Two wheeler loan features, benefits and charges in hindi.

Share

Two wheeler loan features, benefits and charges in hindi: मेरे दोस्त अगर आप two wheeler loan लेने की सोच रहे हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।
आपने काफ़ी पोस्ट पड़े होगे। जहां आप निश्चय नहि कर पा रहे होगे की कहा से two wheeler loan लिया जाए जो बेस्ट रहेगा। आपको सिर्फ़ 5-10min का समय लगेगा पोस्ट पड़ने में और आपको पता चल जाएगा की कहा से two wheeler loan लेना चाहिए।

 

Two wheeler loan की क्यों ज़रूरत पड़ी।

देखा जाए तो सही मायने में Two Wheeler loan की ज़रूरत वहुत वजह से पड़ सकती हैं।
पहला आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते हैं जिसमें काफ़ी समय की बर्बादी होती हैं। अगर आप काम पर जाते हैं। जिससे आप समय पर नहि पहुँचते।
दूसरा आपके पास पहले से ही Two Wheeler हैं

Two wheeler loan in hindi

 लेकिन हो सकता हैं वो काफ़ी पुरानी हो गयी हो जिसका उपयोग करना काफ़ी परेशान दायक हो। जिसके कारण आप नयी बाइक लेना चाहते हो। जो आपके स्टैंडर्ड को मैच करे।
तीसरा जो बहुत अहम हैं।
आप बाइक राइडिंग की सोच रहे हो।
आज के समय में अगर आपको बाइक चलाना आता हैं तो आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

 

बाइक से पैसे कैसे कमाये

दोस्तों आज के समय में बाइक से पैसे कमाना काफ़ी आसान हैं । अगर आपको ये तरीक़ा मालूम हैं तब।आपको आज २ आसान से तरीक़ा बताता हु।

  1. Bike Riding on Rent
  2. Bike Riding YouTube channel

1-Bike Riding On Rent

Bike Riding On Rent का मतलब यह हैं कि आप अपनी बाइक को Ola और Uber जैसे कम्पनी में रेंट पर लगा कर अपने समय के अनुसार चला सकते हो।
और काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
आज के समय में जब लोगों की कोविड-19 की वजह से बहुत से लोगों की जॉब चली गयी थी। तो लोगों ने न्यू बाइक ख़रीद कर Ola और Uber से काफ़ी अच्छे पैसे कमाए हैं।
इसमें आप खुद के बोस होते हो।
इसमें समय की कोई पाबंदी नहि होती हैं की आपको सुबह ९ से शाम ६ तक चलानी।
इसमें आप जब चलाना चाहो,जितना चलाना चाहो। उतना चला सकते हो और उतने समय का पेमेंट आपको उसी समय मिल जाता हैं।
इसमें एक बेस्ट पार्ट ये हैं की सैलरी का इंतज़ार नहि करना होता।

 

2-Bike Riding YouTube Channel

दूसरा तरीक़ा जिससे आप पैसे कमा सकते हो बो भी बहुत सारा जितना आपने सोचा भी नहि होगा। इसके लिए जो बहुत ज़रूरी चीज़ हैं बो हैं इंट्रेस्ट यानी की रुचि।
आपको एक यूटूब चैनल बनाना होगा। कैसे बनाते हैं अगर नहि पता तो यूटूब पर सर्च करके देख सकते हो मालूम चल जाएगा।
फिर आपको अच्छी सी बाइक लेनी होगी। फिर आपको अच्छी अच्छी जगह घूमने जाना होगा और एक कैमरा हेलमेट पर आता हैं उसे ख़रीदना होगा। जिससे आप जब भी राइडिंग पर जाओगे तो उसका विडीओ बन जाएगा।
जिसे आप YouTube Channel पर अपलोड कर देंगे।
बहुत से लोगों को बाइक राइडिंग के विडीओ देखना अच्छे लगते हैं। यहाँ तक कि मुझे भी पसंद हैं।
जब आप रेगुलर विडीओ अपलोड करेंगे तो आपका यूटूब चैनल ग्रो करेगा । जिससे आपकी रेगुलर कमाई आने लगेगी। और आप उससे Saving भी कर सकेंगे।

See also  (2022)बिज़नेस लोन क्या हैं, और व्यापार ऋण किस बैंक से लेना अच्छा रहेगा?

 

ये भी पढ़े :

 

Features of Two Wheeler Loan in hindi

दोस्तों कोई भी अगर Two Wheeler loan लेता हैं तो उसे कुछ कुछ बिशेषताए मिलती हैं जो मैंने इस पोस्ट में उन सभी के बारे में बताया हैं।

LTV 95% तक मिल जाता हैं।

दोस्तों LTV(Loan To Value) यानी की उस बाइक की क्या क़ीमत हैं जितनी भी क़ीमत होगी उसके 95% तक आपको बाइक लोन मिल जाता हैं।ये ज़्यादातर सभी कम्पनी देती हैं।

लोन तुरंत सैंक्शन हो जाता हैं,मामूली डॉक्युमेंट्स के साथ।

बाइक लोन लेने के लिए कोई भी income proof नहि देना पड़ता हैं।इसमें केवल id प्रूफ़ और Address प्रूफ़ की ज़रूरत होती हैं। इसमें आपका Cibil हैं तो 650+ होना चाहिए अगर नहि हैं तो कोई बात ही नहि। आवेदन करते समय ही आपको लोन सैंक्शन हो जाता हैं।

आकर्षक ब्याज दर।

दोस्तों जब भी आप Two wheeler loan लेने की सोच रहे हो तो में आपको बता देता हु। की इसमें जो व्याज दर हैं बो काफ़ी ज़्यादा होती हैं तुलना की जाए दूसरे Secure लोन से। वैसे तो आप Personal loan ले कर भी बाइक ख़रीद करते हो।
हालाँकि ये भी एक Secure लोन हैं। इस लोन की 9%-22% तक व्याज दर जाती हैं। ये आपके Cibil स्कोर पर निर्भर करता हैं। की आपका कितना हैं। अगर आप चाहते हैं कम व्याज दर में बाइक मिल जाए तो ये पहले से कोई सुनिश्चित नहीं kar सकता।

लचीला ऋण कार्यकाल।

इसमें आपको लोन कार्यकाल 12 महीने से 48महीने तक का मिल जाता हैं।ये आप पर निर्भर करता हैं। की आप कितने समय के लिए लोन चाहिए। अगर आप ज़्यादा समय के लिए नहि चाहते तो आपको EMI की धनराशि ज़्यादा pay करनी होगी।
और EMI पेमेंट अगर आप ज़्यादा नहि कर सकते तो लोन कार्यकाल ज़्यादा select कर सकते हैं।

 

Best Bank for Two Wheeler Loan

दोस्तों इस टॉपिक में मैंने आपको 5 बैंक के बारे में details के साथ बताया हैं की अगर आप two wheeler loan लेना चाहते हैं तो कही और देखना ना पड़े आपको यही पर सारे सवाल के जबाब मिल जाए।
आप सभी बैंक से तुलना करके जो आपको पसंद आए उस बैंक से अपने सपनो की बाइक ले सकते हैं।

1-Idfc First Bank two wheeler loan

आज के समय में यानी की 2021 में देखा जाए तो Idfc First Bank Ltd लोगों की प्रथम प्रायऑरिटी बन गयी हैं।

Features

  • न्यूनतम दस्तावेज के साथ तत्काल मंजूरी।
  • आकर्षक ब्याज दरें
    विभिन्न ऋण राशियों के लिए खंड ब्याज दरें:
    • 1.25 लाख तक – 18.99%
    • 1.25 लाख से 3 लाख – 14.99%
    • 3 लाख और अधिक – 9.99%
  • वाहन की कीमत का 95% तक का ऋण
See also  Top 10 Best personal loan app in india in hindi in 2023.(शीर्ष 10 सबसे अच्छा पर्सनल लोन ऐप कौनसा हैं?)

Eligibility

  • भारतीय निवासी
  • आयु 21 वर्ष से अधिक
  • आयु b/w 18-21 वर्ष तब सह-आवेदक के साथ अनिवार्य।

Documents

  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी जैसे कोई भी वैध पहचान / पते का प्रमाण
  • ऋण एप्लिकेशन फॉर्म

Schedule of Charge

प्रति प्रस्तुति ईएमआई बाउंस शुल्क 400
देर से भुगतान/दंड शुल्क/डिफ़ॉल्ट ब्याज/अतिदेय (प्रति माह) बकाया ईएमआई का 2% प्रति माह या 300 रुपये जो भी अधिक हो
फोरक्लोज़र/पूर्व भुगतान शुल्क* मूलधन बकाया राशि का 5%
प्रक्रमण फीस कुल राशि का 6% तक
प्री ईएमआई 350
सुरक्षा पोस्ट दिनांकित चेक छूट 500
ईएमआई पिकअप/कलेक्शन शुल्क 350
पीडीडी शुल्क 1000 तक
खाते का भौतिक विवरण* 500
डुप्लिकेट अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने का शुल्क* 500


2-HDFC Bank two wheeler loan

दोस्तों देखा जाए तो आज के समय में अधिकतर सभी के पास बाइक हैं। तो कोई इसे upgrade कर रहा हैं तो कोई अपने सपनो को पूरा कर रहा हैं।
इन्ही सब सपनो को पूरा करने में सहयोग कर रहा हैं, HDFC बैंक।

Features

दोपहिया वाहन के ऑन-रोड मूल्य का 95% तक ऋण मूल्य:-
एचडीएफसी बैंक आपके सपनो को पूरा करने के लिए, बाइक के ऑन-रोड मूल्य का 95% तक लोन देता हैं। जिससे आपको financial सहायता मिल जाती हैं। जिससे आप अपने मन पसंद की असंबसि किश्त में पेमेंट कर सकते हैं।

लचीली चुकौती अवधि:-आपको पेमेंट करने के लिए 1-4साल तक का समय मिल जाता हैं। जो की किसी भी व्यक्ति के लिए पर्याप्त हैं।

परेशानी मुक्त दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया

त्वरित प्रसंस्करण और शीघ्र वितरण

Eligibility

दोपहिया ऋण के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्र हैं:

व्यक्ति:

  • वेतनभोगी या स्वरोजगार
  • आयु 21 से 65 वर्ष के बीच
  • 10,000 रुपये की न्यूनतम मासिक आय

गैर-व्यक्तिगत संस्थाएं:

पंजीकृत गैर-व्यक्तिगत संस्थाएं जैसे पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां, लिमिटेड कंपनियां आदि

 

Documents

  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी जैसे कोई भी वैध पहचान / पते का प्रमाण
  • ऋण एप्लिकेशन फॉर्म

Schedule of Charges

रैक ब्याज दर 14.5% to 22%
ऋण प्रसंस्करण शुल्क ऋण राशि का 2.5% तक
दस्तावेज़ीकरण शुल्क ऋण राशि का 3% तक
पीडीडी संग्रह शुल्क 450 तक
ऋण रद्दीकरण शुल्क 0
चेक स्वैपिंग शुल्क 500
चेक बाउंस शुल्क/ईसीएस/एनएसीएच वापसी शुल्क 500

 

3-Axis Bank two wheeler loan

Features

पेमेंट कार्यकाल-48महीने तक।
व्याज दर-10.80%-28.30%
लोन शुरू-Rs.25001

Eligibility

मानदंड… वेतनभोगी…स्व नियोजित
उम्र. 21 से 58 वर्ष …21 से 65वर्ष
न्यूनतम आय..रु. 1.44 लाख प्रति वर्ष..रु. 2.5 लाख प्रति वर्ष
रोज़गार की स्थिति…न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव..व्यवसाय की एक ही पंक्ति में न्यूनतम 1 वर्ष।
बैंक स्टेटमेंट…3 महीने का बैंक स्टेटमेंट…3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

See also  Nira app se loan kaise milega. | Nira app loan jankari in hindi.

Documents

  • आवेदन फार्म
  • प्रोफार्मा चालान
  • प्रत्येक आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • KYC दस्तावेज
  • नवीनतम वेतन पर्ची
  • नवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण
  • आयु प्रमाण(पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस,जन्म प्रमाणपत्र कार्ड) कोई एक

ये भी पढ़े-

Schedule of Charges

व्याज दर 10.80%-28.30%
प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 2.5% तक
दस्तावेज़ीकरण शुल्क रु500
चेक बाउंस/ईएमआई रिटर्न शुल्क रु339/- प्रति अनुरोध
चेक/इंस्ट्रूमेंट स्वैप शुल्क रु.500/- प्रति अनुरोध
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क रु 250/- प्रति अनुरोध
डुप्लीकेट चुकौती अनुसूची जारी करने का शुल्क रु 250/- प्रति अनुरोध
डुप्लीकेट नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट / एनओसी रु50/- प्रति अनुरोध
दंडात्मक ब्याज 2% प्रति माह
आंशिक भुगतान शुल्क आंशिक भुगतान राशि का 5%
फोर क्लोजर शुल्क मूलधन का 5%
क्रेडिट रिपोर्ट जारी करना रु. 50/- प्रति अनुरोध
पीडीडी संग्रह शुल्क रु200/-
ऋण रद्दीकरण/पुन: बुकिंग शुल्क रु. 550/- प्रति केस
ऋण समझौते/दस्तावेजों की फोटोकॉपी के लिए जारी करने का शुल्क रु 250/- प्रति अनुरोध

 

4-ICICI Bank two wheeler loan

प्री-अप्रूव्ड ऑफर के लिए पात्रता

आईसीआईसीआई बैंक टू-व्हीलर लोन केवल कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही दिया जाता है। आपकी पात्रता आपके क्रेडिट इतिहास और पिछले ऋण चुकौती चक्र पर निर्भर करती है। प्री-अप्रूव्ड ऑफर के साथ, आप अपनी पसंद के दोपहिया वाहन के लिए 100% तक फाइनेंस प्राप्त कर सकते हैं और विशेष प्रोसेसिंग शुल्क और ब्याज की अधिमान्य दर पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

Features

  • डिजिटल प्रक्रिया
  • तत्काल स्वीकृति पत्र
  • आसान दस्तावेज़ीकरण
  • कम ब्याज दर

Documents

  • आवेदन पत्र
  • फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • बैंक विवरण
  • हस्ताक्षर सत्यापन
  • आय प्रमाण
  • नवीनतम वेतन पर्ची / फॉर्म 16
  • पिछले 2 वित्तीय वर्षों के आयकर रिटर्न
  • अन्य दस्तावेज, व्यवसाय स्थिरता प्रमाण / स्वामित्व प्रमाण,रोजगार स्थिरता प्रमाण

 

Schedule of Charges

गैर-वापसी योग्य ऋण प्रसंस्करण शुल्क गैर-प्रीमियम/प्रीमियम वाहन-ऋण राशि का 2.5% या अधिकतम ₹ 2500/-
अप्रतिदेय ऋण प्रसंस्करण शुल्क सुपर प्रीमियम वाहन-ऋण राशि का 1% या अधिकतम ₹5000/-
दस्तावेज़ीकरण शुल्क ऋण राशि का 2.25% या अधिकतम 1000/-
सिबिल रिपोर्ट शुल्क ₹50
पंजीकरण प्रमाणपत्र संग्रह शुल्क ₹499
पार्ट प्रीपेमेंट विकल्प ऋण के पार्ट प्रीपेमेंट की अनुमति नहीं है
पूर्ण पूर्व भुगतान शुल्क मूल बकाया पर 5% या ऋण की असमाप्त अवधि के लिए बकाया ब्याज (जो भी कम हो)
ऋण के देर से भुगतान के लिए शुल्क बकाया किस्त पर 2% प्रति माह
स्वैप शुल्क ₹500 प्रति लेनदेन
बाउंस शुल्क ₹400 प्रति लेनदेन
परिशोधन अनुसूची शुल्क ₹ 500 प्रति अनुसूची
खाता शुल्क का विवरण ₹ 200 प्रति विवरण
पूर्व भुगतान विवरण शुल्क ₹ 200 प्रति विवरण
डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी)/अदेय प्रमाणपत्र (एनडीसी) शुल्क डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी)/अदेय प्रमाणपत्र (एनडीसी) शुल्क
एनओसी शुल्क का पुनर्वैधीकरण ₹ 500 प्रति एनओसी
ऋण रद्दीकरण शुल्क ₹ 3,000 प्रति ऋण
शाखाओं में ईएमआई देय राशि के पुनर्भुगतान के लिए नकद लेनदेन शुल्क ₹100

 

5-Indusind Bank two wheeler loan 

इंडसइंड बैंक के Digitalization टू व्हीलर फाइनेंस के साथ अपने सपनों की बाइक को खरीदना अब बहुत आसान हो गया है।

Features

दोस्तों वैसे तो सभी बैंको के अपने-अपने कुछ यूनीक features होते हैं। तो ऐसे ही इंडसइंड बैंक के भी कुछ इस प्रकार हैं।

आकर्षक ब्याज दरें

इंडसइंड बैंक Two wheeler loan के व्याज दर की बात करे तो काफ़ी competitive हैं दूसरे बैंक की तुलना में वाकी ये निर्भर करता हैं आपके cibil हिस्ट्री पर, की अपने पहले से कोई लोन लिया हैं तो किस प्रकार पेमेंट किया हैं।

चुकौती अवधि

इसकी पेमेंट करने की अवधि 12 महीने से 36 महीने हैं। छोटी बाइक्स के लिए हैं जो बड़ी बाइक हैं उनका पेमेंट कार्यकाल 60 महीने तक हैं।जो की देखा जाए तो काफ़ी अच्छा हैं।

ऋण प्रसंस्करण और प्रलेखन

इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को doorstep सुविधा देता हैं डॉक्युमेंट्स पिकप के लिए। और दावा करता हैं की 4 घंटे के अन्दर बिना किसी परेशानी के लोन disbursed कर देते हैं।

ऋण की पेशकश

आपको बाइक की क़ीमत के 95% तक लोन दिया जाता हैं।
लोन Rs.15000 se शुरू और 25lac तक प्रीमीयम बाइक पर दिया जाता हैं। जो आपके सपनो की बाइक को साकार करता हैं।

Eligibility

  • जिन व्यक्तियों का न्यूनतम सकल वेतन रु10,000/माह
  • ऋण आवेदन के समय, आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • स्थिर वर्तमान रोजगार वाले व्यक्ति।

स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए टू व्हीलर लोन पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास कम से कम 3 साल का स्थिर व्यवसाय अनुभव है।
  • ऋण आवेदन के समय आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • पिछले दो वर्षों का आईटीआर / व्यवसाय का प्रमाण।

Documents

कम से कम डॉक्युमेंट्स के साथ ऑनलाइन परिक्रिया जो आपको समय वचत के साथ तुरंत लोन disbursed कर दे।

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आय प्रमाण:

निम्नलिखित में से किसी एक की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी:

  • फॉर्म 16 (या) नवीनतम 3 महीने की वेतन पर्ची (या) नवीनतम आयकर रिटर्न
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण

Schedule of Charges 

 

व्याज दर 11%-28%
ऋण प्रसंस्करण शुल्क (अप्रतिदेय) * ऋण राशि का 5% तक
दस्तावेज़ीकरण शुल्क (अप्रतिदेय ऋण राशि का 5% तक
ऋण रद्दीकरण शुल्क (अप्रतिदेय) * रु. 1500 प्रति केस
विलंबित भुगतानों पर ब्याज*(प्रति वर्ष मासिक चक्रवृद्धि) 36% प्रति वर्ष तक मासिक चक्रवृद्धि
प्रीक्लोजर शुल्क* बकाया मूलधन का 2% – 5%.
डुप्लीकेट एनओसी जारी करने का शुल्क* रु. 500 प्रति वाहन

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न- टू-व्हीलर लोन कहा से मिलेगा?

उत्तर– आप टू-व्हीलर लोन किसी भी बैंक से ले सकते हैं बिना कोई आमदनी दस्तावेज दिये।

 

प्रश्न- टू- व्हीलर लोन कितने राशि तक मिल सकता हैं?

उत्तर- आप टू-व्हीलर लोन ₹50000-₹2लाख तक ले सकते हैं।

5/5 - (10 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment