IndusInd Bank credit card features and benefits in Hindi

Share

IndusInd Bank credit card in Hindi, इंडसइंड बैंक लेजंड क्रेडिट कार्ड, इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज विजा क्रेडिट कार्ड, इंडसइंड बैंक प्लैटिनम वीजा क्रेडिट कार्ड, क्लब विस्तारा इंडस्लैंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड, IndusInd Bank Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें, IndusInd Bank Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज,IndusInd Bank Credit Card कस्टमर केयर नंबर 

दोस्तों आजकल के समय में हर कोई चाहता है उसके पास खुद का क्रेडिट कार्ड हो ताकि वह कहीं भी शॉपिंग करने जाएं या फिर कहीं घूमने फिरने जाए तो वह सारी चीजों की पेमेंट अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सके।

IndusInd Bank credit card features benefits in Hindi

इसीलिए हम आपके लिए एक क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी लेकर आए हैं आज हम बात करने वाले हैं IndusInd Bank Credit Card इन हिंदी (IndusInd Bank credit card in hindi) के बारे में। यह बैंक आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाता है और हर क्रेडिट कार्ड की अलग-अलग ऑफर और अलग-अलग सुविधाएं हैं।

आप भी इन क्रेडिट कार्ड में से अपनी जरूरत के हिसाब से चुनकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पा सकते हैं खुद का  पर्सनल क्रेडिट कार्ड तो चलिए जानते हैं IndusInd Bank Credit Card in hindi की सारी जानकारी।

 

Table of Contents

Top Four IndusInd Bank Credit Card

 

सबसे पहले तो वह Top Four IndusInd Bank Credit Card जिनकी लिस्ट आपको उनकी वेबसाइट पर देखते ही मिल जाएगी। अब हम आपको उन क्रेडिट कार्ड की  विशेषता बताएंगे कौन सा क्रेडिट कार्ड आपको क्या फायदा देने वाला है।

 

इंडसइंड बैंक लेजंड क्रेडिट कार्ड

IndusInd Bank legend Credit Card यह एक यूनिक कॉन्टैक्टलेस फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है जो आप को तेज सुविधाजनक और सुरक्षित रोज की खरीदारी के लिए आपको सक्षम बनाता है।

See also  Paytm SBI Credit Card features and benefits review in hindi.

 

मुख्य विशेषताएं और लाभ (Main Features and benefits )

  • अगर आप सप्ताह के दिनों में जैसे सोमवार से शुक्रवार ₹100 तक खर्च करते हैं तो उसका आपको एक पॉइंट मिलता है और वही वीकेंड पर आप ₹100 खर्च करते है तो उसके आपको 2 पॉइंट मिलते हैं।
  • अगर आप 1 साल में ₹600000 या उससे अधिक का खर्चा इस कार्ड के द्वारा करते हैं तो आपको 4000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • आप अपने प्राइमरी और ऐडऑन कार्ड पर किए गए विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 1.8 परसेंट पर रियायती विदेशी मुद्रा मार्क अप का लाभ उठा सकते हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड आपके गोल्फ कार्यक्रमों के लिए भी काफी अच्छा है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके फ्यूल सरचार्ज में छूट पा सकते हैं।

 

इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम और एज विजा क्रेडिट कार्ड

इंडसइंड प्लैटिनम और एज क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कई सारे रिवार्ड्स देखने को मिल जाते हैं और यह कॉन्टैक्टलेस फीचर्स के साथ उपलब्ध है जो आपकी खरीदारी को काफी तेज बनाता है।

 

मुख्य विशेषताएं और लाभ(Main Features and benefits )

  • इस कार्ड में आपको यूनिक कॉन्टैक्टलेस फीचर्स भी मिलता है।
  • आपको अपनी लाइफ स्टाइल के मुताबिक रिवार्ड्स प्लान चुनने का फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करता है।
  • कुछ चुनिंदा मर्चेंट कैटेगरी में आपको 4 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको फ्यूल सरचार्ज में छूट मिलती है।

 

 

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम वीजा क्रेडिट कार्ड

इंडसइंड प्लेटटिनम विजा क्रेडिट कार्ड यह आपको तेजी से पुरस्कार अर्जित करने की सुविधा देता है और उसके साथ ही आप की आवश्यकता के अनुसार उन्हें रिडीम करने के लिए भी आपकी सहायता करता है।

 

 

मुख्य विशेषताएं और लाभ(Main Features and benefits )

  • अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और इससे आप ₹150 खर्च करते हैं तो आपको 1.5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • इस कार्ड पर आपको काफी इंटरटेनमेंट ऑफर्स भी मिलते हैं।
  • इस कार्ड पर आपको कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

 

क्लब विस्तारा इंडस्लैंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड

इंडसइंड बैंक क्लब विस्तारा एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड यह आपको लग्जरियस लाइफ जीने में मदद करता है इस कार्ड की सहायता से आप एक लग्जरी लाइफ जी सकते हैं।

 

मुख्य विशेषताएं और लाभ(Main Features and benefits )

  • आपको अंतरराष्ट्रीय खर्चों पर जीरो विदेशी मुद्रा मार्क अप मिलता है।
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से ज्यादा खर्च करके एक माइलस्टोन स्पेंड सेट करते हैं तो आपको कंप्लीमेंट्री बिजनेस क्लास टिकट वाउचर मिलता है।
  • इस कार्ड का इस्तेमाल करके आपको बेस्ट इन क्लास पुरस्कार कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
See also  अमेरिकन एक्सप्रेस® प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लाभ, दस्तावेज, फ़ीस और शुल्क और आवेदन करे 2023.

 

 

IndusInd Bank Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें

आप IndusInd Bank Credit Card के लिए 2 तरीकों से आवेदन कर सकते हैं पहला तरीका ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन हम नीचे आपको दोनों तरीके बता रहे हैं कि आप इंडसइंड बैंक के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

 

IndusInd Bank Credit Card ऑनलाइन अप्लाई करे 

  • सबसे पहले आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आपको अपनी आवश्यकता के आधार पर जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसको चुनना है।
  • उसके बाद आपको कार्ड के नीचे अप्लाई नाउ पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है इस ओटीपी का इस्तेमाल करके आप आगे की प्रोसेस पर जा सकते हैं।
  • आपके बारे में जो जानकारी मांगी जाएगी उन सारी जानकारी को उसमें दर्ज करना है।
  • अब आपको आगे बढ़ जाना है इस तरीके से आपका क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई हो जाएगा।

 

IndusInd Bank Credit Card ऑफलाइन अप्लाई करे 

ऑफलाइन IndusInd Bank Credit Card के लिए आपको अपने नजदीकी इंडसइंड बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के प्रतिनिधि से मिलकर ऑफलाइन आवेदन करना है। प्रतिनिधि आपका आवेदन पूरा करने के लिए कोई भी कार्ड चुनने के लिए पूछेगा। आप उसमें से सिलेक्ट कर लेंगे आपकी और आपकी पात्रता की जांच हो जाएगी। उसके आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

 

IndusInd Bank Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

IndusInd Bank Credit Card लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और उन डॉक्यूमेंट के नाम हम आपको नीचे दे रहे हैं जो निम्नलिखित है आप देख सकते हैं।

  • भारत सरकार द्वारा जारी किया पहचान प्रमाण पत्र जैसे कि वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, इत्यादि।
  • एज प्रूफ।
  • ऐड्रेस प्रूफ।
  • पैन कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

 

IndusInd Bank Credit Card कस्टमर केयर नंबर 

आप IndusInd Bank Credit Card के लिए अगर कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के जरिए ग्राहक सेवक अधिकारी से आप संपर्क कर सकते हैं।

 

हेल्पलाइन नंबर

IndusInd Bank Credit Card कस्टमर केयर नंबर 1860 267 777 7

 

ईमेल आईडी

IndusInd Bank Credit Card सेवा के लिए ईमेल आईडी accessus@indusind.com, indulge.care@indusind.com

 

पता 

IndusInd Bank Credit Card कस्टमर केयर मेलिंग ऐड्रेस ईमेल बैंक लिमिटेड p.o. बॉक्स 9421 चकला एमआईडीसी अंधेरी ईस्ट मुंबई 40093

 

IndusInd Bank Credit Card फीस एंड चार्जेस

इंडसइंड बैंक के जितने भी क्रेडिट कार्ड है हर कार्ड के अलग फीचर्स और बेनिफिट है। आपको उन कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट के आधार पर ही इनकी एनुअल फीस और इसकी जॉइनिंग फीस लगती है।

See also  कोटक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड लाभ, फ़ीस और शुल्क, दस्तावेज और आवेदन।

फाइनेंस चार्जेस इसके 3.8% पीएम 6% p.a. होते हैं।

 

IndusInd Bank Credit Card लेट पेमेंट चार्जेस

  • ₹100 तक के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता
  • ₹101 से लेकर ₹500 तक ₹100 फीस
  • ₹501 से लेकर ₹1000 तक ₹350 फीस
  • ₹1001 से लेकर ₹10000 तक ₹550 फीस
  • ₹10001 से लेकर ₹25000 तक ₹800 फीस
  • ₹25001 से लेकर ₹50000 तक ₹1100 फीस
  • 50,000 से ज्यादा पर ₹1300 फीस

 

IndusInd Bank Credit Card स्टेटमेंट कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आप पर्सनल पर क्लिक करना है।
  • पर्सनल पर क्लिक करने के बाद फॉर्म एंड डॉक्यूमेंटेशन पर जाना है।
  • उसके बाद आपको गेट स्टेटमेंट पर क्लिक करना है।
  • गेट स्टेटमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट नंबर ऐड करना है।
  • उसके बाद जिस भी तारीख से लेकर जिस भी तारीख तक कि आपको स्टेटमेंट चाहिए उसको फिल करना है।
  • उसके बाद स्टेटमेंट टाइप पर क्लिक करना फिर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी स्टेटमेंट आपके मोबाइल नंबर पर आपकी मेल पर फॉर्मेट में आ जाएगी।

 

IndusInd Bank Credit Card FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

प्रश्न- इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड  के लिए मिनिमम सैलेरी कितनी होनी चाहिए?

उत्तर- इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी मिनिमम सैलरी ₹25000 तक होनी चाहिए।

 

प्रश्न- इंडसइंड प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड का चार्जेस क्या है?

उत्तर- इंडसइंड प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹3000 है लेकिन इसकी एनुअल फीस बिल्कुल भी नहीं है।

 

प्रश्न- इंडसइंड क्रेडिट कार्ड लिमिट को कैसे चेक कर सकते हैं?

उत्तर- इंडसइंड क्रेडिट कार्ड लिमिट को चेक करने के लिए आप sms में STMT<space>XXXX अपने क्रेडिट कार्ड नंबर के लास्ट के 4 डिजिट को 5676756 पर अपने रजिस्टर मोबाइल के जरिए सेंड कर देना है फिर बैंक आपको sms मे टोटल अमाउंट पेमेंट ड्यू डेट इंफॉर्मेशन सेंड कर देगा।

 

प्रश्न- इंडसइंड क्रेडिट कार्ड की लिमिट को आप कैसे इंक्रीज कर सकते हैं?

उत्तर- इंडसइंड क्रेडिट कार्ड की लिमिट को इनक्रीस करने के लिए टोल फ्री नंबर बैंक के टोल फ्री नंबर 1860 500 504 या 1800 090 061 या 022 4406 6666 पर अपनी आइडेंटिटी के साथ रिक्वेस्ट करके आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को इनक्रीस करवा सकते हैं।

 

प्रश्न- इंडसइंड बैंक क्या प्राइवेट बैंक है?

उत्तर- अगर हम इंडसइंड बैंक की बात करें तो यह एक न्यू जनरेशन का प्राइवेट बैंक है।

 

प्रश्न- इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे लें?

उत्तर- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है फिर पर्सनल पर क्लिक करने के बाद फॉर्म एंड डॉक्यूमेंटेशन पर।

निष्कर्ष

आज का हमारा आर्टिकल इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी के बारे में था। हमने आपको IndusInd Bank credit card in Hindi की काफी जानकारी इस आर्टिकल में दिया है। अगर आप ऐसे ही और इनफॉर्मेटिव पोस्ट और पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमें अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर हमसे कुछ जानना चाहते हैं तो हम कमेंट कर सकते हैं।

कुछ और पढ़े-

 

For More Banking Related Information Join and follow us on below link

Join our telegram Group Click here
Follow On Instagram page Click here

 

4.9/5 - (9 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment