SimplyClick Sbi card features & benefits in hindi

Share

Simplyclick Sbi credit card एक प्रवेश स्तर का क्रेडिट कार्ड हैं इस कार्ड का सबसे बड़ा लाभ कुछ निश्चित जगहों पर ऑनलाइन ख़रीदारी करने पर हमेशा 2.5% कैश बैक मिलता हैं। इसके साथ-साथ ऑनलाइन ख़रीदारी पर कभी कभार शॉपिंग वेब्सायट पर 10% का तुरंत छूट का लाभ मिलता हैं।

SimplyClick SBI Credit Card features and benefits review in hindi.

आज के इस लेख में हम जानेगे SimplyClick Sbi card features & benefits in hindi, सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड फ़ीस और चार्जेस क्या क्या हैं। सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लिए पात्रता। SimplyClick SBI Card review in hindi.

सिंपलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड बेनेफ़िट्स 

Welcome Gift :

सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड उपभोक्ता जब अपनी कार्ड की सालाना फ़ीस पे कर देता हैं जो की उसकी पहले बिल स्टेट्मेंट में आती हैं उसके बाद ₹500 क़ीमत का Amazon ई-वाउचर मिलता हैं। जिसे Amazon ऐप में Amazon Pay में add balance में add करके रेडीम कर सकते हैं।

E-Shopping Reward :

  • सिंपलीक्लिक कार्ड होल्डर अगर Amazon/Cleartrip/Apollo 24×7/Bookmyshow/Easydinner/Netmeds/Lenskart जैसी जगहों पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10x रेवॉर्ड पोइंट हर ₹100 खर्च करने पर मिलते हैं।
  • इसके अलाबा कही ओर शॉपिंग करते हैं तो ₹100 खर्च करने पर 1 रेवॉर्ड पोइंट मिलते हैं।

Milestone Reward benefits :

  • सिंपलीक्लिक कार्ड होल्डर जब कार्ड से ऑनलाइन  1 लाख खर्च कर देते हैं तो उन्हें ₹2000 क़ीमत का Cleartrip का ई-वाउचर मिलता हैं।
  • सिंपलीक्लिक कार्ड होल्डर कार्ड से ऑनलाइन  ₹2 लाख खर्च कर देते हैं तो फिर से ₹2000 क़ीमत का Cleartrip का ई-वाउचर मिलता हैं।

Fuel Surcharge Waiver :

कार्ड उपभोक्ता सिंपलीक्लिक कार्ड से किसी भी पेट्रोल पम्प से फ़्यूल ₹500-₹3000 के प्रत्येक लेनदेन पर 1% फ़्यूअल सर्चार्ज वेवर Gst को छोड़कर मिलता हैं ।

Annual Fees Reversal :

कार्ड होल्डर पिछले साल में ₹1लाख खर्च कर देते हैं तो उनके कार्ड की अगले साल की फ़ीस बापस कर दी जाती हैं।

See also  SimplySave Sbi Credit Card benefits in hindi.

 

सिंपलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड फ़ीचर्स

सम्पर्क रहित लेनदेन  :

इस फ़ीचर्स की मदद से कार्ड उपभोक्ता बिना कार्ड का पिन डाले हर दिन ₹5000 क़ीमत तक की ख़रीदारी कर सकती हैं। जिससे तेज और सुविधाजनक ख़रीदारी का आनंद ले सके। और जब कार्ड होल्डर अपने कार्ड से Contactless लेनदेन करते हैं तो बो किसी को कार्ड ना दे, स्वयं कार्ड को डिवाइस पर रखिए और कार्ड बापस रख लीजिए।

ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर

इस सुविधा की मदद से सिंपलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर किसी दूसरे कार्ड की बिल पेमेंट कर सकते हैं बाद में एसबीआई कार्ड की पेमेंट आसान किस्तों में कर सकते हैं।

विश्वव्यापी स्वीकृति :

आप 3,25,000 आउटलेट सहित दुनिया भर में 24 मिलियन से अधिक आउटलेट में अपने सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड का उपयोग कर सकते हैं

 भारत में कार्ड उपभोक्ता किसी भी आउटलेट पर भुगतान कर सकता हैं जहाँ वीज़ा या मास्टरकार्ड स्वीकार किया जाता हैं।

ईज़ी-मनी: 

सिंपलीक्लिक कार्ड होल्डर इस सुविधा का फ़ायदा उठाने के लिए अपनी नकद सीमा के खिलाफ ड्राफ्ट या चेक प्राप्त कर सकते हैं और इसे उपभोक्ता के पते पर भेज दिया जाता हैं।

ऐड ऑन कार्ड :

इस सुविधा की मदद से कार्ड उपभोक्ता अपने फ़ैमिली मेम्बर को ऐड ऑन कार्ड फ़्री दे सकते हैं। जिसमें माता-पिता, भाई-बहन,बच्चे और पत्नी जिनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो।

उपयोगिता बिल भुगतान सुविधा :

एसबीआई कार्ड उपभोक्ता इस कार्ड की मदद से अपने बिजली, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

 एटीएम कैश निकाशी :

अगर कार्ड उपभोक्ता को अचानक पैसे की ज़रूरत पड़ती हैं तो किसी भी एटीएम से कैश निकाशी कर सकते हैं। लेकिन याद रहे फ़ीस और प्रत्येक दिन व्याज लगता हैं। 

फ्लेक्सीपे (Flexipay) :

इस सुविधा की मदद से कार्ड उपभोक्ता ₹2500 से ऊपर के किसी भी लेनदेन को आसानी किश्तों में बदल सकते हैं।

सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड  के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती हैं।

  • पता प्रमाण – आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट आदि ।
  • पहचान प्रमाण– पैन कार्ड 
  • आमदनी प्रमाण – सैलरी स्लिप, फ़ॉर्म 16, आईटीआर
See also  Icici sapphiro credit card benefits, fees and review in hindi 2023.

सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लिए पात्रता 

सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड का आवेदन करने के लिए आपकी पात्रता निम्नलिखित बातों पर निर्भर करती हैं।

आयु

  •  वेतनभोगी व्यक्ति: 21 वर्ष से 70 वर्ष
  •  स्व-नियोजित व्यक्ति: 25 वर्ष से 70 वर्ष

 आय

  •  वेतनभोगी: ₹20,000 प्रति माह से अधिक
  •  स्व-नियोजित: ₹4,00,000 प्रति वर्ष से अधिक

 व्यवसाय का प्रकार

  •  वेतनभोगी पेशेवर
  •  स्व-नियोजित व्यक्ति

सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड फ़ीस और चार्जेस

  • प्रथम वर्ष की फीस  ₹499
  • नवीकरण शुल्क।  ₹499
  •  नकद अग्रिम शुल्क  ₹2.5%
  • नकद राशि (न्यूनतम ₹500)
  • वित्त प्रभार  अपराह्न  3.35% तक
  • ऐड-ऑन कार्ड शुल्क।  शून्य
  • सीमा से अधिक शुल्क  ओवरलिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹500)

 

  देर से भुगतान शुल्क

           दिन                   राशि

  •  ₹500 तक         शून्य
  • ₹501 – ₹1000     ₹400
  • ₹1001 – ₹10000     ₹750
  •  ₹10001 से आगे    ₹950

 

नोट–  ऊपर उल्लिखित सभी शुल्कों पर वस्तु एवं सेवा कर 18% लगता है।

सिंपलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे :

जब आप यह तक आही गए हैं तो मैंने बोल सकता हूँ आवेदन करने के लिए कही और जाए। आपकी आवेदन प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए अप्लाई नाउ पर  क्लिक करे और ऑनलाइन आवेदन करे।

 

SimplyClick SBI Card review in hindi.

दोस्तों व्यक्तिगत तरीक़े से बताऊँ तो में SimplyClick कार्ड को पिछले कुछ सालो से उपयोग कर रहा हूँ और मेरे लिए कभी लाभदायक साबित हुआ हैं स्पेशली बात कारु तो इसके रेवॉर्ड पॉंइंट को आप Amazon के ई-वाउचर में रेडीम कर सकते हैं। और तो और इसके रेवॉर्ड पॉंइंट रेडीम करने की कोई फ़ीस भी नहीं हैं जो दूसरे कार्डों में देखने को मिलती हैं।

Amazon, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉम वेब्सायट पर भी अक्सर अपने देखा ही होगा 10% का तुरंत छूट का ऑफ़र मिलता हैं। जो कि काफ़ी फ़ायदेमंद होता हैं। एक यही भी कारण था जो मैंने SimplyClick SBI Card चुना था। और आप यह पढ़ रहे हैं SimplyClick SBI Card review in hindi, जिससे नये उपभोक्ता जो कार्ड लेने की सोच रहे हैं उन्हें काफ़ी मदद मिलती हैं। 

See also  Paytm SBI Credit Card features and benefits review in hindi.

अगर आप कार्ड अप्लाई करते हैं और आपको कार्ड मिल जाता हैं कुछ महिनो या सालो बाद आप कार्ड बंद करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन SBI क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं। इस पर भी मैंने एक विस्तार से लेख लिखा हैं।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों फ़ाइनली इस लेख को हम यही पूर्ण करते हैं तो हम लोगों ने इसमें पढ़ की सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड फ़ीचर्स क्या है, सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड बेनेफ़िट्स कौन से हैं,  सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड फ़ीस और चार्जेस क्या क्या हैं। सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए, और आख़िरी में हमने जना SimplyClick SBI Card review in hindi.

 मुझे आशा हैं कि आपको लेख पसंद आया होगा। फिर भी इस लेख से सम्बंधित कुछ सवाल हैं तो कॉमेंट करके ज़रूर पूछे मुझे उत्तर देने में बड़ी ख़ुशी होगी। लेख पढ़ने के लिए आप सबका शुक्रिया। और ऐसे ही बैंकिंग और फ़ाइनैन्स से जुड़े लेख पढ़ने के लिए आप अपने ब्लॉग को Subscribe कीजिए।

अक्सर पूछे जाने बाले सवाल 

प्रश्न- एसबीआई सिंपलीक्लिक कार्ड लाइफ़ टाइम फ़्री हैं क्या?

उत्तर- नहीं, इसके सालाना ₹499/- फ़ीस हैं जिसके बदले में आपको Amazon का ₹500 ई-वाउचर दे दिया जाता हैं। अगले साल आपके फिर से ₹500 सालाना फ़ीस लगती हैं। अगर आप पिछले साल पूरे साल में ₹1लाख ऑनलाइन खर्च कर देते हैं तो आपकी फ़ीस वापस करदी जाती हैं।

प्रश्न- क्या एसबीआई सिंपलीक्लिक कार्ड में बैलेन्स ट्रांसफ़र की सुविधा होती हैं।

उत्तर- हाँ, एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड में बैलेन्स ट्रांसफ़र की सुविधा उपलब्ध हैं जिसकी मदद से आप किसी अन्य क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कर सकता हैं। बाद में आप एसबीआई कार्ड की पेमेंट आसन किश्तों में आसानी से कर सकते हैं।

प्रश्न- ऑनलाइन एसबीआई सिंपलीक्लिक कार्ड कैसे अप्लाई करे?

उत्तर- घर वैठे यहाँ एक क्लिक करके एसबीआई सिंपलीक्लिक कार्ड बड़े आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

 

कुछ और पढ़े

 

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment