Car loan क्या हैं, ब्याज दर, योग्यता कैसे अप्लाई करे?

Share

what is car loan(कार लोन क्या हैं): आज में इस आर्टिकल में ये सभी टॉपिक बताने बाला हु। जिससे आप जान सके की what is car loan in hindi( कार लोन क्या हैं।).

What is car loan in hindi ( कार लोन क्या हैं )

किसी भी कार यानी नई कार या पुरानी कार को खरीदने के लिए लिया गया लोन को कार लोन कहते हैं। यह लोन सीधे कार बेचने वाले व्यक्ति के खाते में जाता हैं।

what is car loan in hindi

आज के समय में अगर आप थोड़ा अच्छा धन कमा रहे हो तो आपका भी सपना होगा एक अच्छी सी कार ख़रीदी जाए । अगर आपके पास इतनी रक़म नहि की पूरी पेमेंट करके ख़रीदे तो कम से कम आप बैंक से Car Loan लेके ख़रीद सकते हैं।

क्यों की अगर आप बाइक पर या Cab से अभी भी इस ट्रैफ़िक भारी सड़कों पर यात्रा कर रहे हैं तो आपकी यात्रा काफ़ी मेहग़ी होगी और इसमें आपका काफ़ी समय भी बर्बाद होता हैं। और जब आप एक अच्छा धन कमा रहे हैं तो आपको भी अपनी जीवन शैली बदलने का समय आ गया हैं। इसके लिए आपको कर ख़रीदनी ज़रूरी हैं चाहे फिर Car Loan लेके ख़रीदलो इसमें आपकी महीने की एक EMI बन जाएगी जिससे आप आसानी से चुका सकते हो।

तो अब आप समझ गए होने की what is car loan in hindi( कार लोन क्या हैं).

car loan

Types Of Car Loan

आज के समय में बैंक किसी भी व्यक्ति के लिए दो प्रकार के लोन करती हैं।

1-New Car Loan

इस प्रकार के कर लोन में कोई भी आमदनी बाला व्यक्ति किसी नयी कार को ख़रीदने के लिए बैंक से लिया गया लोन। उस लोन को न्यू कार लोन कहते हैं। इस लोन से व्यक्ति केवल नयी कार ही ख़रीद सकता हैं।

2-Pre- Owner Car loan

इस कार लोन को old Car loan भी कहते हैं। इस कार लोन में व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की कार को ख़रीदता हैं जो पहले से चलायी जा चुकी होती हैं। इस प्रकार के कार लोन को Pre-Owner Car loan कहते हैं।

See also  Personal loan review in hindi | पर्सनल लोन कैसे ले।

ये भी पढ़े  – Two-Wheeler loan कैसे मिलेगा।

 

Top Features and Benefits of Car Loan

1-Fast Loan Disbursement- 

अगर आपने तय कर लिया हैं की आपको कर ख़रीदनी हैं तो इसके लिए आप किसी भी बैंक की वेब्सायट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन करने के बाद कुछ मामूली दस्तावेज अपलोड करने होगे जैसे ही आपकी तरफ़ से पूर्ण प्रॉसेस होते ही कुछ बैंक verification करेगा और आपको एक हफ़्ते के अन्दर आपको लोन Disbursement हो जाएगा।इसमें आपको किसी बैंक के चक्कर नहि काटने पड़ेंगे।

2-Flexible Loan Amount- 

आप कोई भी कार ख़रीदना चाहते हो चाहे फिर वो नयी कार हो या पुरानी कार हो। आपको इस कार का 80% -90% तक का Car loan आसानी से प्राप्त हो जाता हैं। और कुछ आप डाउन-पेमेंट करके कार को घर ले जा सकते हैं।

3-Flexible Repayment Tenure-

 वैसे तो Car Loan में बहुत सी आपको नयी सुविधाए मिलेगी जिसमें से एक आपका चूकौति समय। इसमें आपको 1 वर्ष से 7 वर्ष का लम्बा समय मिलता हैं । जिससे की आप आसानी से अपनी Car loan चुका सके।

4-Top-Up Loan- 

अगर आप पहले से कोई Car loan ले रखा हैं और आप चाहते हैं की कुछ धन की ज़रूरत हैं तो आपके पास एक ऑप्शन हैं की आप उस बैंक से टोप-अप लोन ले सकते हैं बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज दिए।और बैंक आपको टोप-अप दे देता हैं।

5-Buy Both New Car and Old Car-

 अगर आप Car loan लेना चाहते हैं तो आप कोई भी कार ख़रीद सकते हैं नयी कार या पुरानी कार । अपने कभी सोचा होगा की आपको पुरानी कार ख़रीदने पर भी बैंक Car loan कर देगा। ये बहुत ही अच्छी खबर हैं।

Eligibility For Car Loan- 

Car loan लेने के लिए आपकी योग्यता होनी चाहिए। सभी बैंक की  योग्यता जाचने के लिए अलग-अलग मानदंड होते हैं अगर आप उन मानदंडो को पूरा करने में सक्षम होते हैं तो आपको Car loan डिस्बर्स हो जाता हैं।

  • व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 69 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  •  न्यूनतम शुद्ध मासिक आय रु. 20,000।
  •  वर्तमान नियोक्ता के साथ कम से कम 1 वर्ष का रोजगार होना चाहिए।
  •  सरकारी प्रतिष्ठान या निजी कंपनी के लिए कार्यरत वेतनभोगी या स्व-नियोजित होना चाहिए।
  • भारत का निवासी होना चाहिए।

कार लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

कार लोन आवेदन करने के लिए मामूली से दस्तावेज की ज़रूरत पड़ती हैं । जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।

पता प्रमाण-आधार कार्ड,वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स और पासपोर्ट,यूटिलिटी बिल।

पहचान प्रमाण-पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स और पासपोर्ट।

आमदनी प्रमाण- 3 महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीने की बैंक स्टेट्मेंट, फ़ॉर्म-16

See also  (2022) Consumer durable loan in hindi.(कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन क्या है)

बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, पिछले दो वर्षों की आय की गणना। इनकम टैक्स रिटर्न – आवेदकों के लिए पिछले दो साल, 26AS, ट्रेस।

Car loan calculator emi-

इस कैल्क्युलेटर की मदद से आप ये पता कर सकते हैं । की आप हर महीने कितनी EMI दे सकते हैं। आप अपने वजट के हिसाब से आप जितना हर महीने पेमेंट कर सकते हैं। उतने EMI आप कैल्क्युलेट कर सकते हैं। और उतना आपको Repayment Tenure मिल जाएगा। Car loan लेने से पहले आप अपनी योग्यता Car loan calculator EMI में ज़रूर जाँचें। 

Car Loan Interest Rate-

आज के समय में कार को खरीदने से पहले कुछ बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जिसमे से एक car loan interest rate भी मायने रखता हैं। क्यों की बाजार में बहुत सी ऐसी कंपनिया ऐसी भी को बहुत ज्यादा दर पर कार लोन देते हैं। वही कुछ कंपनिया ऐसी भी हैं जहा बहुत कम दर पर कार लोन आसानी से मिल जाता हैं।

जिनमे से मैने कुछ बैंको के नाम दिए हैं। car loan rate of interest sbi, hdfc car loan interest rate, bank of baroda car loan interest rate, car loan interest rate canara bank, car loan interest rate axis Bank आदि बैंक बहुत कम व्याज दर पर लोन दे देते हैं।

 

बैंक नाम व्याज दर
इंडियन ओवरसीज बैंक 7.25%
बैंक ऑफ़ बरोदा 7.25%
केनरा बैंक 7.30%
जम्मू एंड कश्मीर बैंक 7.30%
आईसीआईसीआई बैंक 7.50%
HDFC बैंक 7.50%
एक्सिस बैंक 7.45%
SBI Car Loan 7.50%

 

Fees and Charges – Car loan

  • Documentation Charges*- 700तक 
  • Foreclosure charges*-बकाया मूलधन का 6%.
  • Overdue EMI Interest- हर महीने 3% तक।
  • Processing fees*(Non – refundable)-1000 से 10000 तक।
  • Cheque Bounce-500 पर बाउन्स ।

आवेदन करने से पहले

अगर आप Car loan apply करना चाहते हैं। तो आपको आवेदन करने से पहले कुछ बातों का पता करना बहुत ज़रूरी हैं। जिससे आपको बाद में पछतावा नहि होगा।

1-Interest Rate-

किसी भी कार लोन चाहे न्यू कार लोन हो या पुरानी कार लोन हो आपको सभी बैंक के व्याज दर के बारे में पता करना बहुत ज़रूरी हैं। इससे आपको जो सबसे कम होगा । उसी बैंक में आवेदन करे। इससे आपकी महीने की EMI और कार्यकाल पर बहुत फ़र्क़ पड़ता हैं। 

2-Offer and Discount-

हो सके तो आपका जिस बैंक में Saving Account या Current Account हैं तो उसी बैंक में पता करे कि आपको कोई कार लोन पर अतिरिक्त छूट तो नहि मिल रही। Offer और छूट के वारे में पता करना बहुत ज़रूरी हैं क्यों की इससे आपको कार लोन ख़रीदने में 40,000-50,000 तक की छूट मिल सकती हैं।

See also  Dhani loan app review in hindi | धनि ऐप क्या हैं.

3-Credit Score-

आवेदन करने से पहले आपको मालूम होना चाहिए की आपका Cibil Score 700 हो। इससे आपके कार लोन मिलने के 100% मौक़ा मिल जाता हैं। अगर आपको लगता हैं Cibil स्कोर गिरा हुआ हुआ हैं उस दशा में आप कार लोन के लिए आवेदन ना करे। क्यों की जब आप आवेदन करते हैं तो कम्पनी सबसे पहले आपका Cibil स्कोर जाँचती हैं। जब आपका Cibil स्कोर अच्छा होगा तभी आगे प्रॉसेस होगा।

4-Car Condition-

जब आप पुरानी कार ख़रीदने की सोचते हैं तो आपका ये पता करना बहुत ज़रूरी हैं की कितनी पुरानी हैं और कितने रक़म की बेच रहा हैं। दो-चार जगह पता करने के बाद हाई ख़रीदे।

5-Down Payment-

जब आप कोई भी कार ख़रीदने जाते हैं तो कम्पनी आपसे डाउन पेमेंट के बारे में पूछती हैं की कितना कर दोगे। कुछ कम्पनी 100% लोन देने का वादा करती हैं लेकिन कुछ terms & Condition होती हैं। आपको पहले से कुछ बचत करके रखनी होगी। जिससे की आप अपनी डाउन पेमेंट कर सके। आप जितना डाउन पेमेंट करेंगे उतना कम लोन लेंगे। जितना कम लोन लेंगे। उतना आपका व्याज बचेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Can i get 100% Car Loan Amount?

हा, कुछ Lenders वादा करते हैं की बो आपको कार की क़ीमत का 100% लोन देंगे। लेकिन उनकी कुछ terms & Condition होती हैं। अगर बो आप पूरा करते हैं तो आपको 100% कार loan मिलेगा।

How much car loan can I get on 25000 Monthly salary?


जितनी आपकी महीने की सैलरी होगी उसका आप 20times आपको आसानी से कार लोन मिल जाएगा। यानी की 25000 की महीने की कमायी का 5lac तक आपको कार लोन मिल जाएगा।

Can i pay any Foreclosure charge in Car Loan?

Foreclosure charge बैंक से बैंक पर निर्भर करता हैं। लेकिन ज़्यादातर सभी बैंक कार लोन में Foreclosure charge लेते हैं जो की आपकी बकाया राशि का 6% तक हो सकता हैं।

तो पाठको इस आर्टिकल में आप लोगो ने पढ़ा what is car loan in hindi( कार लोन क्या हैं). और car loan interest rate और साथ साथ बहुत सारी जानकारियां।

दोस्तों उम्मीद करता हु आपके सरे सवालों के जबाब मिल गए होंगे। अगर आपको फिर भी लगता हैं कुछ रह गया तो कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताइये।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – कार लोन कैसे मिलता हैं?

उत्तर – कार लोन लेने के लिए आपको अपनी पात्रता जांचनी होनी, उसके लिए आप जॉब या व्यापार होना चाहिए। और सालाना आमदनी 3लाख के ऊपर हो।

प्रश्न – कार लोन कितना मिल सकता हैं?

उत्तर – कार लोन कितना मिल सकता हैं, यह पूर्णता अपनी आमदनी पर निर्भर करती हैं। अगर आपकी आमदनी सालाना 3 लाख हैं तो 6 लाख तक का कार लोन मिल सकता हैं।

प्रश्न – सबसे सस्ता कार लोन कौनसी बैंक देती हैं?

उत्तर – सबसे सस्ता कार लोन पब्लिक क्षेत्र के बैंक देते हैं। जिसमे से एसबीआई कार लोन हुआ और कार लोन बैंक ऑफ बड़ौदा भी हैं।

प्रश्न – कार लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

उत्तर – कार लोन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको निश्चय करना पड़ेगा की आप कार लोन किस बैंक से लेना चाहते हैं। उसके बाद उस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

प्रश्न- कार लोन कितने समय के लिए मिलता हैं?

उत्तर– कार लोन 5 से 7 साल तक के लिये मिल सालता हैं।

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

1 thought on “Car loan क्या हैं, ब्याज दर, योग्यता कैसे अप्लाई करे?”

  1. Dear Sir / Madam. electric bikes cars scooters Such a wonderful article I liked the best, it warmed my heart and I think everyone will enjoy reading this EV too.

    Reply

Leave a Comment