकम टैक्स रेतुर्न भरा गया दस्तावेद।
  • बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट कॉपी आदि।
  • इन SBI दस्तावेजों को क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किये जाने वाले फॉर्म के साथ लगा कर सबमिट करना होगा।  

 

SimplySave SBI Card की शुल्क व फीस

 

SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड के शुल्क इस प्रकार है –

 

  • वार्षिक शुल्क 499 रूपये है जो वर्ष में एक बार लिया जाता है।
  • रिन्यूअल शुल्क भी 499 रूपये है जो वार्षिक सदस्य्ता का नवीनीकरण करता है।
  • 3.50 प्रतिशत का प्रति माह वित्तीय शुल्क जो की प्रति वर्ष के लिए 42 प्रतिशत हो जाता है।  
  • घरेलु, अंतराष्ट्रीय , व SBI एटीएम पर Cash एडवांस शुल्क 2.5 प्रतिशत या 500 रूपये होगा (दोनों में से जो भी ज़्यादा हो )
  • नगद लेनदेन शुल्क 250 रूपये है।
  • SimplySave कार्ड का overlimit शुल्क overlimit रकम का 2.5 प्रतिशत या 600 रूपये होगा (दोनों में से जो भी ज़्यादा हो )
  • भुगतान अनादर शुल्क रकम का 2 प्रतिशत होगा
  • चेक द्वारा भुगतान शुल्क 100 रूपये होगा।  
  • कार्ड बदलवाने का शुल्क 100 से 250 रूपये होगा।  
  • स्टेटमेंट की पुनर्प्राप्ति के लिए शुल्क 100 रूपये हर स्टेटमेंट पर होगा।
  • क्रेडिट लिमिट बढ़वाने पर हर बढ़ोतरी पर 200 रूपये शुल्क।  
  • Overdue वित् चार्ज 3.65 प्रतिशत हर माह यानि 43.8 प्रतिशत हर वर्ष है।
  • विदेशी मुद्रा भुगतान शुल्क इस प्रकार है –3.50% (SBI Elite और SBI Aurum क्रेडिट कार्ड को छोड़कर) 1.99% (एसबीआई एलीट और ऑरम क्रेडिट कार्ड)
See also  HDFC moneyback plus credit card review in hindi.

 

डायनामिक व स्थिर रूपांतरण शुल्क इस प्रकार है –

  • 3.50% (SBI Elite और Aurum क्रेडिट कार्ड को छोड़कर अन्य पर )
  • 1.99% (एसबीआई एलीट और ऑरम क्रेडिट कार्ड पर )

ये SBI शुल्क 1,000 रुपये से अधिक या उसके बराबर के लेनदेन पर लागू होंगे ।

 

 

देरी से भुगतान करने पर निम्न प्रकार शुल्क होगा –

  • रु.0 से रु.500 पर  शून्य
  • 500 रुपये से 1,000 रुपये पर  400 रुपये
  • रु.1,000 से रु.10,000 पर  रु.750
  • रु.10,000 से रु.25,000 पर  रु.950
  • रु.25,000 से रु.50,000 पर  रु.1,100
  • रु.50,000 और अधिक  पर रु.1,300 शुल्क

 

Add on कार्ड लेने पर SimplySave क्रेडिट कार्ड का कोई शुल्क  नहीं है।  

 

 

SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

प्रश्न- क्या में SimplySave SBI क्रेडिट कार्ड से  ATM पर पैसे  निकाल सकता हूं?

उत्तर– हां बिलकुल, लेकिन आप सिर्फ क्रेडिट लिमिट का 80 प्रतिशत तक ही नगद के रूप में एटीएम से निकलवा सकते है।  

 

प्रश्न- SBI SimplySave क्रेडिट कार्ड  सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड से किस प्रकार अलग है ?

उत्तर– सिंप्लिक्लिक कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है और इसकी विशेषताए भी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए राखी गयी है जबकि SimplySave क्रेडिट कार्ड के द्वारा दिन प्रतिदिन के ऑफलाइन स्टोर या दूकान आधारित खर्चो के लिए बनाया गया है।  इसे भोजन, फिल्म व किराने के सामान लेने आदि सुविधाओं के लिए ऑफलाइन उपयोग किया जाता है।  

 

प्रश्न- क्या SimplySave कार्ड अंतर्राष्ट्रीय जगहों पर मान्य है ?

उत्तर- जी हाँ नेपाल व भूटान को छोड़कर SimplySave क्रेडिट कार्ड हर जगह मान्य होगा।

 

कुछ और पढ़े-

5/5 - (5 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment