Share
5 Paisa demat account features, benefits and charges in Hindi: भारत में कुछ सालों से बहुत से लोग इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं और यदि हम मौजूदा समय की बात करें तो कई नए लोग भी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं लेकिन कम जानकारी की वजह से वह इन्वेस्टमेंट कर तो लेते हैं लेकिन उसमें धोखा खा लेते हैं और यदि आप भी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो उसमें सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है ।
और यदि आप कोई ऐसी कंपनी में डिमैट अकाउंट खुलवा लेते हैं जिसमें आपको ज्यादा चार्जेस देने पड़े तो आपको हानि होने के ज्यादा संभावना हो जाती हैं इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताएंगे जिसमें यदि आप डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको काफी फायदा मिल सकता है |
और आज हम 5 paisa demat account के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे और आपको यह भी बताएंगे कि 5paisa में डिमैट अकाउंट खुलवाने के क्या-क्या फायदे हैं और आपको कितने चार्जेस देने पड़ेंगे | इसी के साथ आपको बता दें कि 5paisa 2016 से लोगों के डिमैट अकाउंट खुलवा रही है और इससे पहले यह कंपनी आईआईएफएल(IIFL) का हिस्सा थी और यदि हम इस कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो 2021 में इस कंपनी ने करीब 17 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफिट कमाया था |
5 Paisa demat account features and Benefits –
यदि आप 5 पैसा में अपना डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको काफी ज्यादा बेनिफिट इन की तरफ से मिलेंगे और हम उन्हें बेनिफिट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं :-
1. Broker details –
यदि हम 5paisa के ब्रोकर टाइप की बात करें तो यह एक डिस्काउंट ब्रोकर है और इसी के साथ यह एक ट्रस्टेबल कंपनी है क्योंकि यह कई सालों से लोगों को सर्विस दे रही है और इसी के साथ यदि हम एक्सचेंज की बात करें तो 5पैसा लगभग सभी सीक्वेंसेस में डील करती है जैसे NSE, BSE, NCDEX, MCX और Mutual Funds |
2. लोन फैसिलिटी –
यदि आपको कभी भी लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो आप इस डिमैट अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी मदद से आसानी से लोन ले सकते हैं लेकिन आपको लोन तभी मिलेगा यदि आप अपने डिमैट अकाउंट की सिक्योरिटीज को काफी अच्छी तरीके से मेंटेन करते हैं |
3. डॉक्यूमेंट सेफ्टी –
यदि आप कभी भी फिजिकल शेयर खरीदते हैं तो आपको उसमें डाक्यूमेंट्स देने की जरूरत पड़ती है और ऐसे में आप के डाक्यूमेंट्स खोने की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और यदि आप ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको इसमें डॉक्यूमेंट की सेफ्टी मिलेगी क्योंकि आपको डॉक्यूमेंट इस्तमाल नहीं करने पड़ेंगे और इससे आप काफी बड़े लॉस से बच सकते हैं और यदि आप ऑनलाइन शेयर खरीदते हैं तो आपके पास एक परमानेंट रिकॉर्ड भी आ जाता है |
4. टाइम सेवर –
यदि आप 5 paisa demat account से शेयर्स को खरीदते या फिर बेचते हैं तो इसमें आपको काफी ज्यादा फायदा होगा क्योंकि जहां फिजिकल तौर पर शेयर खरीदने में काफी ज्यादा समय जाता था और इसीलिए काफी लोग शेयर्स खरीदने से पीछे रहते थे लेकिन यदि आप ऑनलाइन शेयर्स खरीदते हैं तो आपका इसमें काफी ज्यादा समय बचता है |
5. ट्रेडिंग ऐप –
आप सिर्फ 5paisa ट्रेडिंग एप की मदद से ही आराम से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और इनके ऐप में आपको कई तरह की रिसर्च करने का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप काफी अच्छे शेयर्स की पहचान कर सकते हैं और फिर उसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते है और इसी के साथ आपको इनके ऐप में एडवाइजरी सर्विसेज भी दी जाती है जो आपको कहीं दूसरी जगह नहीं मिलती है और साथ में मार्जिन ट्रेड फैसिलिटी(MTF) भी दी जाती है |
ये भी पढ़े- Upstox review in hindi
5 Paisa Demat Account Charges
5 paisa demat account खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए कोई भी चार्जेस नहीं देने पड़ते हैं आप बिल्कुल फ्री में 5पैसा में अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं।
और इसी के साथ यदि हम इसके एनुअल मेंटेनेंस चार्जेज(AMC) की बात करें तो 5पैसा AMC हर महीने के हिसाब से लेता है यदि आपकी होल्डिंग वैल्यू जीरो है तो आपको कोई भी चार्जेस नहीं देने पड़ेंगे और यदि आपकी वैल्यू ₹50000 से लेकर 2 लाख रुपए तक है तो आपको ₹8 हर महीने के चार्जेज देने पड़ेंगे और यदि आपकी वैल्यू 2 लाख रुपए से ज्यादा है तो आपको ₹25 हर महीने चार्जेस देने होंगे |
5 Paisa Demat Account Brokerage Charges –
यदि आप 5पैसा मैं अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको इसमें 3 तरह के अलग-अलग प्लान्स देखने को मिल जाते हैं और जिस तरह कि आपकी जरूरत है आप उस हिसाब से इनमें से किसी भी प्लान को ले सकते हैं और यदि आप इन्वेस्टमेंट में नहीं है तो आपको इनमें से एक प्लान जरूर लेना चाहिए क्योंकि वह स्पेशल नए लोगों के लिए बनाया गया है जो कम इन्वेस्टमेंट करते हैं और हम एक-एक करके सभी प्लान के ब्रोकरेज चार्जेस के बारे में जानते हैं :-
1.Standard Account –
यदि हम इस प्लान के फिक्स चार्जेस की बात करें तो वह जीरो है और इसकी डिलीवरी पर ₹20/आर्डर के चार्जेज लगते हैं और इसी के साथ यदि हम इंट्राडे ट्रेडिंग की बात करें तो उसमें भी आपको ₹20/आर्डर के चार्जेस देने पड़ते हैं और ऑप्शन ट्रेडिंग में भी ₹20/आर्डरचार्जेज है | और करेंसी, इक्विटी और एमसीएक्स ब्रोकरेज के चार्जेस की बात करें तो वह भी ₹20/आर्डर ही है और यह प्लान उन लोगों के लिए है जो इन्वेस्टमेंट में नए है और ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करते हैं|
2.Power Investor –
यदि आप काफी समय से इन्वेस्टमेंट करते हैं और आपको इन्वेस्टमेंट की काफी अच्छी नॉलेज है तो आप इस प्लान को इस्तेमाल कर सकते हैं और ब्रोकरेज चार्जेस पर काफी अच्छा पैसा बचा सकते हैं क्योंकि यदि हम इस प्लान के फिक्स चार्जेस की बात करें तो वह सिर्फ ₹499 है और इस प्लान के डिलीवरी चार्जेस ₹10/आर्डर हैं और यदि इंट्राडे ट्रेडिंग की बात करें तो उसके चार्जेस भी सिर्फ ₹10/आर्डर है।
और इसी के साथ यदि हम ऑप्शन ट्रेडिंग के चार्जेस की बात कर वह भी 10/आर्डर ही है और करेंसी, इक्विटी और एमसीएक्स ब्रोकरेज के चार्जेस भी सिर्फ ₹10/आर्डर ही है और यदि आप 5paisa के इस प्लान को लेते हैं तो आपको हर आर्डर पर स्टैंडर्ड अकाउंट प्लान के मुताबिक काफी डिस्काउंट मिल जाएगा |
3.Ultra Trader –
5paisa की तरफ से आने वाले यह प्लान इन्वेस्टर उन ट्रेडर्स के लिए है जो काफी लंबे समय से ट्रेडिंग करते हैं और जो काफी ज्यादा अमाउंट में इन्वेस्टमेंट भी करते हैं और यदि आप है पैसा के इस प्लान को लेते हैं तो आपको दूसरे प्लान के मुताबिक ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा और साथ में ही कई फ्री ट्रेड्स भी आप इस प्लान से कर सकते हैं और यदि हम इस प्लान की प्राइस की बात करें तो आपको यह प्लान ₹999 में मिल जाएगा और इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको 100 ट्रेड्स बिल्कुल फ्री में मिल जाती हैं|
और साथ में ही यदि हम डिलीवरी की बात करें तो 5paisa की तरफ से जीरो ब्रोकरेज दिया जाता है और इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर आपको ₹10/आर्डर चार्जेस देने होंगे और साथ में ही ऑप्शन ट्रेडिंग पर भी ₹10/ऑर्डर चार्जेस ही लगते हैं और इनके अलावा करेंसी, इक्विटी और एमसीएक्स ब्रोकरेज के चार्जेस भी बराबर है जो कि ₹10/आर्डर ही है और यदि हम बात करें कि इन तीनों में से 5पैसा का सबसे अच्छा प्लान कौनसा है तो वह ultra trader है क्योंकि इसमें आपको काफी ज्यादा बेनिफिट्स दूसरे प्लान के मुताबिक मिल जाते हैं लेकिन यदि आपको इन्वेस्टमेंट की ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आप इनका स्टैंडर्ड अकाउंट प्लान ही लें क्योंकि नए इन्वेस्टर्स के लिए यह प्लान सबसे अच्छा होता है |
ये भी पढ़े- Zerodha review in hindi
निष्कर्ष –
इस लेख में हमने बताया 5 Paisa demat account features, benefits and charges in hindi. हमें उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी जानकारी मिली होगी और आपकी काफी मदद भी हुई होगी और अब आप आसानी से 5paisa में अपना डिमैट अकाउंट खुलवा लेंगे और उनके द्वारा दिए गए लाभो का फायदा भी उठाएंगे |
और हमने इस आर्टिकल में 5पैसा डिमैट अकाउंट के बारे में सारी जानकारी भी आपको दी है और आपको उसके अकाउंट चार्जेस और ब्रोकरेज चार्जेस भी काफी बारीकी से बताए हैं और यदि आपके मन में कोई और सवाल है तो हमने नीचे कुछ सवालों के जवाब दिए हैं आप उन्हें पढ़ कर अपने सवालों का हल निकाल सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
प्रश्न- 5paisa में डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए कितने चार्जेस लगते हैं?
उत्तर- यदि आप 5पैसा में अपना डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको कोई भी चार्जेस नहीं देने होंगे और आप बिल्कुल फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं|
प्रश्न- 5पैसा का डिमैट अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस(AMC) कितने हैं?
उत्तर- 5पैसा में डिमैट अकाउंट खुलवाने पर आपको हर महीने ₹0 से लेकर ₹25 तक अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस(AMC) देने पड़ सकते है|
प्रश्न- 5paisa डिमैट अकाउंट खुलवाने के क्या फायदे हैं?
उत्तर– यदि आप 5पैसा में डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको फ्री में एडवाइजरी सर्विसेज दी जाएंगे और साथ में आप फ्री में इनके अप्प से रिचार्ज भी कर सकते हैं|